Sunday, December 19, 2021

विराट कोहली का पंजाबी अवतार, मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर को दिया खास मेसेज December 19, 2021 at 06:06AM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने रविवार को इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए एक खास संदेश जारी किया है। कोहली ने मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गाडिओला की एक शानदार सीजन के लिए तारीफ की है। फुटबॉल के लिए कोहली की दीवानगी किसी से छुपी हुई नहीं है। और रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर मैनचेस्टर सिटी की जर्सी में एक वीडियो भी शेयर किया है। 33 वर्षीय कोहली ने पिछले सीजन में सिटी के प्रदर्शन के लिए तारीफ की है। सिटी ने गाडिओला की सरपरस्ती में चार साल में तीन टाइटल जीते थे। इस सीजन में भी टीम पहले पायदान पर है और उसने 18 में से 14 मुकाबले जीते हैं। कोहली ने कहा, 'हाय पेप, उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। पिछला सीजन शानदार था और आप इस बार भी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। आपके मैच और एनर्जी को मैं काफी पसंद कर रहा हूं। चीयर्स...।' इसके बाद विराट कोहली ने पंजाबी में गाडिओला की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पेप बोहत वदिया चल रेहा है कम। तू कम खिंचया ए मैनचेस्टर सिटी च, रुकणा नहीं हुण, ठीक हे... एस वारी वी टाइटल लैके जाणा हे।' यानी- 'पेप बहुत बढ़िया काम चल रहा है। तुम मैनचेस्टर सिटी में बढ़िया काम कर रहे हो। रुकना नहीं है अब। ठीक है। इस बार भी टाइटल लेकर जाना है।' टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। कोहली शनिवार को टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए उतरे थे। 26 दिसंबर को भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच खेलना है। कोहली मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बैटिंग टिप्स भी ले रहे थे।

अंडर-19 WC के लिए टीम इंडिया का ऐलान:यश ढुल होंगे टीम के कप्तान, 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला December 19, 2021 at 03:08AM

वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूके श्रीकांत:फाइनल में सिंगापुर के किन यू लो ने हराया, सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने December 19, 2021 at 04:45AM

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: हारकर भी श्रीकांत ने रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीता December 19, 2021 at 04:40AM

हुएलवा (स्पेन) भारतीय शटलर (Kidambi Srikanth) ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) में इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ऐसा करने वाले वह पहले पुरुष भारतीय शटलर बने। खिताबी मुकाबले में उनकी भिड़ंत सिंगापुर के लोह किन येव (Loh Kean Yew) से हुई, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लोह ने 21-15 और 22-20 से मैच अपने नाम किया। पहला गेम: सिंगापुर के शटलर ने मारा मैदानपूर्व वर्ल्ड नंबर वन भारतीय शटलर ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 9-7 की लीड बना ली। हालांकि, सिंगापुर के शटलर ने वापसी की पूरी कोशिश की और मुकाबला 11-11 से बराबरी पर ला दिया। यहां से दोनों के बीच एक-एक पॉइंट के लिए संघर्ष देखने को मिला। 12-12, 13-13 तक बड़ी-बड़ी रैली और ढेर सारे स्मैश लगे। हालांकि, यहां से किन येव ने जो बढ़त बनाई तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने पहले 16-13 और फिर 20-15 से बढ़त बनाते हुए 21-15 से गेम अपने नाम किया। यह गेम 16 मिनट तक चला। दूसरे गेम का रोमांच, लड़कर हारे श्रीकांत दोनों ही शटलरों के बीच दूसरे गेम में जबर्दस्त भिड़ंत देखने को मिली। एक वक्त स्कोर 4-4 से बराबरी पर था, लेकिन श्रीकांत ने दो पॉइंट लेकर 6-4 से बढ़त बना ली। हालांकि, लोह ने वापसी करते हुए पहले 9-9 से स्कोर बराबर किया और फिर 12-9 की बढ़त बना ली। किदाम्बी ने लय में वापसी करते हुए 49 शॉट की रैली हुई, जिसे उन्होंने धांसू स्मैश लगाते हुए अपने नाम किया। इसके बाद 18-16 की बढ़त ली, लेकिन इसे बनाए नहीं रख सके। दोनों के बीच 20-20 पर यानी गेम पॉइंट जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन लोह इस गेम को 22-20 से जीतने में कामयाब रहे। इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियन बन गए। मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय28 वर्षीय श्रीकांत इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे। इससे पहले भारत को पुरुषों के सिंगल्स वर्ग में 3 मेडल मिले थे। साल 1983 में प्रकाश पादुकोण और 2019 में बी साई प्रणीत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था, जबकि लक्ष्य सेन को इस वर्ष ब्रॉन्ज मेडल मिला। ओवरऑल की बात करें तो पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में पांच पदक (गोल्ड मेडल सहित) जीते हैं जबकि साइना नेहवाल के नाम दो पदक हैं। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने भी 2011 में कांस्य पदक जीता था। किदाम्बी श्रीकांत बनाम लोह किन येयू : हेड टू हेड रिकॉर्डकिदाम्बी श्रीकांत और लोह किन येयू () इससे पहले एक बार आमने सामने हुए हैं। उस मैच में श्रीकांत ने बाजी मारी थी। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रीकांत का सामना सेमीफाइनल में येयू से हुआ था। तब भारतीय शटलर ने 21-17, 21-14 से जीत दर्ज की थी। ऐसा है किदाम्बी का रिकॉर्डकिदाम्बी श्रीकांत की इस समय वर्ल्ड में रैंकिंग 14वीं हैं। उन्होंने करियर में अभी तक 398 मैच खेले हैं जिनमें 256 में उन्हें जीत मिली है। इस दौरान उन्होंने 142 मैच गंवाए हें। साल 2021 में भारतीय शटलर श्रीकांत ने कुल 35 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 18 में जीत नसीब हुई है वहीं 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लोह किन येव का रिकॉर्ड दूसरी ओर वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज लोह किन येव ने करियर में कुल 212 मैच खेले और 138 जीते। किन को 74 मैचें में हार मिली है। साल 2021 की बात करें तो सिंगापुर के शटलर ने 25 में से 18 मैच जीते हैं वहीं 7 गंवाए हैं। टूर्नामेंट में किदाम्बी श्रीकांत रोड टू फाइनलकिदाम्बी श्रीकांत ने अपने पहले मैच में पाब्लो एबियन को 21-12, 21-16 से मात दी, जबकि दूसरे मैच में उनका सामना ली शी फेंग से था। इस मुकाबले को भारतीय शटलर ने 15-21, 21-18, 21-17 से जीता। प्री-क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना लू गुआंग से था, जिसे उन्होंने 21-10, 21-15 से जीता। क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत ने मार्क कैलो को 21-8, 21-7 से हराया, जबकि सेमीफाइनल में अपने ही देश के लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिल्ली के यश धुल करेंगे कप्तानी December 19, 2021 at 03:31AM

मुंबई भारत की जूनियर सिलेक्शन कमिटी ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नमेंट 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 के बीच वेस्टइंडीज के चार देशों में खेला जाएगा। इस टूर्नमेंट में इस बार 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नमेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम इस टूर्नमेंट में सबसे कामयाब टीम है। उसने चार बार का खिताब जीता है। भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में ट्रोफी जीती है। 2016 और 2020 में उपविजेता रही थी। टूर्नमेंट में भारत का पहला मैच 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। यह मैच गयाना में होगा। इसके बाद 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम उतरेगी। 22 जनवरी को भारत का तीसरा मुकाबला यूगांडा के खिलाफ है। ये दोनों मुकाबले ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में होंगे। ये तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेलेंगे। इस फॉर्मेट में चारों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर लीग में पहुंचेगी वहीं बाकी टीमें 23 दिन प्लेट कॉम्पीटिशिन में रहेंगी। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में हैं। हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर) , राजनगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, ऋषित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स

एशेज डे-नाइट टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के पंजे में फंसा इंग्लैंड, कोई करिश्मा ही बचा सकता है हार December 19, 2021 at 02:01AM

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जबर्दस्त पकड़ बना ली है। उसने एडिलेड में जारी डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन बनाने के साथ ही 468 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने दिन का खेल खत्म होने तक 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं, जबकि स्कोरबोर्ड पर 82 रन दर्ज हैं। बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया अब भी 386 रन आगे है, जबकि उसे जीत के लिए 6 विकेट चाहिए। जूझ रही इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद फिर फ्लाप हो गए। वह जाय रिचर्डसन के पहले ही ओवर में खाता खोले बिना विकेटकीपर को कैच दे बैठे। रोरी बर्न्स (34) और डेविड मलान (20) ने 44 रन की साझेदारी निभा ली थी। पर मलान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और तेज गेंदबाज माइकल नेसेर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। कप्तान से एक बार मलान का कैच भी छूट गया था। बर्न्स भले ही पगबाधा फैसले को बदलवाने में सफल रहे लेकिन वह भी रिचर्डसन की गेंद पर स्मिथ को कैच देकर आउट हो गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी नौ विकेट पर 230 पर घोषित कर एडलेड में दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 468 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य दिया। पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड 51-51 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। कैमरून ग्रीन ने नाबाद 33 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शाम के सत्र में तेजी से रन जुटाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए इतिहास रचना होगा क्योंकि वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट जीतने का कारनामा किया था। एडिलेड में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है जिसने 1901-02 में छह विकेट पर 315 रन बनाकर इंग्लैंड को हराया था। इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रविवार को तीन विकेट जल्दी चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डिनर तक अपनी कुल बढ़त 350 रन के पार पहुंचा दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 45 रन से की। टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ और रात्रि प्रहरी माइकल नेसेर के विकेट जल्दी गंवाए जिसके बाद पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में टीम का स्कोर चार विकेट पर 134 रन तक पहुंचाकर कुल बढ़त 371 रन की कर दी। इंग्लैंड के कप्तान दिन का खेल शुरू होने से पहले वार्म अप के दौरान चोटिल हो गए। रूट के पेट में गेंद लगी जिसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। रूट को हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं लगी है और वह बाद में क्षेत्ररक्षण के लिए भी उतरे। कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स की मौजूदगी में इंग्लैंड ने जल्दी सफलताएं हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने तीन गेंद के भीतर नेसेर और हैरिस के विकेट गंवाए। नेसेर (03) को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर ने हैरिस (23) का शानदार कैच लपका। बटलर ने ब्रॉड की अगली गेंद पर स्मिथ (06) का कैच टपका दिया। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्मिथ हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और ओली रोबिनसन की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 55 रन हो गया। डिनर के बाद हेड और लाबुशेन अर्धशतक जमाने के तुरंत बाद बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। रूट (27 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ऑफ स्पिन से एलेक्स कैरी (06) और मिशेल स्टार्क (19) को आउट किया। जाय रिचर्डसन (08) के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी घोषित करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए है।

देखें वीडियो: BBL में सैम बिलिंग्स ने लगाए छक्के, स्टैंड में दर्शकों कैच देखकर हैरान रह जाएंगे आप December 19, 2021 at 02:18AM

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों क्रिकेट का जबर्दस्त सीजन चल रहा है। एक ओर क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता की एशेज सीरीज खेली जा रही है तो दूसरी ओर टी20 का धमाका हो रहा है। दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग में शामिल भी दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रही है। रविवार को इसमें सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में दर्शकों ने ऐसे कमाल के कैच पकड़े कि जिन्हें देखकर आप तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। क्या हुआ था सैम बिलिंग्स जबर्दस्त रंग में थे। सिडनी थंडर के इस बल्लेबाज ने ब्रिसबेन हीट के खिलाप चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शॉट लगाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कमाल की हाफ-सेंचुरी लगाई। 27 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के और इतने ही चौके भी लगाए। उन्होंने कुल 64 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से थंडर ने गाबा (ब्रिसबेन) में हुए इस मुकाबले में 7 विकेट पर 196 का स्कोर बनाया। बिलिंग्स के शॉट फील्डर्स की पहुंच से तो बाहर थे लेकिन दर्शकों को इसने बिजी रखा। उनके दो शॉट्स को स्टैंड्स में फैंस ने लपका। इन कैचों को पकड़ने के बाद वे अपने प्रयासों पर काफी खुश नजर आ रहे थे। पहला शॉट बिलिंग्स ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स बेजली की गेंद पर लगाया था। उनकी फुलटॉस गेंद को उन्होंने मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर मारा था। यह शॉट दर्शक के पास गया जिसने गेंद को कैच करने में कोई गलती नहीं की। बिलिंग्स ने इसके बाद मिस्ट्री स्पिनर अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान की गेंद पर छक्का लगाया। पारी के 15वें ओवर में उन्होंने आगे बढ़कर गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से बाउंड्री पार भेजा। इस बार एक लड़की ने गेंद को पकड़ा। बीबीएल के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इन कैच के वीडियो पोस्ट किए हैं।

ACT 2021: भारत के सूरवीरों ने की जापान पर गोल की बौछार, 6-0 से रौंदा, हरमनप्रीत ने दागे दो गोल December 19, 2021 at 01:12AM

ढाकाभारतीय टीम ने रविवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2021 में अपने आखिरी लीग मैच में जापान को 6-0 से हरा दिया। तोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम ने मनदीप सिंह की कप्तानी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। उसने जापान को हर विभाग में डॉमिनेट किया। खासकर गोलकीपर सूरज करकेरा ने बड़ी ही मुस्तैदी से कई मौके बचाए और जापान को एक भी गोल दागने में कामयाब नहीं होने दिया। पाकिस्तान के खिलाफ दो गोल दागने वाले हरमनप्रीत सिंह ने यहां भी स्टिक से करिश्मा करते हुए दो गोल लगाए। दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुमित और शमशेर के नाम एक-एक गोल रहा। इस तरह भारतीय टीम ने टॉप पर रहते हुए लीग चरण खत्म किया। भारत और जापान के बीच आखिरी भिड़ंत तोक्यो ओलिंपिक में हुई थी, जहां टीम इंडिया ने 5-3 से जीत दर्ज की थी। 10वें मिनट में हरमनप्रीत ने दागा पहला गोल टीम इंडिया ने पहले हाफ में जबरदस्त शुरुआत की। उसने आक्रामक हॉकी खेलते हुए 10 मिनट में 3 पेनल्टी कॉर्नर के मौके बनाए, हालांकि उसे एक में ही गोल में बदला जा सका। 10वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने जबर्दस्त हिट लगाते हुए गेंद जाल में उलझा दिया। इसके साथ ही भारत ने जापान पर 1-0 की बढ़त ले ली। इस क्वॉर्टर में जापान के प्लेयर्स को भी मौके मिले थे, लेकिन वे भारतीय डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे। फिर हुई यूं गोल की बौछार टूर्नामेंट अभी तक नहीं हारने वाले भारत के लिए दूसरा गोल दिलप्रीत सिंह ने दागा। 23वें मिनट में उन्होंने अपने साथी से मिले पास पर अपनी बाईं ओर खूबसूरत हिट लगाया। गेंद विपक्षी टीम के गोलकीपर को छकाते हुए पोस्ट में समा गई। इसके साथ ही इंडियन टीम जश्न में डूब गई। भारत की बढ़त अब दोगुनी हो चूकी थी। जरमनप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में भारत की ओर से तीसरा गोल लगाया। यह फील्ड गोल रहा। इसके बाद सुमित ने 46वें, हरमनप्रीत ने 53वें और शमशेर ने 54वें मिनट में एक के बाद एक 3 गोल दागते हुए स्कोर 6-0 कर दिया। इस तरह आखिरी क्वॉर्टर में भारत ने 3 गोल दागे। बांग्लादेश और पाकिस्तान को दी थी मात उल्लेखनीय है कि ओलिंपिक के ऐतिहासिक अभियान के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम को शुरुआती मैच में कोरिया ने 2-2 से बराबरी पर रोका था। टीम ने इसके बाद हालांकि शानदार वापसी की और मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंदने के बाद शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराया।

देखें वीडियो: छींकते-छींकते कुर्सी से गिरने लगे थे डेविड वॉर्नर, कप्तान और कोच नहीं रोक पाए अपनी हंसी December 19, 2021 at 01:29AM

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि वह दोनों टेस्ट मैचों में शतक से चूके हैं लेकिन उनकी पारियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका अदा की है। वॉर्नर ने अपने बल्ले से तो दर्शकों का मनोरंजन कर ही रहे हैं इसके साथ ही दर्शकों को हल्के-फुल्के अंदाज में भी दिल बहला रहे हैं। एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वॉर्नर पविलियन में बैठकर कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ बात कर रहे थे। खबर है कि वॉर्नर की पसलियों में थोड़ी सी सूजन है। वह अचानक छींकते हैं, इस वजह से वह पीछे की ओर झुकते हैं। इस चक्कर में वह अपनी कुर्सी से गिरने वाले हो जाते हैं। स्मिथ को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ है। वह हैरान रह गए। इसके बाद स्मिथ और उनके साथ बैठे मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अपनी हंसी रोक नहीं पाए। वहीं डेविड वॉर्नर को छींकने से छाती में जो दर्द हुआ उससे निपटने के लिए वह थोड़ा दूर चले गए। वॉर्नर ने एशेज के दोनों टेस्ट मैचों में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों मैचों में वह 90s में आउट हुए। गाबा में उन्होंने 94 रन की पारी खेली थी वहीं एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच में उन्होंने 95 रन बनाए।

ओली रॉबिन्सन ने संभाला फिरकी का जिम्मा:VIDEO में देखें, तेज गेंदबाजी छोड़ मैदान पर ऑफ स्पिन करते नजर आए रॉबिन्सन December 19, 2021 at 02:07AM

Ashes Test: शर्मनाक हार की ओर इंग्लैंड, पोंटिंग ने जो रूट को दिया 'ज्ञान' December 18, 2021 at 11:36PM

एडिलेडऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के कप्तान से प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को देखने के लिए कहा है, ताकि क्रीज पर वह लंबा समय तक टिक कर खेल सके। दुनिया के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक, रूट ने अब तक दो एशेज टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है, लेकिन टीम को मजबूत स्थिति देने से पहले ही आउट हो गए हैं। शनिवार को एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, रूट और डेविड मलान पहली पारी में क्रमश: 62 और 80 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर रहे थे, लेकिन कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और जल्दी ही टीम ऑलआउट हो गई। गाबा में शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान रूट ने 89 रन पर ग्रीन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा कैच आउट होने से पहले इंग्लैंड की स्थिति मजबूत करते हुए मैच में वापसी करवा दी थी। पोंटिंग ने बताया कि तकनीकी रूप से रूट अच्छा खेल रहे थे, लेकिन वह जिस गेंद पर आउट हुए उस पर रूट सही से शॉट नहीं खेल सकें। रविवार को एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट ने पोंटिंग के हवाले से कहा, ‘यह एक मानसिक रूप से की गई गलती है, क्योंकि पिछले दो बार वह जैसे आउट हुए उसमें कोई तकनीकी कमी नहीं थी, लेकिन यह देखना चाहिए कि वह जिस गेंद पर आउट हुए हैं, उसे सही तरीके से नहीं खेल सकें।' पोंटिंग, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मैदान पर लगभग दो दिन फिल्डिंग करने के बाद बल्लेबाजी करने आने से भी रूट पर प्रभाव पड़ा।

हॉकी में टीम इंडिया की जीत की हैट्रिक:एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को 6-0 से हराया, फिर चला हरमनप्रीत सिंह का जादू December 19, 2021 at 01:19AM

हॉकी इंडिया ने विदेशी खातों में भेजा पैसा, CIC ने मांगा जवाब December 18, 2021 at 10:19PM

नई दिल्ली () ने को निर्देश दिया है कि वह खुलासा करे कि विदेशी खातों में पैसा स्थानांतरित करने और उसके खातों से नकद निकासी करने का उद्देश्य क्या है। क्योंकि महासंघ ने व्यावसायिक गोपनीयता के आधार पर इस सूचना को छिपाया था। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने 20 बिंदू की सूचना का अधिकार (आरटीआई) याचिका अक्टूबर 2019 में दायर करके हॉकी इंडिया के संचालन की विस्तृत जानकारी मांगी थी जिसमें बैंक खातों में हस्ताक्षर करने वालों और उनका पद, विदेशी खातों में किया गया स्थानांतरण और उसके खातों से नकद निकासी और उसका उद्देश्य भी शामिल है। हॉकी इंडिया ने इस आधार पर इन बिंदुओं पर सूचना देने से इनकार कर दिया था कि की धारा आठ (एक) (डी) (व्यावसायिक गोपनीयता) के तहत इस बारे में जानकारी का खुलसा करने से छूट है। अग्रवाल इसके बाद हॉकी इंडिया के जवाब को चुनौती देते हुए सीआईसी की शरण में गए थे जो आरटीआई कानून के तहत फैसला करने वाली शीर्ष संस्था है। अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों का पद और बैंक खातों का नाम मांगा था और यहां गोपनीयता का सवाल लागू नहीं होगा। अग्रवाल ने कहा कि दूसरे देशों में पैसे के स्थानांतरण से संबंधित सूचना का खुलासा हॉकी इंडिया को आरटीआई कानून की धारा आठ (2) (जनहित में) करना चाहिए क्योंकि कोई भी पैसा जो दूसरे देशों में स्थानांतरित हो रहा है वह जनहित में है। हॉकी इंडिया के खातों से नकद निकासी से संदर्भ में अग्रवाल ने कहा कि नोटबंदी के बाद अधिकांश लेन-देन डिजिटल आधार पर किए गए लेकिन इसके बावजूद उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि हॉकी इंडिया ने नकद निकासी दी। सूचना आयुक्त अमिता पांडोव ने कहा, 'इसलिए वह प्रमाणित सूचना जानना चाहते है और आयोग से आग्रह किया कि वह पूर्ण सूचना मुहैया कराने का निर्देश दे।' अपने आदेश में अमिता ने हॉकी इंडिया को निर्देश दिया कि वे बैंक खातों पर हस्ताक्षर करने वालों के पद की जानकारी दे। उन्होंने साथ ही महासंघ को निर्देश दिया कि वे विदेशों में बैंक खातों में पैसा स्थानांतरित करने और हॉकी इंडिया द्वारा नकद निकासी का उद्देश्य बताए।

एडिलेड टेस्ट पर कोरोना का साया, मैच कवर कर रहे 2 मीडियाकर्मी हुए कोविड-19 पॉजिटिव December 18, 2021 at 10:44PM

एडीलेड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS v ENG 2nd Test) के बीच दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट को कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। ‘एबीसी.नेट.एयू’ के अनुसार, ‘एडीलेड ओवल में दूसरा एशेज टेस्ट कवर कर रही मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि वायरस के लिए नियमित परीक्षण के दौरान एक प्रसारण कर्मचारी का नतीजा पॉजिटिव आया है।' बाद में रविवार दोपहर दूसरा पुष्ट कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आया जो मीडियाकर्मियों के बीच था। स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा, ‘हमें बताया गया है कि छठे दिन के नियमित परीक्षण के दौरान विदेशी मीडिया के दूसरे सदस्य का कोविड नतीजा पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति वेस्टर्न स्टैंड में मीडिया सेंटर में काम कर रहा था। वह और उसके करीबी संपर्क में आए लोग आज स्टेडियम में नहीं आए।' ‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड’ टीम को कहा गया है कि वह मैदान से तब तक प्रसारण नहीं कर सकते जब तक कि उन्हें दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती लेकिन वे दूरस्थ स्थल से आज के खेल का प्रसारण जारी रखेंगे। एबीसी ग्रैंडस्टैंड के एंड्रयू मूर ने कहा, 'यात्रा इंतजामों के तहत आज सुबह मेरा परीक्षण हुआ और जब हम होटल के कमरे में वापस लौटे तो हमें कहा गया कि जहां हो वहीं रहो... तब तक एडीलेड ओवल नहीं जाएं जब तक कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और एडीलेड ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती।' वेबसाइट के अनुसार मूर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ब्रिटिश मीडिया का सदस्य पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एडीलेड रेस्टोरेंट में डिनर के दौरान कोविड संक्रमित के करीबी संपर्क में आने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए जो कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद सबसे बड़ी संख्या है।