Friday, March 5, 2021

श्रीकांत स्विस ओपन के सेमीफाइनल में:15 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल-4 में जगह बनाई, अगले राउंड में वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर से भिड़ेंगे March 05, 2021 at 08:30PM

शतक से महरूम रह गए वॉशिंगटन सुंदर, यूं टूटा पहली टेस्ट सेंचुरी का सपना March 05, 2021 at 08:06PM

अहमदाबाद भारतीय ऑफ स्पिनर (Washington Sundar) अपने टेस्ट करियर के पहले टेस्ट शतक के मुहाने पर खड़े थे। नाबाद 96 रन। दूसरे छोर पर अक्षर पटेल थे, 43 रन बनाकर। जोड़ी सेट हो चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज पर्सनल माइल स्टोन हासिल कर लेंगे लेकिन क्रिकेट को ऐसे ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहते। पांच गेंदों के अंतराल पर कैसे सुंदर का सपना पूरा होने से रह गया और वह देखते ही रहे गए। इंग्लिश कैप्टन जो रूट के पारी के 114वें ओवर की अंतिम गेंद पर सुंदर ने मिड-ऑन पर शॉट खेला। पटेल नॉन-स्ट्राइकर छोर से दौड़ पड़े। हालांकि वहां रन नहीं लग रहा था। पटेल यह सोच रहे होंगे कि अगला ओवर सुंदर को खेलने को मिले और वह अपना शतक पूरा कर लें। सुंदर ने रन से इनकार किया। पटेल जब तक वापस लौटते, जॉनी बेयरस्टो के थ्रो पर रूट गिल्लियां बिखेर चुके थे। स्टोक्स ने 4 गेंदों पर झटके 2 विकेटइसके बाद अगली गेंद का सामना करने ईशांत शर्मा उतरे। शर्मा विकेट पर टिकना जानते हैं और उम्मीद थी कि वह जल्द ही छोर बदल लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बेन स्टोक्स की पहली ही गेंद पर वह LBW हो गए। सुंदर के चेहरे पर चिंता नजर आने लगी थी। 96 रन बनाकर नाबाद लौटे सुंदरइसके बाद क्रीज पर उतरे मोहम्मद सिराज। रविचंद्रन अश्विन ने जब सेंचुरी पूरी की थी तब सिराज ही दूसरे छोर पर थे। उम्मीद थी कि शायद वह इस बार भी टिक जाएंगे। दो गेंद खेलने के बाद ओवर की चौथी गेंद पर वह बोल्ड हो गए। सीधी गेंद पर सिराज चूक गए और नतीजा भारत 365 पर ऑल आउट और वॉशिंगटन सुंदर 96 पर नाबाद रह गए। भारत ने अपने आखिरी तीन विकेट उसी स्कोर और पांच गेंद के अंतराल पर खो दिए। यूं टूटा पहले भी सपनासुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में ब्रिसबेन में उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाकर जता दिया था कि इस युवा बल्लेबाज में काफी दम है। इसके बाद दूसरी पारी में भी तेज-तर्रार 22 रन बनाए थे। सुंदर ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में नाबाद 85 रन बनाए थे। पंत के साथ अहम साझेदारीभारतीय टीम 146 रन रन पर छह विकेट खो चुकी थी। इसके बाद शतक लगाने वाले ऋषभ पंत और सुंदर ने 113 रन की साझेदारी की। सुंदर और पटेल के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। सुंदर (96*) शतक से चूक गए और नाबाद लौटे। उन्होंने 174 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत मजबूतभारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 205 रन पर समेट दिया था।

अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट:सुमित नागल क्वार्टर फाइनल में हारे; वर्ल्ड नंबर-46 रामोस विनोलास  ने 4-6, 6-2, 7-5 से हराया March 05, 2021 at 07:42PM

जब मैदान पर आपा खो बैठे थे शेन वॉर्न, निकालने लगे थे गालियां, लगा था बड़ा जुर्माना March 05, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली शेन वॉर्न सिर्फ अपनी गेंदबाजी ही नहीं बल्कि मैदान के भीतर और बाहर अपने व्यवहार के लिए भी जाने जाते रहे हैं। कभी अर्धनग्न तस्वीरें, कभी ड्रग्स और कभी अपने रिश्तों को लेकर। लेकिन आज ही के दिन साल 1994 में उनका एक अलग ही रूप दिखा। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था। मैदान था जोहान्सबर्ग। कप्तान एलन बॉर्डर ने वॉर्न को 44वें ओवर तक ओवर नहीं दिया। वॉर्न ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक पहचान नहीं बनाई थी और वह अभी उनके महान लेग स्पिनर बनने में वक्त था। बॉर्डर ने उन्हें चौथे चेंज यानी छठे गेंदबाज के रूप में आजमाया। उनसे पहले स्टीव और मार्क वॉ भी गेंदबाजी कर चुके थे। वॉर्न आए और उन्होंने साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऐंड्रू हडसन को आउट कर दिया। इसके बाद वह मैदान पर आपा खो बैठे। वह गालियां देने लगे। ऐसा लगा कि शायद मैदान पर भिड़ंत हो जाएगी। हालांकि किसी तरह मामला शांत हुआ। जानते हैं क्या था पूरा मामला शेन वॉर्न ने अपनी ऑटोबायोग्रफी ‘: My Own Story’ में इस मैच के बारे में लिखा है। वॉर्न ने लिखा है कि बॉर्डर ने उनसे विकेट दिलाने के लिए कहा था। वॉर्न भी चाहते थे कि वह दर्शकों को साबित कर दें कि वह सब ठीक कर सकते हैं। शेन वॉर्न के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर हडसन बोल्ड हो गए। इसके बाद शेन वॉर्न आपा खो बैठे। उन्होंने गालियां देते हुए हडसन को मैदान से बाहर जाने को कहा। इसके बाद हडसन को भी गुस्सा आ गया। वॉर्न बेकाबू हो चुके थे। विकेटकीपर इयान हिली वॉर्न को समझाने की कोशिश कर रहे थे। वॉर्न ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने जीवन में जिन दो-तीन चीजों का अफसोस है उसमें से यह एक है। उन्होंने बताया था कि बाद में उन्होंने हडसन से माफी भी मांगी थी। विजडन ने इस घटना के बारे में लिखा था, 'क्रिकेट मैदान पर हाथापाई बहुत कम मौकों पर इतने करीब पहुंचती है।' वॉर्न को यह व्यवहार काफी भारी पड़ा। उन्हें इसके लिए दो बार जुर्माना लगाया गया। पहले मैच रेफरी ने उन पर 220 पाउंड का जुर्माना लगाया और उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरी मैच फीस करीब 2000 पाउंड का जुर्माना लगाया। हालत और खराब तब हो गई जब स्थानीय दर्शकों ने उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वॉर्न और ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग की। इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई पेसर मर्व ह्यूज पर भी दर्शक की ओर बल्ला फेंकने के चलते भारी जुर्माना लगा था। साउथ अफ्रीका रंगभेद नीति के कारण काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहा था। 1992 में उसकी वापसी हुई थी और यह ऑस्ट्रेलिया का 24 साल बाद पहला साउथ अफ्रीकी दौरा था। मैथ्यू हेडन इस मैच से डेब्यू कर रहे थे और एलन बॉर्डर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज थी। साउथ अफ्रीका के कप्तान कैप्लर वेसल्स, जो कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेल चुके थे, ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 251 रन बनाए। जोंटी रोड्स ने सबसे ज्यादा 69 रन का योगदान दिया। मर्व ह्यूज और क्रेग मैकड्रमट ने तीन-तीन विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने भी दमदार बोलिंग की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 248 रन पर रोक दिया। एलन डॉनल्ड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। फैनी डि विलियर्स और क्रेग मैथ्यूज ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। अब बात दूसरी पारी की थी। यहां साउथ अफ्रीका ने मजबूत पारी खेली। पहले विकेट के लिए ऐंड्रू हडसन और गैरी कर्स्टन में 76 रन जोड़े। इसके बाद आए हैंसी क्रोन्ये ने शानदार 122 रन बनाए। हडसन ने भी 60 रनों का योगदान दिया। कप्तान वेसल्स और पीटर कर्स्टन ने 50 और 53 रन बनाए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट पर 450 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 454 रन का लक्ष्य था। लेकिन डेविड बून (83) के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका। नतीजा पूरी टीम 256 रन पर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 197 रन के बड़े अंतर से मैच जीता।

अमिताभ और किशोर के साथ याद किया जाना शानदार अहसास : गावसकर March 05, 2021 at 06:24PM

नई दिल्लीसत्तर के दशक में बॉलिवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ‘जंजीर’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरजंन कर रहे थे और किशोर कुमार अपने गानों से सभी के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे। उसी दौर में भारतीय स्टार क्रिकेटर (Sunil Gavaskar) देश की युवा उम्मीदों को अपने कंधों पर लेकर सिखा रहे थे कि दमदार देशों को किस तरह चुनौती दी जानी चाहिए। आज यानी छह मार्च 2021 को गावसकर ने भारतीय क्रिकेट के साथ 50 साल पूरे कर लिए। पांच दशक बाद बाद भी वह अलग-अलग भूमिकाओं से भारतीय क्रिकेट के साथ जुड़े हुए हैं। पढ़ें, गावसकर ने वेस्टइंडीज में अपने टेस्ट डेब्यू की 50वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर इंटरव्यू में कहा, ‘बच्चन साहब अब भी भारत के महान ‘आइकन’ हैं और दिवंगत किशोर कुमार सदाबहार हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए अगर आप मुझसे पूछोगे तो कि मुझे उनके साथ रखने के बारे में सोचना बहुत ही सुखद अहसास है।’ यह पूछने पर कि जब वह पांच दशक पहले कैरेबियाई आक्रमण का सामना करने पोर्ट ऑफ स्पेन में मैदान पर उतरे तो वह कैसा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आखिर में अपने देश की कैप पहनकर बहुत खुश था। थोड़ा नर्वस भी था क्योंकि हम उस टीम के खिलाफ खेल रहे थे जिसकी अगुआई महानतम सर गैरी सोबर्स कर रहे थे।’ अपनी डेब्यू सीरीज में 774 रन बनाकर गावसकर समय की कसौटी पर खरे उतरे लेकिन जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वह 400 रन बनाकर भी खुश होते। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह अहसास काफी अच्छा था। अगर मैं 350 से 400 रन बनाता तो भी संतुष्ट होता।’ क्रिकेट फैंस के बीच 'सनी' से मशहूर गावसकर ने 125 टेस्ट और 108 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 10122 और वनडे क्रिकेट में 3092 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए जबकि वनडे में एक शतक और 27 अर्धशतक जड़े।

इंडियन ग्रां प्री थर्ड:100 मी. में हिमा को गोल्ड, सिल्वर-ब्रॉन्ज किसी को नहीं, क्योंकि दौड़ में कोई और था ही नहीं March 05, 2021 at 05:36PM

भारत vs इंग्लैंड: अहमदाबाद में चौथा टेस्ट, तीसरे दिन के LIVE अपडेट्स March 05, 2021 at 05:13PM

अहमदाबादभारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी शनिवार को तीसरे दिन का खेल जारी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में बचाना होगा। टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रॉ या टाई भी करा देता है तो भी वह 18 जून को लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। तीसरे दिन का खेल शुरूभारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू, वॉशिंगटन सुंदर (60*) और अक्षर पटेल (11*) बल्लेबाजी को उतरे। विकेटकीपर ऋषभ पंत के शतक और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 294 रन बनाए। भारत को 89 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सुंदर 117 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। सुंदर की तीसरी टेस्ट फिफ्टी वॉशिंगटन सुंदर ने 96 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। उन्होंने टेस्ट करियर की अपनी तीसरी अर्धशतकीय पारी में 7 चौके लगाए। सेंचुरी बनाकर आउट हुए पंतविकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 101 रन की शानदार पारी खेली और सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी भी की। जब पंत बल्लेबाजी को उतरे, तब भारत के 4 विकेट 80 रन तक गिर चुके थे। फिर पंत ने रोहित शर्मा (49) के साथ 41 रन जोड़े और सातवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ 113 रन की शतकीय साझेदारी भी की। पंत ने 118 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (55) के अर्धशतक और डैन लॉरेंस (46) का खास योगदान रहा। स्टोक्स ने 121 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि लॉरेंस ने 74 गेंदों पर 8 चौके लगाए। ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन का योगदान दिया।

पिच का बर्ताव, खिलाड़ियों का शोर, कैमरे की पैनी नजर फिर भी सटीक फैसले देते रहे नितिन मेनन, दिग्गजों ने की तारीफ March 05, 2021 at 05:16PM

अहमदाबाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में हैं। इस सीरीज में अभी तक खिलाड़ियों के अलावा एक व्यक्ति और है जो मैदान पर स्टार बन चुका है। और वह हैं अंपायर नितिन मेनन। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर मेनन ने ऐसे फैसले लिए जिनकी बहुत तारीफ हो रही है। खास तौर पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी के वक्त भी मेनन ने जिस संयम, धैर्य और सटीकता का परिचय दिया वह काबिले-तारीफ है। कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय मैचों में घरेलू अंपायर्स ही अंपायरिंग कर रहे हैं। और इसी वजह से को इस मैच में मैदान पर उतरने का मौका मिला। हालांकि मेनन आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर्स की लिस्ट में शामिल हैं। पिच का बर्ताव, खिलाड़ियों का शोर, कैमरे की पैनी नजर, आलोचकों-समीक्षकों की टिप्पणियां, घरेलू अंपायर होने का दबाव... इन सब बातों से मेनन अभी तक बचे रहे हैं। उन्होंने अधिकतर नतीजे सटीक दिए हैं। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का ही उदाहरण लें, टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने आउट दिया लेकिन भारत का नंबर तीन बल्लेबाज इससे खुश नहीं था। उन्हें लगा कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी है और इस वजह से वह LBW नहीं हो सकते। पुजारा ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रीप्ले में साफ हो गया कि मेनन का फैसला बिलकुल ठीक था और पुजारा बिलकुल विकेटों को सामने थे और गेंद बल्ले से नहीं पैड से ही पहले टकराई थी। नतीजा, पुजारा को पविलियन लौटना पड़ा। दूसरे फैसले की बात करें तो मेनन ने रोहित को आउट करार दिया। रोहित ने भी इसके खिलाफ DRS लिया। लेकिन वह अंपायर्स कॉल पर आउट करार दिए गए। रोहित सेट हो चुके थे। 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मेनन के इस फैसले की वजह से वह हाफ सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए। हालांकि मेनन का फैसला सही ही था। क्रिकेट के ज्यादातर जानकारों ने इस फैसले का समर्थन ही किया। कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने मेनन की तारीफ की। पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'नितिन मेनन बहुत अच्छे अंपायर हैं। हमारे अंपायर्स को लेकर कई बातें कही जाती हैं, कई गैर-जरूरी भी होती हैं... लेकिन यहां एक शख्स खड़ा है जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायर्स के बराबर है। इस बात को पहचानिए और उसकी तारीफ कीजिए।' संजय मांजरेकर ने कहा, 'मैं उन्हें नजर नहीं लगाना चाहता लेकिन अंपायर के रूप में नितिन मेनन की सीरीज शानदार रही है। भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छी बात है। मुझे हमेशा से लगता था कि भारत को वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर्स के साथ वर्ल्ड क्लास अंपायर्स भी तैयार करने चाहिए।' गावस्कर ने भी की थी तारीफ चौथे टेस्ट में जब कोहली और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच बहस हुई तब भी मेनन ने जाकर बीच-बचाव किया। पूर्व भारतीय कप्तान और कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने मेनन की इस बात के लिए तारीफ की थी। उन्होंने कहा था मेनन ने सही वक्त पर बीच-बचाव कर दोनों खिलाड़ियों को शांत किया। उन्होंने मामले को अच्छी तरह संभालने के लिए भारतीय अंपायर की तारीफ की थी।

नीरज का जैवलिन में ओलिंपिक मेडल तय:ग्रैंड प्रिक्स थर्ड में 88.07 मीटर फेंक, खुद का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा ; रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट से करीब 3 मीटर ज्यादा March 05, 2021 at 05:16PM

'विकेट के पीछा इतना शोर क्यों मचाते हो?' पंत के जवाब ने यूं जीता दिल March 05, 2021 at 04:41PM

अहमदाबादटीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) विकेट के पीछे कुछ-कुछ बोलते रहते हैं। अकसर उनके कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिसमें वह विकेटकीपिंग करते हुए साथी क्रिकेटरों की हौसलाअफजाई कर रहे होते हैं या उन्हें कुछ बोल रहे होते हैं। अब स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने जवाब से दिल जीत लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में पंत ने शुक्रवार को शानदार शतक जड़ा। जब पंत बल्लेबाजी को उतरे, तब भारत के 4 विकेट 80 रन तक गिर चुके थे। फिर पंत ने रोहित शर्मा (49) के साथ 41 रन जोड़े और सातवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ 113 रन की शतकीय साझेदारी भी की। पंत ने 118 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। सुंदर दूसरे दिन 60 रन बनाकर नाबाद लौटे। पढ़ें, मैच के बाद रोहित शर्मा ने पंत और सुंदर से बातचीत की जिसका वीडियो क्लिप बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस दौरान रोहित ने पंत से पूछा कि लोग कहते हैं कि वह विकेट के पीछे इतना शोर क्यों मचाते हैं। इसके जवाब में पंत ने कहा, 'मैं अपने क्रिकेट का आनंद उठाना पसंद करता हूं। ऐसा करने से टीम का आत्मविश्वास भी ऊपर रहता है। मेरी कोशिश होती है कि टीम की किसी भी तरीके से मदद हो जाए, बस यही दिमाग में चलता रहता है।' पंत ने मैच खत्म होने के बाद कहा, 'मेरे खेलने का यही अंदाज है। मैं परिस्थितियों के मुताबिक खेलता हूं और बॉल देखने के बाद ही शॉट लगाता हूं। मैं टीम को जीत दिलाना चाहता हूं। अगर मेरी पारी से दर्शकों का मनोरंजन होता है, यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।'

नहीं चला पोलार्ड-गेल का बल्ला, श्रीलंका ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया March 05, 2021 at 04:31PM

एंटीगा श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल में 43 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। एंटीगा में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धनुष्का गुणतिलके की हाफ सेंचुरी और प्रथम निसनका के 37 रन की मदद से उसने 6 विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। पिछले मैच में धमाल करने वाले कप्तान कायरन पोलार्ड सिर्फ 13 रन ही बना सके। वहीं क्रिस गेल ने 16 रन का योगदान दिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लगातार वेस्टइंडीज पर दबाव बनाए रखा। लक्षण सनदाकन और पीडब्ल्यूएच डि सिल्वा ने 3-3 विकेट लिए। दुष्मंता चमीरा ने दो सफलताएं हासिल कीं। पिछले मैच में हैटट्रिक लेने और एक ओवर में छह छक्के खाने वाले अकिला धनंजय ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट लिया।

ISL : मातोर्डा के गोल से मुंबई सिटी ने एफसी गोवा को ड्रॉ पर रोका March 05, 2021 at 04:56PM

मडगांव, पांच मार्च (भाषा) मुम्बई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के पहले सेमीफाइनल के शुरुबाती चरण में शुक्रवार को यहां दो बार पिछड़ने के एफसी गोवा को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में एफसी गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 20वें मिनट में पेनाल्टी पर पहला जबकि सेवियर गामा ने 59वें मिनट में दूसरा गोल किया। मुम्बई सिटी एफसी के लिए हुगो बोउमस ने 38वें मिनट में पहला और मातोर्डा फाल ने 62वें मिनट में गोल दागा।

दोनों टीमों के बीच पहले सेमीफाइनल का दूसरा चरण सोमवार (आठ मार्च) को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला जाएगा और उस मैच में जिस टीम का कुल स्कोर (एग्रीगेट स्कोर) ज्यादा होगा, वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

Score: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20 स्कोर March 05, 2021 at 04:12PM

WI vs SL: दूसरा टी20 स्कोरकार्ड

3 रिकॉर्ड्स के करीब अश्विन:2 विकेट लेते ही कर्टली एम्ब्रोस को पीछे छोड़ देंगे, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले चौथे इंडियन प्लेयर बनने का मौका March 05, 2021 at 02:38PM

IPL में नहीं मिला था खरीददार, अब रनों का अंबार लगा रहा विस्फोटक बल्लेबाज March 05, 2021 at 12:30AM

वेलिंग्टनइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन के लिए हुए ऑक्शन में नहीं बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने वाले फिंच ने नाबाद 79 रन की पारी खेली। उनकी हाफ सेंचुरी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 50 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट 156 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को 18.5 ओवर में महज 106 रन पर समेट दिया। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सात मार्च को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती दो मैचों को जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच जीत कर शानदार वापसी की। मैन ऑफ द मैच फिंच ने पारी का आगाज करते हुए नाबाद रहे और 55 गेंदों का सामना करके पांच चौके और चार छक्के लगाये। उन्होंने अपने सभी छक्के काइल जैमीसन के पारी के आखिरी ओवर में लगाये। दूसरी छोर से हालांकि मैथ्यू वेड (14), जोस फिलिप (13), ग्लेन मैक्सवेल (18) और मार्कस स्टोइनिस (19) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो और मिशेल सेंटेनर ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पारी के दौरान किसी भी समय जीत की स्थिति में नहीं दिखी। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये जैमीसन से 18 गेंद में 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचने में योगदान दिया। ऑस्टेलिया के लिए तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने तीन जबकि एश्टन एगर, एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल की स्पिनरों की तिकड़ी ने 2-2 विकेट लिये।

कोहली के करियर का ये भी एक रिकॉर्ड:बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट, धोनी की बराबरी की; दूसरी बार एक सीरीज में 2 बार खाता नहीं खोल सके March 04, 2021 at 10:32PM

स्पेन बॉक्सिंग टूर्नामेंट:सतीश कुमार, आशीष कुमार और सुमित सांगवान सेमीफाइनल में पहुंचे; 10 बॉक्सरों का मेडल पक्का March 04, 2021 at 11:23PM

IND vs ENG: जीरो पर आउट हुए विराट कोहली, धोनी के इस अनचाहे रेकॉर्ड की बराबरी की March 04, 2021 at 09:42PM

अहमदाबाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला उनसे रूठा हुआ लगता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) के चौथे मैच की पहली पारी में कोहली खाता खोले बिना (Kohli out on a duck) आउट हो गए। कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया और विकेट के पीछे लपके गए। स्टोक्स की एक शॉर्ट पिच बॉल विराट के ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) के हाथों में गई। गेंद टप्पा लगकर उठी और इससे पहले कि कोहली कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। बतौर कप्तान विराट कोहली 8वीं बार टेस्ट क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए। इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के एक अनचाहे रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब वह संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान हैं। इस सीरीज में कोहली दूसरी बार जीरो पर आउट हुए। सीरीज के दूसरे मैच में मोईन अली (Moeen Ali) ने उन्हें डक पर आउट किया था। यह दूसरा मौका है जब कोहली किसी सीरीज में दो बार जीरो पर आउट हुए हों। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड में लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया था। कोहली अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार जीरो पर आउट हुए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वह 5वीं बार जीरो पर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सात पारियों में वह तीसरी बार जीरो पर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवां मौका था जब बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को आउट किया। वह अब पैट कमिंस, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, और जेम्स एंडरसन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय परिस्थितियों में खेलने के लिए अच्छे नहीं हैं : स्ट्रॉस March 04, 2021 at 06:32PM

लंदन पूर्व कप्तान ऐंड्रू स्ट्रॉस का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत की स्पिनरों की मददगार परिस्थितियों में खेलने के लिए बहुत अच्छे नहीं है। इंग्लैंड के बल्लेबाज अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में फिर से नहीं चल पाए और उसकी टीम 205 रन पर आउट हो गई। भारत की स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने फिर से उसके बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया। स्ट्रास ने ‘चैनल 4’ से कहा, ‘सच को छिपाना नहीं चाहिए। यह स्पष्ट दिख रहा है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इन परिस्थितियों में बहुत अच्छी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘आप पिच और गेंद या किसी भी अन्य चीज के बारे में कुछ भी कह सकते हैं लेकिन आपको पहली पारी में रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा और वे लंबे समय तक नहीं टिक पाए। ’ बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज स्ट्रास को लगता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने दिमाग में जंग हार गए हैं क्योंकि वे वही गलती कर रहे हैं जो उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में की थी। उन्होंने कहा, ‘यह शायद मुमकिन है। इंग्लैंड वही गलती कर रहा है जो वह पूरी सीरीज में करता रहा है। जो गेंद टर्न नहीं ले रही है वह भी उन्हें परेशान कर रही है।’ भारत चार मैचों की सीरीज में अभी 2-1 से आगे है।

रोहित के हेलमेट पर लगी बेन स्टोक्स की गेंद, चोट का कोई खतरा नहीं March 04, 2021 at 09:29PM

अहमदाबाद इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन पूरी जान लगाकर गेंदबाजी की। उन्होंने इस सपाट समझे जाने वाली विकेट पर शॉर्ट पिच गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। उनके निशाने पर भारतीय ओपनर (Rohit Sharma) भी रहे। स्टोक्स ने एक शॉर्ट पिच बॉल पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया। कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद भी उन्होंने लगातार शॉर्ट पिच गेंदबाजी की। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर की ऐसी ही एक गेंद भारतीय हिटमैन रोहित शर्मा के हेलमेट पर लगी। शुक्रवार को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की बात है। भारत की पहली पारी का 31वां ओवर चल रहा था। रोहित 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टोक्स ने शॉर्ट पिच गेंद फेंकी। रोहित, जो स्वाभाविक रूप से आक्रामक बल्लेबाज हैं, ने गेंद को हुक करने का प्रयास किया। गेंद उनके हेलमेट पर लगी और फाइन लेग की ओर गई। दोनों बल्लेबाजों (रोहित-रहाणे) ने दौड़कर लेग बाई का एक रन पूरा किया। नियमानुसार जब हेलमेट पर गेंद लगती है तो फिजियो को मैदान पर आना जरूरी है। फिजियो ने आकर रोहित की जांच की और प्रोटोकॉल पूरा किया। गेंद से रोहित को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन जांच करनी जरूरी थी। हालांकि मैच की पहली पारी में रोहित फिफ्टी से चूक गए और उन्हें बेन स्टोक्स ने ही शिकार बनाया। रोहित ने 144 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए और वह टीम के 121 के टीम स्कोर पर 5वें विकेट के तौर पर पविलियन लौटे। दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। इंग्लैंड के पहले पारी के स्कोर 205 के जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 80 रन बना लिए थे। भारत ने पहले दिन शुभमन गिल का विकेट खोया था वहीं दूसरे दिन पहले सेशन में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का विकेट खोया।