Saturday, February 19, 2022

IND vs SL: विराट कोहली और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताई वजह February 19, 2022 at 01:06AM

मुंबई: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 26 को दूसरा और 27 फरवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होंगे। इन तीनों मैचों के लिए की घोषणा हो गई है। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली () इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के अनुसार उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट की तहत टीम से आराम दिया गया है। विराट रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। उन्होंने 41 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली थी। उनके बल्ले से ये पारी तब निकली, जब दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी श्रीलंका की सीरीज से आराम दिया गया है। पंत लगातार भारतीय टीम () के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका दौरे से सभी मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। इस मैच में ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। टी20 टीम में संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर पिछले साल जुलाई में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय चेतन शर्मा (Chetan Sharma Press Conference)ने कहा कि बायो-बबल और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उन्होंने साफ कर दिया कि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को समय-समय पर इस तरह आराम दिया जाएगा। विराट कोहली ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के बाद हुई टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था।

No comments:

Post a Comment