Friday, December 13, 2019

शर्टलेस क्रिस गेल ने किया हॉट डांस, विडियो वायरल December 13, 2019 at 09:37PM

नई दिल्लीबिंदास क्रिकेटरों की अगर लिस्ट बनाई जाए तो अपने हरफनमौला अंदाज की वजह से टॉप पर रहेंगे। फील्ड हो या फील्ड से बाहर उनका अंदाज हमेशा निराला होता है। अब इस वायरल विडियो को ही देख लिया जाए। 40 वर्ष के क्रिस गेल किसी प्रफेशनल डांसर की तरह तरह गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने डांस का यह विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। विडियो में गेल शर्ट खोलकर डांस कर रहे हैं। डांस का स्टेप लेते वक्त उनका सिक्स पैक एब्स भी दिखाई दे रहा है। उनके न्यू यॉर्क ट्रिप का यह विडियो पर फैन्स के खूब कॉमेंट आ रहे हैं। जहां कुछ फैन्स ने उन्हें 'मूनवॉकर' माइकल जैक्सन बताया तो कुछ ने गिल को सेक्सी कहा है। बता दें कि यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले गेल फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और आराम फरमा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा टीम के भारत दौरे से ठीक पहले खुद का नाम संभावितों में से वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था- वेस्ट इंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिए बुलाया है लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा। वे (चयनकर्ता) चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं लेकिन इस साल मैं विश्राम लेने जा रहा हूं। गेल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि एमएसएल में इस सीजन स्टार्स और गेल दोनों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम अपने सभी छह मैच हार गई। आखिरी मैच में गेल ने 54 रन जरूर बनाए थे लेकिन इससे पहले की पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 47 रन ही निकले थे।

फुटबॉलर ओजिल बोले- चीन में मस्जिदें गिराई जा रहीं, मौलवी मारे जा रहे; दुनियाभर के मुस्लिम चुप December 13, 2019 at 09:29PM

खेल डेस्क. फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मेसुत ओजिल (31) ने चीन में प्रताड़ित हो रहे उइगर मुस्लिमों का समर्थन किया है। ओजिल ने शुक्रवार को कहा कि चीन में मस्जिदें गिराई जा रही हैं। वहां मौलवियों को मारा जा रहा, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इन सबके बावजूद दुनियाभर के मुसलमान और मुस्लिम देश खामोश क्यों हैं?

तुर्की मूल के ओसित 2010 वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मन फुटबॉल टीम के सदस्य रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद गोल्डल बॉल के लिए चयनित खिलाड़ियों में वे टॉप-10 में शामिल थे। वहीं, आर्सेनल क्लब ने कहा, ‘‘ओजिल ने जो भी कुछ पोस्ट किया, वह उनका व्यक्तिगत मत है।’’

किसी मुस्लिम की आवाज सुनाई नहीं देती: ओजिल

ओजिल ने ट्वीट किया, ‘‘कुरान जलाई जा रही है। मस्जिदें बंद की जा रहीं या तोड़ी जा रहीं। मुस्लिम स्कूलों (मदरसों) पर प्रतिबंध लगा दिया गया। एक-एक करके मुस्लिम धर्मगुरुओं (मौलवियों) को मारा जा रहा। भाईयों को मजबूरन शिविरों में भेजा जा रहा। दुनियाभर के मुस्लिम चुप हैं। उनकी आवाज कहीं नहीं सुनाई दे रही है।’’

तुर्की उइगर मुस्लिमों का घर माना जाता है

फुटबॉलर ने यह पोस्ट ब्लू बैकग्राउंड पर लिखी। इस पर एक अर्धचंद्र और सितारा भी लगायाहै। यह एक तरह का फ्लैग है, जिसे उइगर अलगाववादी इस्तेमाल करते हैं। मध्य एशिया से पलायन कर तुर्क पहुंचने वाले लोगों से ही तुर्की देश बना। यह लोग तुर्की भाषा बोलते हैं। यह देश उइगर मुस्लिमों का भी घर माना जाता है। तुर्की लगातार चीन से उइगर मुस्लिमों की समस्या के बारे में लगातार बात करता आ रहा है।

ओजिल पिछले साल तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन के साथ फोटो खिंचवाने के बाद चर्चाओं में आए थे। जर्मनी ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल भी उठाए थे। इसके बाद ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय टीम छोड़ दी थी।

शिनजियांग प्रांत में करीब 10 लाख उइगर मुस्लिम कैद
चीन सरकार ने शिनजियांग प्रांत में करीब 10 लाख उइगर मुस्लिमों शिविरों में कैद कर रखा है। इनसे संबंधित एक सरकारी रिपोर्ट पिछले ही महीने लीक हुई थी। इसको दुनिया के 17 मीडिया संस्थानों ने छापा था। इसके मुताबिक, उइगर मुस्लिम कैम्प से भाग न सकें, इसलिए उन्हें दो ताले वाले दरवाजों में रखा जाता है। उन पर 24 घंटे नजर रखी जाती है। टॉयलेट में भी उन पर सैनिकों की नजर होती है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि हाल ही में लीक हुए दस्तावेज से यह सामने आया कि चीनी अफसर शिनजियांग में मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों को दबाया जाता है। पोम्पियो ने चीनी सरकार से हिरासत में रखे गए सभी नागरिकों को जल्द रिहा करने और उनके खिलाफ क्रूरता तत्काल बंद करने की अपील की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मेसुत ओजिल (बाएं) ने चीन में प्रताड़ित हो रहे उइगर मुस्लिमों का समर्थन किया है।

चोटिल भुवनेश्वर वनडे टीम से बाहर, शार्दुल ठाकुर को मौका मिला December 13, 2019 at 07:43PM

खेल डेस्क. चोट के चलते तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। इससे पहले शिखर धवन भी चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाना है।

भुवनेश्वर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे। इस सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में 11 दिसंबर को खेला गया था। उस मैच के दौरान भुवनेश्वर ने ग्रोइन इंजुरी की शिकायत की थी। अल्ट्रासाउंड के बाद पता चला कि उन्हें हार्निया की समस्या है। वहीं, धवन को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

चोट से वापसी के बाद लय में नहीं दिखे भुवनेश्वर

इसी साल हुए वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी भुवी को मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वापसी की थी। उसके बाद से भुवी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए। चोट से वापसी के बाद भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली। उन्होंने इस सीरीज के पहले दो टी-20 में एक भी विकेट नहीं लिया, जबकि तीसरे मैच में 4ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए।


भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर (दाएं) को मौका मिला।

धोनी खेलेंगे वर्ल्ड कप? CSK के साथी ने दिया जवाब December 13, 2019 at 07:20PM

शिलारेज सहारॉय, चेन्नैपूर्व भारतीय कप्तान एमएस की भविष्य को लेकर तमाम अटकलें लगाई जाती रही हैं। वह पिछली बार इस साल हुए वनडे विश्व कप में खेले थे, क्या वह टी 20 विश्व कप में खेलेंगे? इस मामले को लेकर उनके चेन्नै सुपर किंग्स के साथी और दिग्गज कैरेबियाई ऑलराउंडर का मानना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि पूर्व इंडियन कैप्टन धोनी अगले वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, 'धोनी ने कभी संन्यास नहीं लिया, इसलिए मुझे लगता है कि वह विश्व टी 20 में शामिल होंगे। एमएस ने कभी भी क्रिकेट के बाहर की चीजों को प्रभावित नहीं होने दिया और उन्होंने हमें यही सिखाया है और कहा कि हम कभी भी घबराएं नहीं और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। बता दें कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेदों के कारण खेल को अलविदा कहने वाले हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया। पढ़ें- पोलार्ड जानते हैं कैसे करना है टीम को प्रोत्साहित मौजूदा वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- अपने खिलाड़ियों को कैसे प्रोत्साहित करना है, यह पालोर्ड अच्छे से जानते हैं। उन्होंने और लेंडल सिमंस ने युवओं को अच्छी क्रिकेट खेलने की आजादी दी है। यही आजादी युवाओं को बिना डरे क्रिकेट खेलने और आगे बढ़ने में मदद करेगी। हमारे पास अच्छे बैट्समैन और बोलर हैं, बस जरूरत है अच्छे मार्गदर्शक की। इसलिए किया कमबैक ब्रावो ने अपने इंटरनैशनल कमबैक पर कहा कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की सत्ता में बदलाव के कारण उन्होंने मन बदला है। पूर्व टीम मैनेजर रिकी स्केरिट अब डेव कैमरन की जगह बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं। ब्रावो ने कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रय क्रिकेट में वापसी की घोषणा करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैने यह फैसला प्रशासनिक स्तर पर बोर्ड में हुए बदलाव के बाद लिया है। मैं कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और सकारात्मक बदलावों ने मेरे फैसले को मजबूत किया।’ ब्रावो ने वेस्ट इंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी20 खेले। वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिये आईपीएल खेलते हैं। इसके अलावा पीएसएल, बिग बैश लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग, कनाडा लीग और अबुधाबी टी10 लीग भी खेले।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो संन्यास तोड़कर लौटे, सिर्फ टी-20 खेलेंगे December 13, 2019 at 06:22PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने संन्यास वापस लेने का फैसला किया है। शुक्रवार को ब्रावो ने अपनी वापसी का ऐलान करते हुए खुद को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध बताया। हालांकि ब्रावो सिर्फ टी-20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, वनडे और टेस्ट में नहीं। ब्रावो ने कहा- ‘‘मैं टी-20 से संन्यास का फैसला वापस ले रहा हूं। वर्ल्ड टी-20 में चयन के लिए मैं उपलब्ध रहूंगा और अगर मुझे टीम में चुना जाता है तो मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेलूंगा।’’

36 साल के ब्रावो ने अक्टूबर-2018 में तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 2016 में खेला था। ब्रावो ने कहा- 'बोर्ड का नया मैनेजमेंट खिलाड़ियों की बात समझ रहा है। ये बड़ा फर्क है। इसी वजह से मैं वापस आने का फैसला कर सका। मैंने कोच, कप्तान और बोर्ड अध्यक्ष से इस बारे में बात की है।' ब्रावो ने विंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने कहा- ‘‘मैं टी-20 से संन्यास का फैसला वापस ले रहा हूं।

पंजाब के पास सबसे ज्यादा 42.70 करोड़ रुपए, 4 टीमें 10 से ज्यादा खिलाड़ी खरीद सकेंगी December 13, 2019 at 06:18PM

खेल डेस्क. आईपीएलके 13वें सीजनलिए कोलकाता में 19 दिसंबर को नीलामी होगी। 332 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है। इसी सूची से73 खिलाड़ी चुने जाएंगे। पंजाब का सैलरी पर्स सबसे ज्यादा है। उसके पास नीलामी के लिए 42.70 करोड़ रुपए हैं, जबकि यह टीम खिलाड़ियों को खरीदने में अब तक 42.30 करोड़ खर्च कर चुकी है। इस सीजन के लिए टीमों ने 35 विदेशी समेत 127 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।

मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा राशि खर्च करने के मामले में पहले स्थान पर है। उसने अब तक 71.95 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस मामले में 70.40 करोड़ रुपए के साथ चेन्नई दूसरे नंबर पर है।हैदराबाद (68 करोड़) के साथ तीसरे नंबर पर है। नीलामी में इस टीम के पास 17 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए होंगे।

वहीं कोलकाता के पास 35.65 करोड़ रुपए, राजस्थान 28.90 करोड़ रु, बेंगलुरु27.90 करोड़ रु, चेन्नई 14.60 करोड़ रु, दिल्ली 27.85 करोड़ रु,हैदराबाद 17 करोड़ रुऔर मुंबई 13.05 करोड़ रुखर्च करेगी।

बेंगलुरु के पास 12 स्लॉट खाली
नीलामी के दौरान 4 टीमें ऐसी हैं, जो 10-10 खिलाड़ी खरीद सकती हैं। सबसे ज्यादा 12 खाली स्लॉट बेंगलुरु के पास हैं। इसमें 6 विदेशी शामिल हैं। इसके बाद दिल्लीमें 11 खिलाड़ियों की जगह खाली है। वह 5 विदेशियों को टीम में शामिल कर सकती है। कोलकाता (11), राजस्थान (11),पंजाब (9), हैदराबाद और मुंबई फ्रेंचाइजी में 7-7 स्लॉट खाली हैं।

फ्रेंचाइजी खाली स्लॉट विदेशी खिलाड़ी
बेंगलुरु 12 6
दिल्ली 11 5
कोलकाता 11 4
पंजाब 9 4
मुंबई 7 2
हैदराबाद 7 2
चेन्नई 5 2


हैदराबाद ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले छोड़ा

हैदराबाद ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले छोड़ा जबकि बेंगलुरु ने सबसे ज्यादा 12 को रिलीज किया है।वैसे तो इस बार कई नामी खिलाड़ियों को टीमों ने बाहर का रास्ता दिखाया है। मगर, सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नाम रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, क्रिस लिन और शिमरॉन हेटमायर हैं।

2019 में उथप्पा केकेआर के लिए 12 मैच खेले थे। मगर वो एक ही बार पचास का आंकड़ापार कर पाए। उनका स्ट्राइक रेट भी पिछले 5 सालों में सबसे कम 115.10 था। इसके चलते ही इस सीजन में केकेआर ने उन्हें रिलीज किया। पिछले सीजन में उन्हें (उथप्पा) को 6.4 करोड़ रु. देकर कोलकाता (केकेआर) ने अपने साथ रखा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, IPL 2020 Auction Kings XI Punjab: IPL Auction Kings Xi Punjab Players Latest News Updates On Kings XI Punjab Indian Premier League 2020 Players

क्यों बदला संन्यास का फैसला? ड्वेन ब्रावो ने खोले राज December 13, 2019 at 06:03PM

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेदों के कारण खेल को अलविदा कहने वाले हरफनमौला ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया। ब्रावो ने कहा कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की सत्ता में बदलाव के कारण उन्होंने मन बदला है। पूर्व टीम मैनेजर रिकी स्केरिट अब डेव कैमरन की जगह बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं। ब्रावो ने एक बयान में कहा, ‘आज मैं अंतरराष्ट्रय क्रिकेट में वापसी की घोषणा करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैने यह फैसला प्रशासनिक स्तर पर बोर्ड में हुए बदलाव के बाद लिया है। मैं कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और सकारात्मक बदलावों ने मेरे फैसले को मजबूत किया।’ ब्रावो का कैमरन के साथ झगड़ा हुआ था जिन पर उसने कैरियर तबाह करने का आरोप लगाया था। यह 2014 में हुआ था जब ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्ट इंडीज टीम बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में छोड़कर चली गई थी। ब्रावो ने वेस्ट इंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी20 खेले। वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिये आईपीएल खेलते हैं। इसके अलावा पीएसएल, बिग बैश लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग, कनाडा लीग और अबुधाबी टी10 लीग भी खेले।

चोटिल भुवनेश्वर की जगह यह धुरंधर टीम में शामिल December 13, 2019 at 05:17PM

नई दिल्ली भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज को चोट की वजह से वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज को टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी शनिवार को सुबह विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, 'भुवनेश्वर कुमार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 इंटरनैशनल मैच, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, के दौरान कमर में दाईं ओर दर्द की शिकायत थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच में पाया कि खिलाड़ी के हर्निया के लक्षण फिर से उभर आए हैं। चोटिल भुवी की जगह शार्दुल वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं।' शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। भुवनेश्वर की चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफी टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 36-36 रन लुटाए जबकि तीसरे टी20 में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए। 3 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीमविराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

देखें: सोशल मीडिया पर छाया स्मिथ का सुपर कैच December 13, 2019 at 04:45PM

पर्थपेसर मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा। स्मिथ ने स्टार्क की गेंद पर स्लिप में अपनी दाईं तरफ हवा में लहराते हुए कप्तान (34) का कैच लिया, जो रॉस टेलर (66*) के साथ मिलकर न्यू जीलैंड को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे। इसके बाद कीवी टीम लड़खड़ा गई और उसने इस पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (143) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए और इस तरह से वह अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन आगे है। न्यूजीलैंड की उम्मीदें अब टेलर पर टिकी हैं जिन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्मिथ ने विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन का बेहद दर्शनीय कैच लपका। दरअसल, गेंद केन के बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरे और तीसरे स्लीप के बीच से निकल रही थी कि तभी स्मिथ ने हवा में छलांग लगते हुए एक हाथ से कैच लपक किया। यह शानदार कैच टर्निंग पॉइंट रहा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया। दूसरी ओर, स्मिथ के इस कैच से विलियमसन भी हैरान दिखे। आउट होने के कुछ देर बात त वह मैदान पर ही खड़े रहे। हालांकि करिश्माई कैच ने तय कर दिया था कि उन्हें मैदान से वापस जाना ही पड़ेगा। क्रिकेट फैन्स के बीच इस कैच का विडियो वायरल हो रहा है। एक फैन ने लिखा- यूं ही नहीं महान हैं स्मिथ... शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर। ये खूबियां बहुत कम एक खिलाड़ी में होती है। दूसरी ओर एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या कोई पक्षी है? या कोई प्लेन? नहीं यह हैं, जिन्होंने करिश्माई कैच लपका है।

AUS vs NZ: स्टार्क का दम, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा मजबूत December 13, 2019 at 04:30AM

पर्थ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान न्यू जीलैंड के शीर्ष बल्लेबाजों को पविलियन में बैठा मेहमान टीम को मजबूत कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 416 रनों के जवाब में न्यू जीलैंड ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खो दिए और सिर्फ 109 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ही किवी टीम की तरफ से विकेट पर पैर जमा सके। टेलर 86 गेंदों पर 66 रन बनाकर टिके हुए हैं। उनके साथ बीजे वाटलिंग हैं लेकिन आठ गेंद खेलने के बाद भी वह खाता नहीं खोल पाए हैं। टेलर के अलावा किवी टीम का अगर कोई बल्लेबाज अभी तक दहाई के आंकड़े में पहुंच सका है तो वह हैं कप्तान केन विलियम्सन जिन्होंने 70 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी स्टार्क ने तोड़ा। स्टार्क ने विलियम्सन को स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। देखें स्कोरकार्ड- इससे पहले स्टार्क किवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को भी पविलियन भेज चुके थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज जीत रावल को जोश हेजलवुड ने खाता नहीं खोलने दिया। दोनों बल्लेबाज एक के कुल स्कोर पर आउट हुए थे। विलियम्सन के बाद हेनरी निकलोस को भी स्टार्क ने 97 के कुल स्कोर पर अपना शिकार बनाया। निकोलस सात रन बना सके। निकोलस के जाने के बाद अगली ही गेंद पर स्टार्क ने नील वेग्नर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 284 रनों के साथ की। मार्नस लाबुशाने अपने खाते में 33 रनों का इजाफा कर वेग्नर का शिकार हो गए। उन्होंने 240 गेंदों का सामना कर 18 चौके और एक छक्के की मदद से 143 रन बनाए। उनके बाद ट्रेविस हेड को टिम साउदी ने पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस ने 56 रन बनाने के लिए 97 गेंदें खेलीं। कप्तान टिम पेन 39, पैट कमिंस 20, स्टार्क 30 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे। न्यू जीलैंड के लिए साउदी और वेग्नर ने चार-चार विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और रावल के हिस्से एक-एक सफलता आई।

ODI सीरीज से पहले भारत को झटका, यह खिलाड़ी बाहर December 13, 2019 at 05:00AM

चेन्नै भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज को टीम में जगह मिल सकती है। भुवनेश्वर बुधवार को समाप्त हुई टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘भुवनेश्वर सीरीज से बाहर हो गए है और शार्दुल टीम में उनकी जगह लेंगे।’ शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। भुवनेश्वर की चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफी टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 36-36 रन लुटाए जबकि तीसरे टी20 में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए।

आत्मविश्वास बढ़ने से दुबे बेहतर खिलाड़ी बनेंगे दुबे: अरुण December 13, 2019 at 03:15AM

चेन्नै भारतीय टीम गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अच्छे हरफनमौला बनने के गुण हैं क्योंकि प्रत्येक मैच के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है। दुबे ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 30 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान बड़े शॉट खेलकर सुर्खियां बटोरी। उन्होंने इस पारी में चार छक्के लगाए। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। अरुण ने कहा, ‘वह (दुबे) अच्छा खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि हर मैच के साथ उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। अगर आप उसकी गेंदबाजी भी देखेंगे तो उसने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई (तीसरे टी20आई) में अपना पहला ओवर डालने के बाद जिस तरह वापसी थी वह शानदार था। महंगे ओवर के बाद भी विराट (कोहली) ने उस पर भरोसा दिखाया ताकि वह अच्छा स्पैल डाल सके।’ वेस्ट इंडीज के खिलाफ यहां रविवार को खेले जाने वाले वनडे सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है वह हमारे लिए शानदार प्रतिभा है। जैसे जैसे उसका आत्मविश्वस बढ़ेगा वह अच्छा हरफनमौला बनेगा।’ भारतीय गेंदबाजी कोच ने इस मौके पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी तारीफ करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनके पास सब कुछ है। उन्होंने कहा, ‘दीपक ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया। वह ऐसे खिलाड़ी है जो गेंद को दोनों ओर स्विंग कर सकते हैं। वह काफी कौशल वाले गेंदबाज है जो धीमी बाउंसर और यार्कर फेंक सकते है। इतनी प्रतिभा के साथ उनके पास वो सब कुछ है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होने के लिए चाहिए।’ विश्व कप के बाद से कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल एक साथ टीम में नहीं दिखे है। अरुण ने कहा, ‘हम एक आदर्श संयोजन को बनाने की कोशिश कर रहे है जो टीम को पूर्ण संतुलन प्रदान करें। हमारे पास को हरफनमौला की तरह इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। इससे हमें काफी मदद मिलेगी।’ वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन में से जो दो मैच हम जीते है उसमें गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। वेस्ट इंडीज की टीम काफी प्रतिस्पर्धी है लेकिन जब उनके बल्लेबाज आक्रामक रुख अख्तियार करते हैं तब आपके पास भी विकेट लेने का मौका होता है।’

इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर किए गए रूट December 13, 2019 at 04:36AM

लंदनइंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो को टी-20 से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जिस टी-20 टीम का ऐलान किया, उसमें रूट का नाम नहीं है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी परखना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रूट हालांकि टी-20 विश्व कप के लिए रणनीति का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है जबकि टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को दोनों टीमों में जगह मिली है। इंग्लैंड ने पैट ब्राउन, मैथ्यू पर्किंसन, साकिब महमूद और टॉम बेनटन को पहली बार टीम में मौका दिया है। वनडे टीम से जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड को आराम दिया गया है, लेकिन टी-20 टीम में इन तीनों को रखा गया है। वनडे टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स। टी-20 टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।

सिंधु ने बिंग जियाओ को हराकर अभियान का अंत किया December 13, 2019 at 02:35AM

ग्वांग्जू खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी ने ग्रुप ए के अपने तीसरे और अंतिम मैच में चीन की ही बिंग जियाओ पर सांत्वना जीत दर्ज करके वर्ष के आखिरी टूर्नमेंट बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया। पिछले साल की चैंपियन सिंधु अपने पहले दोनों मैच गंवाने के कारण खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो गईं थीं। बिंग जियाओ के खिलाफ भी पहले गेम में वह 9-18 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की ओर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज करके ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से सिंधू ने इस चीनी खिलाड़ी के खिलाफ लगातार चार हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। अब उनका एक दूसरे के खिलाफ रेकॉर्ड 6-9 है। भारतीय खिलाड़ी शुरू में लय हासिल नहीं कर पाईं और ने पहले गेम में शुरू में 7-3 और ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। सिंधु ने ब्रेक के बाद भी गलतियां कीं जिससे चीनी खिलाड़ी 18-9 से आगे हो गईं। सिंधु ने हालांकि बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया और लगातार नौ अंक बनाकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। बिंगजियाओ ने इसके बाद एक अंक हासिल किया लेकिन सिंधु ने फिर लगातार तीन अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया। सिंधु ने दूसरे गेम में लय बरकरार रखी और वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थीं। बिंग जियाओ ने इसके बाद कुछ गलतियां कीं जिससे सिंधु ने अपनी बढ़त 15-10 कर दी। चीनी खिलाड़ी ने बाद में 16-18 से अंतर कम किया लेकिन सिंधु ने जल्द ही तीन मैच पॉइंट हासिल कर लिए। बिंगजियाओ इनमें से दो मैच पॉइंट ही बचा पायी। सिंधु अब प्रीमियर बैडमिंटन लीग में खेलेंगी।

IPL: नीलामी के शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ी, उथ्प्पा भारतीयों में सबसे टॉप ब्रैकेट में December 13, 2019 at 02:56AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 8 फ्रैंचाइजी टीमें 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी करेंगी। 997 रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में से 337 क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फाइनल लिस्ट 8 फ्रैंचाइजी टीमों द्वारा अपनी पसंद के खिलाड़ी देने के बाद तैयार की गई है। आईपीएल-2020 के लिए यह एक छोटी नीलामी होगी। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कई बड़े नामों पर बोली लगाई जाएगी। सबसे बड़े बेस प्राइस (2 करोड़) में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल के अलावा साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज इस सूची में शामिल हैं। 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस की सूची में रॉबिन उथप्पा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। तीन भारतीय खिलाड़ी 1 करोड़ और 9 खिलाड़ी 50 लाख रुपये के बेस प्राइस की सूची में शामिल हैं। टॉप 4 ब्रैकेट में भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (1.5 करोड़) कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार रॉबिन उथप्पा को रिलीज कर दिया। दो बार की चैपियन टीम ने इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जिसमें उथप्पा भी शामिल थे। बीता सीजन इस भारतीय बल्लेबाज के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। 12 पारियों में उन्होंने 115 के करीब के स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए। पीयूष चावला (1 करोड़ रुपये) पीयूष चावला उन चार गेंदबाजों में शामिल हैं जिनके नाम आईपीएल में 150 विकेट हैं। केकेआर ने इस सीजन में इस लेग स्पिनर को भी रिलीज कर दिया। उनके अनुभव के चलते कई टीमें चावला को अपना हिस्सा बनाना चाहेंगी। यूसुफ पठान (1 करोड़ रुपये) पठान बीते सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर पठान को खरीदने में टीमें कितनी दिलचस्पी दिखाती हैं यह देखना रोचक होगा। जयदेव उनादकत (1 करोड़ रुपये) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत की फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में रही है। उन्होंने खुद को 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस की कीमत में रजिस्टर किया है। हालांकि बीते दो सीजन में सौराष्ट्र के इस गेंदबाज पर अप्रत्याशित बोली लगी है लेकिन अगले सीजन में क्या होता है यह काफी रोचक होने वाला है। 50 लाख रुपये के ब्रैकेट में कौन से खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी 50 लाख रुपये के ब्रैकेट में हैं। पुजारा को बीते साल की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था वहीं विहारी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे जिसे फ्रैंचाइजी टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और बरिंदर सरन, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिनी। बल्लेबाज मनोज तिवारी और सौरभ तिवारी व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा भी इस ब्रैकेट में हैं।

कोहली के खिलाफ नोटबुक सेलिब्रेशन करने वाले विलियम्स 50 लाख की बेस प्राइस में, सैल्यूट करने वाले कॉटरेल भी शामिल December 13, 2019 at 01:41AM

खेल डेस्क. ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, डैरन सैमी के बाद आईपीएल के 13वें सीजन में वेस्टइंडीज के नए खिलाड़ी अलहदा अंदाज में जश्न मनाते नजर आ सकते हैं। इनमें नोटबुक सेलिब्रेशन करने वाले केसरिक विलियम्स के साथ ही सैल्यूट मारने वाले शेल्डन कॉटरेल शामिल हैं। नीलामी में इन दोनों का बेस प्राइस 50 लाख है।

हैदराबाद टी-20 में 94 रन की पारी खेलने के दौरानभारतीय कप्तान विराट कोहली ने विलियम्स के नोटबुक सेलिब्रेशन की कॉपी की थी। वाकया भारतीय पारी के 16वें ओवर में हुआ था। जबभारतीय कप्तान ने विलियम्स की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का लगाया था। हालांकि अलगे मैच में विलियम्स ने उन्हें आउट कर बदला उन्हें मुंह बंद रखने का इशारा किया था।मैदान पर अनूठे अंदाज में जश्व मनाने वाले गेंदबाजों में चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर भी हैं। वह मैदान में काफी दूर भाग कर विकेट लेने का जश्न मनाते हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर जैसे गेंदबाज भी जुड़ सकते हैं। नीलामी में इनका बेस प्राइस भी 50 लाख है।

केसरिक विलियम्स
आईपीएल नीलामी में वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज पर सबकी नजर रहेगी। उन्होंने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में सिर्फ तीन विकेट लिए। उसमें से भी एक भारतीय कप्तान कोहली का है। उन्होंने अपनी पेस और सटीक लाइन लेंथ से सबको प्रभावित किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली से मैदान पर उनकी नोंकझोंक ने भी सुर्खियां बटोरी। विकेट लेने के बाद उनके नोटबुक सेलिब्रेशन स्टाइल को कोहली ने भी कॉपी किया। जो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा है। टेस्ट खेलने वाले देशों के कम से कम 20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में विलियम्स के पास चौथा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (12.7) है।

शेल्डन कॉटरेल
शेल्डन कॉटरेल अपने सैल्यूट स्टाइल सेलिब्रेशन के चलते अच्छे एंटरटेनर साबित हो सकते हैं। वेस्टइंडीज का यह गेंदबाज पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल हो रहा है। भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने विकेट तो 3 लिए। लेकिन पहले और दूसरे मैच में उनका औसत 7 रन प्रति ओवर के भीतर रहा। जो इस फॉर्मेट में अच्छा माना जाता है। वह सफेद गेंद से अच्छी स्विंग गेंदबाजी करते हैं। उनकी स्लो बाउंसर और ऑफ कटर बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है। कॉटरेल ने अब तक खेले 26 वनडे में 34 विकेट तो 22 टी-20 में 30 विकेट लिए हैं।

खैरी पियरे
2018 की कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल के हीरो खैरी पियरे भी इस बार नीलामी में शामिल हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3 विकेट लिए। लेकिन पावरप्ले में रन रोकने की उनकी काबिलियत ने सबको प्रभावित किया। हालांकि आईपीएल में विदेशी फिरकी गेंदबाजों को डिमांड नहीं रहती। लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में वह जिस ट्रिनबागो नाइड राइडर्स की टीम से खेलते हैं। उसी टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और स्पिन कोच कार्ल क्रो आईपीएल में केकेआर से जुड़े हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स का टीम मैनेजमेंट उन्हें लेने में दिलचस्पी दिखा सकता है।

हेडन वॉल्श जूनियर
2019 की कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 9 मैचों में 22 विकेट लेकर लेग स्पिनर हेडन वॉल्श सबकी नजर में आए। खासतौर पर उनकी गुगली ने सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। ऐसे में आईपीएल नीलामी में वॉल्श फ्रेंचाइजियों के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वह असरदार रहे। पहले टी-20 में उन्होंने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेल्डन कॉटरेल विकेट लेने के बाद सैल्यूट मारते हुए। (फाइल फोटो)

मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुका था: मैक्सवेल December 13, 2019 at 01:20AM

मेलबर्न मानसिक थकान को मिटाने के लिए ब्रेक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन बिग बैश लीग से क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। इसी साल अक्टूबर में श्रीलंका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में से मानसिक थकान के कारण नाम वापस लेने वाले मैक्सवेल ने गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स के सीजन से पहले लगाए जा रहे शिविर में हिस्सा लिया। मैक्सवेल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘जब मैंने फैसला किया कि मैं छुट्टी लूंगा तब मैं काफी थक चुका था। सबसे बड़ा कारण यह था कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थक चुका था। मैं आठ महीने से लगातार खेल रहा था। इन सभी ने मुझे परेशान कर दिया था। ब्रेक के शुरुआती सप्ताह में आप भावनाओं की कई बयारों में बहते हो, वो पहला सप्ताह बेहद मुश्किल होता है।’ इससे पहले भी मैक्सवेल ने श्ज़फील्ड शील्ड में विक्टोरिया के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में , क्रिकेट विक्टोरिया और स्टार्स का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे खेल से बाहर रहने की अनुमति दी और मुझे सही स्थिति में लौटने के लिए समय दिया।’ मैक्सवेल ने कहा कि वह उनकी महिला मित्र थी जिसने सबसे पहले उनमें बदलाव महसूस किया। उन्होंने कहा, ‘असल में वह मेरी महिला मित्र थी जिसने मुझे किसी से सलाह लेने के लिए कहा। सबसे पहले उसे मेरे अंदर बदलाव का अहसास हुआ और मैं उसका आभार व्यक्त करता हूं। शुरुआती बातचीत के बाद ही मुझे लगा कि जैसे मेरे कंधों से भारी बोझ उतर गया।’

ब्रावो का संन्यास से यू-टर्न, टी20 टीम के लिए खुद को उपलब्ध बताया; बोले- आगे भी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट खेलता रहूंगा December 13, 2019 at 01:33AM

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेते हुए खुद को टी20I टीम के लिए उपलब्ध बताया है। करीब सालभर पहले अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ हुए विवाद के चलते उन्होंने खेल से रिटायरमेंट ले लिया था। शुक्रवार (13 दिसंबर) को वापसी की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि बोर्ड में उच्च स्तर पर हुए कुछ सकारात्मक परिवर्तनों के बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदला है। ब्रावो ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुएवापसी की है।इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि वे आईपीएल जैसे टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते रहेंगे।

अपनी वापसी को लेकर जारी किए बयान में ब्रावो ने कहा, 'मैं विंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपनी वापसी की घोषणा करता हूं। मैं दुनियाभर के अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों को बताना चाहता हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहा हूं। इसमें कोई राज की बात नहीं है कि मेरा ये फैसला बोर्ड में प्रशासनिक स्तर पर हुए बदलावों से प्रेरित है। कुछ वक्त पहले से ही मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के बारे में सोच रहा था और मेरा फैसला वहां हुए सकारात्मक परिवर्तनों की वजह से ही संभव हुआ है।'

कोच और कप्तान की तारीफ की

वापसी की घोषणा के मौके पर कोच और कप्तान की तारीफ करते हुए ब्रावो ने कहा, 'टीम के वर्तमान कोच फिल सिमंस और कप्तान कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में वापसी करने और कुछ बेहद खास करने का मौका पाने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे भरोसा है कि मैं भी सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बन सकता हूं।' आगे उन्होंने कहा, 'हमारे पास जितनी शक्तिशाली टीम है, उससे हम निश्चित रूप से WI T20I क्रिकेट टीम का पुनर्निमाण कर सकते हैं और हमारी रैंकिंग को सुधार सकते हैं। अगर टी20 टीम के लिए मेरा चयन होता है तो मैं पूरी तरह विंडीज टी20 टीम के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा। लगातार समर्थन करने के लिए मेरे सभी फैंस और समर्थकों को मेरी ओर से धन्यवाद।'

बोर्ड अध्यक्ष पर लगाया था करियर बर्बाद करने का आरोप

साल 2014 में क्रिकेट बोर्ड के साथ हुए भुगतान विवाद के बाद ब्रावो की कप्तानी वाली वेस्ट इंडीज की टीम भारत दौरा अधूरा छोड़कर वापस चली गई थी। इसके बाद संबंधों में आई कड़वाहट के बाद ब्रावो ने तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए खेल से संन्यास ले लिया था। हालांकि मार्च 2019 में रिकी स्केरिट के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद तथा कोच और कप्तान के बदलने के बाद ब्रावो ने अपना फैसला बदल लिया।

आगे भी खेलते रहेंगे टी20 क्रिकेट लीग

ब्रावो का कहना है कि वे आगे भी टी20 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे। वे फिलहाल IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में चेन्नई सुपर किंग्स, PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) में लाहौर कलंदर्स, BBL (बिग बैश लीग) में मेलबोर्न रेन्गदेज, CPL (कैरेबियाई प्रीमियर लीग) में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और कनाडा में होने वाली लीग में विनिपेग हॉक्स टीम से खेलते हैं। हाल ही में उन्होंने अबूधाबी टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स की टीम की ओर से खेला था।

तीन साल से नहीं खेला अंतरराष्ट्रीय मैच

ब्रावो ने पिछले साल रिटायरमेंट की घोषणा की थी, लेकिन सितंबर 2016 के बाद से ही उन्होंने अपने देश की ओर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। उन्होंने टीम के लिए आखिरी मैच सितंबर 2016 में टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। ब्रावो ने अपने इंटरनेशनल करियर में विंडीज की टीम के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 6310 रन बनाए हैं और 337 विकेट भी लिए हैं।इनमें से 1142 रन उन्होंने टी20 फॉर्मेट में बनाए हैं, साथ ही इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 42 विकेट भी लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो। (फाइल फोटो)

वेस्ट इंडीज के 3 खिलाड़ियों पर रहेगी ऑक्शन में नजर, ये सभी भारत दौरे की टीम में शामिल हैं December 13, 2019 at 12:58AM

खेल डेस्क. आईपीएल ऑक्शन 2020 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यह ऑक्शन ऐसे वक्त हो रहे हैं जबकि वेस्ट इंडीज की टीम भारत दौरे पर है। टी20 सीरीज में उन्हें 2-1 से हार भले ही मिली हो लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस फॉर्मेट में उनके पास जबरदस्त प्लेयर मौजूद हैं। दुनियाभर में होने वाली क्रिकेट लीग में विंडीज के खिलाड़ी खेलते हैं। क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय फैन्स दीवाने हैं। बहरहाल, 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में विंडीज के तीन चेहरों पर फ्रेंचाइजीस की नजर रहेगी। उनके हुनर को अच्छी कीमत मिलने की संभावना है। आइए इन पर नजर डालते हैं।

शेल्डन कॉट्रेल
कॉट्रेल लेफ्ट आर्म पेसर हैं। विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का उनका तरीका सबसे जुदा है। इसके पहले क्रिकेट के मैदान पर यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया। विकेट हासिल करने के बाद वो तने हुए सीने के साथ तीन कदम चलते हैं, रुकते हैं और सैल्यूट करते हैं। इसके बाद दोनों बांहें खोल देते हैं। शेल्डन डिफेंस फोर्सेस हैं और यह अंदाज वहीं से आया। उनके पास बेहतरीन यॉर्कर है। दूसरे टी20 में कोहली उनका शिकार बने थे। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेंट बोल्ट को रिलीज किया। वो कगिसो रबाडा के साथी के तौर पर इस गेंदबाज पर दांव खेल सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने लेफ्ट आर्म पेसर डेविड विली को रिलीज किया है। लिहाजा, उसके लिए भी शेल्डन बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। वो 21 टी20 में 29 विकेट ले चुके हैं।

एविन लुईस
लेफ्ट हैंडर और ओपनिंग बैट्समैन हैं। पिछले सीजन में वो मुंबई इंडियंस से खेले और उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा। 3 मैचों में उन्होंने महज 48 रन बनाए। लेकिन, भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार बैटिंग की। लुईस पॉवरप्ले के दौरान तो बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं। इस दौरान वो सर्कल के बाहर लंबे शॉट खेल सकते हैं। इसके अलावा वो कमाल के फील्डर हैं जो वक्त आने पर टीम के लिए विकेटकीपिंग ग्लव्स भी पहन सकते हैं।##

ब्रेंडन किंग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ब्रेंडन किंग नया चेहरा हैं। वो इसी साल कैरिबियन प्रीमियर लीग से चर्चा में आए। यहां उन्होंने 12 मैच में 55.11 के औसत से कुल 496 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 148.94 रहा। लुईस की तरह किंग भी ओपनर हैं लेकिन वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को रिलीज किया है। ब्रेंडन उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी वो मुफीद साबित हो सकते हैं। केकेआर ने क्रिस लिन को रिलीज कर दिया है।##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इंग्लैंड के नॉटिंघम में बच्चों के साथ अपने चिर परिचित अंदाज में सैल्यूट करते शेल्डन कॉट्रेल।

रणजी ट्रोफी: फॉलोऑन के बाद भी जीत, पहली टीम झारखंड December 13, 2019 at 01:13AM

अगरतला गुरुवार को झारखंड की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। के 85 साल के इतिहास में वह पहली टीम बन गई जिसने फॉलोऑन मिलने के बाद जीत हासिल की। त्रिपुरा की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए, जवाब में झारखंड की टीम 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। आपको यहां बता दें कि चार दिनों के मैच में पहली पारी में 150 रनों की बढ़त से फॉलो-ऑन होता है। ग्रुप सी के इस मुकाबले में त्रिपुरा के कप्तान मिलिंद कुमार ने झारखंड को दोबारा बल्लेबाजी करने को कहा। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हो गया। मैच अब भी त्रिपुरा के पक्ष में था जब झारखंड के बल्लेबाज इशांक जग्गी और सौरभ तिवारी क्रीज पर टिके हुए थे। आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी और झारखंड को पारी की हार से बचने के लिए अब भी 15 रनों की जरूरत थी। हालांकि जग्गी ने टीम मैनेजर पीएन सिंह के साथ दूसरी पारी के लंच के दौरान उम्मीद भरी बात की। क्रिकइंफो के मुताबिक, सिंह ने जग्गी से पूछा, 'ईडन गार्डन्स का रिपीट हो जाए?' जग्गी हालांकि इस बात को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने जवाब दिया, 'कभी कभी हो सकता है, बार बार नहीं।' यह बात ईडन गार्डंस के उस मशहूर टेस्ट मैच के बारे में कही गई थी जब 2001 में भारतीय टीम ने फॉलोऑन मिलने के बाद सौरभ गांगुली की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से हराया था। हालांकि जग्गी को शुरुआत में इस बात पर यकीन नहीं हुआ था लेकिन मैदान पर उनके प्रदर्शन ने उम्मीद जरूर जगाई। जग्गी 207 गेंदों पर 107 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने तिवारी के साथ 190 गेंदों पर 122 रनों की साझेदारी की। झारखंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 418 रन बनाकर घोषित कर दी। अब त्रिपुरा के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य था और एक दिन से भी कम का वक्त बचा था। दबाव में त्रिपुरा की टीम लड़खड़ा गई और पेसर आशीष कुमार ने पांच बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। हालांकि इस बीच एमबी मुरासिंह ने जवाबी हमला बोलते हुए 103 रनों की पारी खेली। मैच आखिरी ओवर तक गया जब आशीष ने राना दत्ता को LBW किया। झारखण्ड के खेमे में खुशी छा गई।

मुंबई इंडियंस के पास 7 जगह खाली, ऑक्शन के दौरान पर्स में 13.5 करोड़ रहेंगे December 13, 2019 at 12:33AM

खेल डेस्क. आईपीएल 2020 के लिए प्लेयर्स ऑक्शन यानी खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होगी। आईपीएल का यह 13वां सीजन होगा। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे कामयाब टीम रही है। उसने अब तक चार बार दुनिया की इस सबसे महंगी लीग का खिताब जीता है। पांचवी बार खिताब को हासिल करने के लिए मुंबई ने तैयारी भी शुरू कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तान वाली इस टीम को मध्यक्रम में एक अच्छे बल्लेबाज और एक बेहतरीन स्पिनर की दरकार है।


मुंबई के पास कुल 7 स्लॉट खाली हैं। इनमें से 7 उसे भारत और 2 विदेशी खिलाड़ियों से भरने हैं। पर्स यानी बजट 13.5 करोड़ है। जिस तरह के स्लॉट खाली हैं उसके लिहाज से यह बजट काफी अच्छा नजर आ रहा है। मैनेजमेंट का फोकस घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा चेहरों पर रहेगा। 2019 की खिताबी जीत के बाद उसने कई प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। इनमें युवराज सिंह भी शामिल हैं।

टीम और रिलीज किए गए खिलाड़ी
फिलहाल मुंबई की टीम इस प्रकार है:रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, लासिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट।

ये खिलाड़ी रिलीज किए गए
एडम मिल्ने, अल्जारी जोसेफ, बरिंदर सरन, बेन कटिंग, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, इविन लुईस, जेसन बेरहेनडॉर्फ, पंकज जसवाल, रसिक सलाम डार और युवराज सिंह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई ने पिछले साल फाइनल में चेन्नई को हराया था।

अय्यर को वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए : कुंबले December 12, 2019 at 08:40PM

नई दिल्लीभारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर का मानना है कि को वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। उनका मानना है कि भारतीय गेंदबाजों के लिये यह सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी। कुंबले ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को वेस्टइंडीज के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ शिखर के नहीं होने से केएल राहुल को पारी के आगाज का मौका मिला है । श्रेयस अय्यर काफी परिपक्व बल्लेबाज है । मैं चाहूंगा कि वह चौथे नंबर पर उतरे ।’ दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच चेन्नै में खेला जायेगा । कुंबले ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘वेस्ट इंडीज के सामने गेंदबाजी चुनौतीपूर्ण होगी । उसके पास दमदार हिटर्स हैं । विकेट भी बल्लेबाजी के अनुकूल है तो गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन करना होगा ।’’

IPL नीलामी: 73 स्थानों के लिए 332 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट December 12, 2019 at 11:10PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () के 12वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी में 332 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। के लिए इस बार कोलकाता में 19 दिसंबर को लीग की आठों फ्रैंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों में बाकी बचे स्थानों बोली लगाएंगी। इस लीग में एंट्री करने के इरादे से इस बार 997 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए थे। इन नामों में आठों फ्रैंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों में अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के नाम दिए थे, जिनके बाद 332 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस बार नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है। इस बार बोली का सबसे टॉप रिजर्व प्राइज 2 करोड़ है, जिसमें 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं। 2 करोड़ की स्लैब में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। इन 7 विदेशी नामों में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज का नाम है। इस ऑक्शन में रिजर्व बेस प्राइज के तहत सबसे महंगी स्लैब में किसी भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो रॉबिन उथप्पा का नाम है। रॉबिन ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी रिजर्व स्लैब 1.5 करोड़ में शामिल एक मात्र नाम हैं। रॉबिन के बाद भारतीय सितारों में पीयूष चावला, युसूफ पठान और जयदेव उनादकत का नाम 1 करोड़ के बेस प्राइज वाली स्लैब में शामिल है।

पहली बार दोपहर में नीलामी; 19 दिसंबर को 12 देशों के 332 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, इनमें सबसे ज्यादा 186 भारतीय December 12, 2019 at 10:28PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 आईपीएल के लिए होने वाले नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। 19 दिसंबर को कोलकाता में दोपहर 3:30 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। आईपीएल में पहली बार नीलामी सुबह की जगह दोपहर को होगी। ऐसा टीवी के प्राइम टाइम स्लॉट को ध्यान में रखते हुए किया गया है। नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 997 में से 332 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है।

इस लिस्ट में भारत के 186 खिलाड़ी हैं। 143 विदेशी और 3 आईसीसी के एसोसिएट सदस्य के खिलाड़ी हैं। पहली बार अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे। अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर फ्रैंचाइजी बोली लगा सकते हैं।

1 करोड़ के बेस प्राइस में पीयूष, यूसुफ और उनादकट शामिल
2 करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भी भारतीय नहीं है। वहीं, 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में रॉबिन उथप्पा इकलौते भारतीय हैं। 1 करोड़ की लिस्ट में पीयूष चावला, यूसुफ पठान और जयदेव उनादकट शामिल हैं। उनादकट पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिके थे, तब उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था।

नीलामी में 134 कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी

बेस प्राइस (रुपए में) कुल खिलाड़ी भारतीय विदेशी
2 करोड़ 7 00 7
1.5 करोड़ 10 1 9
1 करोड़ 23 3 20
75 लाख 16 00 16
50 लाख 78 9 69

नीलामी में 198 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल

बेस प्राइस (रुपए में) कुल खिलाड़ी भारतीय विदेशी
40 लाख 7 1 6
30 लाख 8 5 3
20 लाख 183 167 16


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Auction 2020: IPL 2020 Player Auctions; 186 Indian players, 143 overseas players to go under the hammer