Sunday, February 21, 2021

पिच विवाद पर बेन स्टोक्स की सीधी बात, बोले यह टेस्ट क्रिकेट है February 21, 2021 at 07:25PM

अहमदाबाद भारत में स्पिनरों की मददगार पिचों को लेकर चर्चा को दरकिनार करते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट खिलाड़ियों को हर तरह की परिस्थितियों में खेलने का आदी होना चाहिए। बुधवार से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले मोटेरा में नए सिरे से तैयार किये गये मैदान की पिच कैसा व्यवहार करेगी यह स्टोक्स को पता नहीं है लेकिन उनका मानना है कि शीर्ष स्तर के क्रिकेटरों को हर तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘एक टेस्ट बल्लेबाज होने का मतलब है कि आपको हर तरह की परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होना चाहिए। भारत ऐसा स्थान है जहां विदेशी बल्लेबाजों के लिये सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल होता लेकिन इंग्लैंड में भी ऐसा होता है।’ उन्होंने कहा, ‘और यह चुनौती खेल का हिस्सा है और इसलिए हम इसे पसंद करते हैं।’ भारत में टर्निंग विकेट वर्तमान सीरीज के दौरान चर्चा का विषय बन गए हैं और माइकल वॉन जैसे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं कि क्या इस तरह के विकेट टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श हैं। भारत ने चेन्नै में दूसरा टेस्ट मैच 317 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज बराबर कराई। स्टोक्स ने उस मैच में केवल दो ओवर किए जो चर्चा का हिस्सा है। स्टोक्स ने इस बारे में कहा, ‘इस तथ्य पर बहुत अधिक गौर करने की जरूरत नहीं है कि मैंने दूसरे मैच में अधिक ओवर नहीं किए। अगर यह घसियाली पिच होती तो निश्चित तौर पर मैं अधिक ओवर करता। ’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले अगले मैच में गेंदबाजी करने के लिये मेरे पास कई अन्य कारण हो सकते हैं।’ भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज में काफी कुछ दांव पर लगा है। इन दोनों टीमों के पास विश्व टेस्ट चैंपियनिशप का फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने का मौका है। भारत को इसके लिए जहां एक जीत और एक ड्रा की जरूरत है वहीं इंग्लैंड को दोनों मैच जीतने होंगे। स्टोक्स ने कहा कि किसी को भी इस बारे में थोड़ा भी पता नहीं है कि मोटेरा की पिच का व्यवहार कैसा होगा। उन्होंने कहा, ‘आम तौर पर विश्व भर में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले मैचों में बीच में ऐसा दौर आता है जबकि दूधिया रोशनी में गेंद से मदद मिलती है और तब तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है। स्टोक्स ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह बेहद महत्वपूर्ण समय होगा। यह नया मैदान है और काफी अच्छा दिख रहा है लेकिन कोई नहीं जानता कि इसकी पिच कैसा व्यवहार करेगी। हमारे पास अच्छा स्पिन विभाग है लेकिन उम्मीद है कि परिस्थितियां ऐसी होगी कि तेज गेंदबाजों से उन्हें मदद मिलेगी।’

NZ vs AUS LIVE स्कोर: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच February 21, 2021 at 08:06PM

NZ vs AUS LIVE स्कोर: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

इंडिया vs इंग्लैंड टी-20 सीरीज:मैनेजमेंट का आदेश- टीम में सिलेक्टेड धवन समेत सभी खिलाडियों को 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचना होगा February 21, 2021 at 07:50PM

IPL ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, फिंच बोले हैरानी नहीं February 20, 2021 at 11:12PM

क्राइस्टचर्च ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने रविवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की हाल की नीलामी में उनका नहीं चुना जाना हैरान करने वाला नहीं था लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ समय घर में बिताना बुरा नहीं होगा। संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल 2020 में फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 22.3 की औसत से रन बनाए। वह केवल एक बार 50 रन से अधिक का स्कोर बना पाए। यही नहीं बिग बैश लीग (BBL) में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने मेलबर्न रेनेगडेस की तरफ से 13 पारियों में 13.76 की औसत से 179 रन बनाए थे। फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘फिर से खेलना अच्छा होता। यह शानदार प्रतियोगिता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना अप्रत्याशित नहीं था। ’ उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता लेकिन घर में कुछ समय बिताना बुरी बात नहीं है विशेषकर अगस्त से हमारा व्यस्त कार्यक्रम है जब हम ब्रिटेन के लिये रवाना होंगे। कुछ समय पृथकवास पर रहेंगे और जैव सुरक्षित वातावरण में काफी समय बिताएंगे। ’ फिंच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि घर में रहकर खुद को फिर से तैयार करना अच्छा हो सकता है। मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी निश्चित तौर पर इसको लेकर उत्साहित होगी।’

भास्कर इंटरव्यू:टीम इंडिया में जगह पाने वाले ईशान बोले- पिता ने मेरे लिए काफी त्याग किया, अब मौका है कि उनका सपना सच करूं February 21, 2021 at 07:08PM

नीलामी के दो मिनट बाद ही विराट भाई का मेरे पास मेसेज आया: मोहम्मद अजहरुद्दीन February 21, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पिछले महीने मुंबई के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में शानदार शतक लगाकर काफी चर्चा बटोरी थी। वह कई लोगों की नजर में थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम प्रबंधन की निगाहें भी इस 26 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज पर टिक गईं थीं। बैंगलोर की टीम ने 18 फरवरी को हुई आईपीएल नीलामी में मोहम्मद अजहरुद्दीन को बैंगलोर की टीम ने उसके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा। इसके साथ ही बैंगलोर की टीम ने केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का विराट कोहली के साथ खेलने का सपना भी पूरा कर दिया। नीलामी के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए एक और खुशी आई जिसमें एक अनजाने नंबर से उन्हें मेसेज आया। इसमें उनकी तारीफ की गई थी। अजहरुद्दीन ने बताया, 'नीलामी के दो मिनट बाद, विराट भाई का मेसेज मेरे पास आया, 'वेलकम टु RCB, ऑल द बेस्ट, विराट हेयर।' इस मेसेज ने मुझे काफी इमोशनल कर दिया। यह ऐसा था जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता था कि वह मुझे मेसेज करेंगे।' अजहरुद्दीन जो विराट को अपना आदर्श मानते हैं, इस मेसेज के आने के बाद काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, 'इसे लेकर मैं काफी खुश हूं। विराट भाई को मैं क्रिकेट आइकॉन मानता हूं। विराट भाई के साथ खेलना हमेशा से मेरा सपना है। मैं उनकी टीम का हिस्सा होकर काफी उत्साहित और खुश हूं।' टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने को तैयार अजहरुद्दीन यूं तो सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन वह टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सलामी बल्लेबाज हूं। मैं टीम को अच्छी शुरुआत दे सकता हूं और अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिल जाए तो लंबी पारी भी खेल सकता हूं। लेकिन साथ ही सबसे अहम बात है कि आखिर टीम की जरूरत क्या है। मैं हमेशा टीम की जरूरतों पर नजर रखूंगा और टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को बदलने के लिए तैयार रहूंगा।'

राशिद खान ने खेला ऐसा हेलिकॉप्टर शॉट, सारा टेलर बोलीं 'मुझे भी सिखाओ' February 21, 2021 at 04:26PM

कराची पाकिस्तान में इन दिनों टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें दुनियाभर के कई क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। इस टी20 लीग में रविवार को को लाहौर कलंदर और पेशावर जल्मी के बीच मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का इस मैच में खेला गया एक शॉट काफी वायरल हो रहा है। आम लोगों के साथ ही क्रिकेटर भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर साराह टेलर ने ट्वीट कर इसकी तारीफ की है। इस मैच में राशिद के इस शॉट ने टीम को जीत दिलाई। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट खेला। साराह इस शॉट से बहुत प्रभावित हुईं। सारा ने लिखा है, 'मुझे भी सिखाओ।' लाहौर कलंदर ने टॉस जीतकर पेशावर जल्मी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पेशावर की टीम ने 140 रन बनाए। उसके ओर से रवि बोपारा ने हाफ सेंचुरी लगाई वहीं अहमद बट ने पारी के अंत में 11 गेंद पर 23 रन जड़े। शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट लिए वहीं राशिद ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए। गेंदबाजी के बाद राशिद ने बल्ले से कमाल दिखाया और 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

योगासन स्पोर्ट्स के बारे में जानिए-:प्राणायाम और ध्यान खेल का हिस्सा नहीं, हर कैटेगरी में अलग स्कोरिंग सिस्टम February 21, 2021 at 04:17PM

इंग्लैंड प्रीमियर लीग:लिवरपूल को 98 साल बाद घरेलू मैदान एनफील्ड पर लगातार 4 हार मिली, एवर्टन ने 2-0 से हराया February 21, 2021 at 04:02PM

डे-नाइट टेस्ट में तेज गेंदबाजों का बोलबाला:स्पिनर्स के मुकाबले 239 विकेट ज्यादा लिए, 667 मेडन ओवर फेंककर रन भी कम खर्च किए February 21, 2021 at 02:39PM

क्या मोटेरा में टीम इंडिया अपनाएगी UAE मॉडल:दुबई में दो डे-नाइट टेस्ट हुए, स्पिनर्स ने लिए तेज गेंदबाजों की तुलना में दोगुने विकेट February 21, 2021 at 02:29PM

डे-नाइट टेस्ट के लिए पिंक बॉल ही क्यों:फ्लडलाइट्स में रेड बॉल ठीक से दिखती नहीं, व्हाइट बॉल 80 ओ‌वर टिक नहीं पाती February 21, 2021 at 02:39PM

CSK के लिए खुशखबरी! सुरेश रैना ने T20 मैच में सेंचुरी जड़ दिखाई फॉर्म February 21, 2021 at 01:38AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए ऑक्शन हो चुका है और टूर्नमेंट की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बीच चेन्नै सुपर किंग्स और सुरेश रैना के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। विस्फोटक बल्लेबाज ने टूर्नमेंट से ठीक पहले अपनी फॉर्म पा ली है। रैना ने हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक टी-20 मैच में महज 46 गेंद में तूफानी बैटिंग करते हुए नाबाद 104 रन ठोक डाले। यह मुकाबला निझावान वॉरियर्स और टाइटंस जेडएक्स टीम के बीच खेला गया था। रैना वॉरियर्स की तरफ से विस्फोटक बैटिंग की और शतकीय पारी में 11 चौके, 7 छक्के जड़े। उनकी इस पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह करारा शॉट लगाते दिख रहे हैं। बता दें कि रैना ने पिछला सीजन पर्सनल वजहों से नहीं खेला था। वह संयुक्त अरब अमीरात गए थे, लेकिन टूर्नमेंट से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। मैच की बात करें तो टाइटन्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में वॉरियर्स के लिए रैना की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान रैना फॉर्म में दिखे और 19 गेंदों ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। इसके अलावा रैना ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। फैंस के बीच मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर इस ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट झटके। उल्लेखनीय है कि CSK ने इस वर्ष के लिए उन्हें रिटेन किया है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह:जोकोविच ने रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम किया, फाइनल में मेदवेदेव को लगातार सेटों में हराया February 21, 2021 at 01:05AM

AUS ओपन: जोकोविच का खिताबी 'नहला', पहुंचे फेडरर-नडाल के रेकॉर्ड के करीब February 21, 2021 at 12:55AM

मेलबर्नदुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल में उन्होंने दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराया। यह उनका रेकॉर्ड 9वां ऑस्टेलियन ओपन खिताब है, जबकि ओवरऑल 18वां ग्रैंड स्लैम है। जोकोविच से ज्यादा ग्रैंड स्लैम पुरुष टेनिस में रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने जीते हैं जिनके नाम 20 खिताब हैं। मेदवेदेव अमेरिकी ओपन फाइनल हार गए थे और अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी उन्हें हार मिली है। बता दें कि जोकोविच मई में 34 साल के हो गए और वह 15 साल से अपना दबदबा कायम करने वाले फेडरर और नडाल की जमात के खिलाड़ी हैं जबकि 25 वर्ष के मेदवेदेव विश्व टेनिस की अगली पौध के प्रतिनिधि हैं। फेडरर, नडाल और जोकोविच ने मिलकर पिछले 16 में से 15 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और फाइनल में रेकॉर्ड 18-0 का है। अगर नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है तो मेलबर्न पार्क के धुरंधर जोकोविच हैं।

IPL: ऑस्ट्रेलियाई T20 कप्तान को नहीं मिला खरीददार, बोले- इसलिए वाइफ है खुश February 21, 2021 at 12:37AM

क्राइस्टचर्चऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने रविवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हाल की नीलामी में उनका नहीं चुना जाना हैरान करने वाला नहीं था लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ समय घर में बिताना बुरा नहीं होगा। संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल 2020 में फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 22.3 की औसत से रन बनाए। वह केवल एक बार 50 रन से अधिक का स्कोर बना पाए। यही नहीं बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने मेलबर्न रेनेगडेस की तरफ से 13 पारियों में 13.76 की औसत से 179 रन बनाए थे। फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘फिर से खेलना अच्छा होता। यह शानदार प्रतियोगिता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना अप्रत्याशित नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता लेकिन घर में कुछ समय बिताना बुरी बात नहीं है विशेषकर अगस्त से हमारा व्यस्त कार्यक्रम है जब हम ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। कुछ समय क्वारंटीन पर रहेंगे और जैव सुरक्षित वातावरण में काफी समय बिताएंगे।’ फिंच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि घर में रहकर खुद को फिर से तैयार करना अच्छा हो सकता है। मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी निश्चित तौर पर इसको लेकर उत्साहित होगी।’

तेवतिया ने 39 गेंदों पर खेली 73 रन की दमदार पारी, टी20 टीम में चयन को बनाया खास February 21, 2021 at 12:02AM

कोलकाता आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने भारतीय टी20 टीम में सिलेक्शन का जश्न ताबड़तोड़ 73 रन की पारी खेलकर मनाया है। तेवतिया ने यह शानदार पारी () में हरियाणा की ओर से रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ खेली। 27 वर्षीय तेवतिया ने कोलकाता के विडियोकॉन अकादमी ग्राउंड पर 39 गेंदों पर यह आक्रामक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शनिवार को टीम में पहली बार शामिल किया गया। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से चुनी गई टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें तेवतिया भी शामिल हैं। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अब भी अनकैप्ड हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन ऐन वक्त पर वह चोट के कारण बाहर हो गए थे। हरियाणा ने 299 रन बनाए हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 299 रन बनाए। ओपनर हिमांशु राणा ने 125 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली वहीं दूसरे ओपनर अरुण चपराना ने 70 गेंदों पर 50 रन बनाए। परिवार में है खुशी का माहौल राहुल टीम में चयन होने पर तेवतिया परिवार में खुशी का माहौल है। जैसे ही टीम का ऐलान हुआ तेवतिया के पिता एडवोकेट केपी सिंह के फोन की घंटी बजने लगी। मित्रों और रिश्तेदारों की ओर से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। फिलहाल राहुल टीम की ओर से कोलकाता गए हैं। जहां वह विजय हजारे ट्रोफी में हिस्सा ले रहे हैं। भारत की टी20 टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

टेस्ट पर IPL को तरजीह:न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन बोले- लीग से ज्यादा देश के लिए खेलना पसंद, माहौल के मुताबिक फैसला लूंगा February 21, 2021 at 12:01AM

' मेरा इंटरव्यू करके क्या करोगे? मैं तो बुझा हुआ दिया हूं', जानें किस भारतीय पेसर ने कहा February 20, 2021 at 09:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) से 2019 के एक रणजी ट्रोफी मैच के दौरान जब पत्रकारों ने इंटरव्यू के लिए कहा था तो उन्होंने खुद को 'बुझा हुआ दिया' करार देकर कन्नी काट ली थी लेकिन इसके लगभग 14 महीने बाद भारतीय क्रिकेट का यह प्यारा 'लंबू' अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। ईशांत इस बीच चोट के कारण पांच मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन अब वह कपिल देव के बाद देश की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाला दूसरा तेज गेंदबाज बनने की राह पर हैं। ईशांत ने फिरोजशाह कोटला में तब कहा था, 'अरे यार मेरा इंटरव्यू करके क्या करोगे? मैं तो बुझा हुआ दिया हूं।' ईशांत के दिल्ली के पूर्व साथी और कोच विजय दहिया को लगता है कि वह देश की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले आखिरी तेज गेंदबाज होंगे। दहिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं पूरी निश्चितता के साथ यह कहूंगा। ईशांत 100 टेस्ट मैच खेलने वाला आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज होगा। मुझे नहीं लगता कि कोई और 100 टेस्ट मैच खेल पाएगा। अधिकतर तेज गेंदबाज खुद को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और सीमित ओवरों के मैच के लिये बचाये रखते हैं और ऐसे में भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना बेहद मुश्किल होगा।' पिछले 16 वर्षों से ईशांत के साथी और दिल्ली के वर्तमान कप्तान प्रदीप सांगवान का मानना है कि जब विराट कोहली और ईशांत शर्मा ने दिल्ली के अंडर-17 ट्रायल्स में हिस्सा लिया तो वह अलग तरह का गेंदबाज साफ नजर आता था। सांगवान ने कहा, 'वह इतना लंबा है और फिर से उनके लहराते बाल, हम उसे चिढ़ाया करते थे। देख ले भाई लंबा शाहरुख आ गया। यहां तक कि अंडर-17 के दिनों में भी वह बहुत लंबा था और काफी तेजी से गेंद करता था। हम जानते थे कि वह खास है। आपने देखा होगा कि जब विराट की अगुआई में हमने 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीता तब तक ईशांत टेस्ट खिलाड़ी बन चुका था और उसे उस टूर्नामेंट में खेलने की जरूरत नहीं थी।' ईशांत ने अपने पहले 79 टेस्ट मैचों में 226 विकेट लिए लेकिन पिछले 20 मैचों में उन्होंने 76 विकेट हासिल किए हैं जिससे लगता है कि दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने टीम की जरूरतों के अनुसार खुद को ढाला है। दहिया ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने उसका उपयोग रक्षात्मक गेंदबाज के रूप में किया जो एक छोर से अंकुश लगाए रखता था। यह भूमिका निभाने के लिए वह ईशांत पर भरोसा करते थे। आप जानते हैं कि वह इतने लंबे समय तक कैसे टीम में बना रहा क्योंकि आपका कप्तान क्या चाहता है यह जानना और उसके अनुसार चलना जरूरी होता है।' अपनी कड़ी मेहनत और फिटनेस बनाए रखने के कारण वह टेस्ट दर टेस्ट एक स्पैल में आठ से नौ ओवर करते रहे हैं। सांगवान ने कहा, 'वह 140 किमी की रफ्तार से पिछले 18 वर्षों से हर स्पैल में आठ से नौ ओवर कर रहे हैं। अब वह 33 के होने जा रहे हैं और तब भी लगभग इतनी ही गति से इतने लंबे स्पैल कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पहला टी20 कल, 15 करोड़ के काइल जैमीसन पर होगी नजर February 20, 2021 at 10:22PM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia T20 Series) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी से होगी। यह मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। सीरीज को लेकर दोनों टीमें इस समय जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल पर अपलोड की जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां कप्तान केन विलियमसन अपनी बैटिंग को धार देते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑलराउंडर जेम्स नीशम गेंदबाजी नेट्स में दिखाई दे रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने हाल में टीम की टी20 जर्सी भी लॉन्च की थी। कीवी खिलाड़ी पहली बार इस जर्सी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पहने हुए मैदान पर नजर आएंगे। मेजबान कीवी टीम की अगुआई विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी आरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में होगी। न्यूजीलैंड की टीम में पेसर ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मार्टिन गुपटिल जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं। काइल जैमीसन पर रहेगी नजरें सभी की नजरें पेसर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) पर रहेगी। जैमीसन को हाल में आईपीएल 2021 (IPL 2021 Auction) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। जैमीसन ने अब तक 4 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

SG कंपनी के डायरेक्टर का इंटरव्यू:मोटेरा टेस्ट में 36 पिंक बॉल का ऑर्डर, डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया 36 रन पर ऑलआउट हो चुकी February 20, 2021 at 09:48PM

47 की उम्र में भी चामिंडा फिट:श्रीलंकाई बॉलर ने फिटनेस टेस्ट में 2 किमी की दौड़ 7 मिनट 30 सेकंड में पूरी की, तय समय से 1 मिनट 5 सेकंड कम लिए February 20, 2021 at 10:10PM

इंडिया टीम से खेलना सबसे बड़ा सम्मान:तेंदुलकर ने किशन, तेवतिया और वरुण को बधाई दी; सूर्यकुमार बोले- टीम में सिलेक्शन अद्भुत अहसास February 20, 2021 at 10:00PM

डेल स्टेन ने इंग्लैंड की रोटेशन नीति को सराहा, गिनाई खूबियां February 20, 2021 at 09:07PM

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड की बहुचर्चित रोटेशन नीति का समर्थन करते हुए कहा कि यह 'बुद्धिमत्तापूर्ण' कदम धीरे-धीरे 'शानदार क्रिकेटरों की फौज' तैयार कर रहा है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रोटेशन नीति की कड़ी आलोचना होती रही है जो कि उसने खिलाड़ियों का कार्यभार कम करने और उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हुए मानसिक थकान से बचाने के लिए शुरू की है। इस कदम से कई बड़े मैचों और श्रृंखलाओं में उसके प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल पाते हैं लेकिन स्टेन को लगता है कि इससे इंग्लैंड की 'बेंच स्ट्रेंथ' मजबूत हो रही है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये टीमों का चयन करते समय उसे मदद मिलेगी। स्टेन ने ट्वीट किया, 'इंग्लैंड की रोटेशन नीति धीरे-धीरे शानदार क्रिकेटरों की फौज तैयार कर रही है। हम भले ही अभी इसकी आलोचना कर रहे हैं लेकिन अगले आठ वर्षों में आईसीसी के आठ टूर्नामेंट (असल में एक साल में एक, जैसा मुझे बताया गया है) होने हैं और उन्हें वास्तव में टीमों का चयन करते समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अनुभवी क्रिकेटरों को ढूंढने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। ' टूर्नामेंटों को लेकर मैं पूरी तरह से गलत हो सकता हूं लेकिन मुझे यही बताया गया था। जो भी हो यह बेहद बुद्धिमत्तापूर्ण कदम है।' इस रोटेशन नीति के कारण विकेटकीपर जोस बटलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट और ऑलराउंडर मोईन अली दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए जबकि बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले दो मैचों से बाहर रहने के बाद श्रृंखला के बाकी मैचों के लिये टीम से जुड़ गए हैं। यही नहीं टीम प्रबंधन अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी बीच बीच में विश्राम देता रहा है।

इंग्लैंड का माइंडगेम, क्राउली बोले- भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में हमारा पलड़ा भारी February 20, 2021 at 08:15PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली का मानना है कि 'अविश्सनीय तेज गेंदबाजी आक्रमण और असाधारण बल्लेबाजों' के कारण भारत मजबूत टीम है लेकिन गुलाबी गेंद से होने वाले तीसरे डे नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उसे तेज गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह डे नाइट टेस्ट होगा। क्राउली से पूछा गया कि गेंद को अगर मूवमेंट मिलता है तो क्या इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमारे अनुकूल होगा। हम इस तरह की परिस्थितियों में खेलते हुए बड़े हुए है। तेज गेंदबाजों के लिये अनुकूल परिस्थितियों में गेंद को देर से खेलने की कोशिश करते रहे हैं। इसलिए आप यह कह सकते हैं कि भारतीयों की तुलना में हम ऐसी परिस्थितियों का अधिक अनुभव रखते हैं।' क्राउली ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, 'संभवत: यही वजह है कि वे स्पिन के अविश्वनीय खिलाड़ी हैं क्योंकि वे ऐसी परिस्थितियों में खेलते हुए बड़े हुए हैं।' लेकिन 23 साल का यह बल्लेबाज भारत के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण और कुशल बल्लेबाजों से अच्छी तरह वाकिफ है जो किसी भी तरह की परिस्थितियों में खेलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा, 'उनके पास अविश्वसनीय तेज गेंदबाजी आक्रमण और असाधारण बल्लेबाज हैं और इसलिए हमें परिस्थितियों का बहुत अधिक फायदा नहीं मिलेगा। वे सक्षम हैं।' क्राउली ने जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ईशांत शर्मा के अलावा नये तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के संबंध में यह बात कही। लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद अधिक स्विंग करती है लेकिन क्राउली का मानना है स्पिनर तब भी टेस्ट के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, 'लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद लगता है कि अधिक स्विंग करती है जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिलती है। मुझे उम्मीद है कि पिछले दो टेस्ट मैचों की तुलना में इस मैच में तेज गेंदबाजों को विकेट लेने के अधिक मौके मिलेंगे।' क्राउली ने कहा, 'यह (पिच) थोड़ी कड़ी भी लगती है इसलिए स्पिनरों को भी इसमें थोड़ा अधिक उछाल मिलेगी। स्पिनर भी अपनी भूमिका निभाएंगे और अगर वे घसियाली पिच तैयार करते हैं तो मुझे हैरानी होगी।' केंट का यह बल्लेबाज चेपॉक के ड्रेसिंग रूम में मार्बल की सतह पर फिसलने से कलाई में चोट लगने के कारण पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाया था लेकिन वह डे नाइट टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा, 'मैं नेट्स पर काफी बल्लेबाजी कर रहा हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं इस टेस्ट के लिए जितना संभव हो फिट रहूं।'