Wednesday, February 16, 2022

इस हरकत की वजह से नहीं मिला IPL में खरीददार, अब पछता रहा है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर February 15, 2022 at 08:25PM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () और लेग स्पिनर एडम जंपा ()को () में किसी टीम ने नहीं खरीदा। जंपा की गिनती टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतर गेंदबाजों में होती है। इसके बाद भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लीग के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा थे। रिचर्डसन आईपीएल में 15 और जंपा 14 मैच खेल चुके हैं। केन रिचर्डसन का मानना है कि पिछले साल कोविड-19 के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने से पहले ही लीग छोड़ने के कारण उन्हें और स्पिनर एडम जंपा को इस साल की मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। रिचर्डसन को जंपा को अनुबंध नहीं मिलने पर अधिक हैरानी हुई। जंपा और रिचर्डसन पिछले साल कोरोना के कारण लीग के स्थगित होने से पहले ही अपने देश लौट गए थे। रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उसको लेकर अधिक हैरानी हुई। ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब हम (आईपीएल) छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गयी बातचीत याद है। मैंने उससे कहा देखो बाद में हमें इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन उस समय हमारी प्राथमिकता वहां रहना नहीं थी। हम वापस आस्ट्रेलिया लौटना चाहते थे।' रिचर्डसन ने कहा, ‘इसलिए मुझे लग रहा था कि खरीदार हमें खरीदने में सतर्कता बरतेंगे क्योंकि वे सोचेंगे कि हम हो सकता कि फिर से नहीं आएं। मुझे निश्चित तौर पर यही कारण लगता है।’ केन रिचर्डसन बिग बैश लीग (BBL) के हाल ही में समाप्त हुए सीजन में सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल थे। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए रिचर्डसन ने 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 12 का था, यानी वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रहे थे। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। जंपा ने 10 मैच में 10 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकोनॉमी 8 से कम की थी।

No comments:

Post a Comment