Wednesday, February 23, 2022

बायो-बबल से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं, सभी मैच खेलना चाहता हूं : रोहित शर्मा February 22, 2022 at 10:49PM

लखनऊ: बायो-बबल को खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती माना जाता है। कई खिलाड़ी इसे लेकर मानसिक और शारीरिक थकान की शिकायत कर चुके हैं। हालांकि हाल में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में सभी मैचों में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। रोहित ने कहा कि वह तभी इससे ब्रेक लेंगे जब इसकी जरूरत महसूस होगी। टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित की नियुक्ति से पहले सवाल उठ रहे थे कि क्या वह बिजी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए सभी प्रारूपों में नेतृत्व करने के इच्छुक होंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने इस पर स्पष्ट रवैया अपनाया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले कहा, ‘अभी मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं हैं और मैं सभी मैचों में खेलने के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कार्यभार हमेशा इस पर निर्भर करता है कि उसके बाद क्या होता है। आप हर दिन इस पर गौर करते हैं, इसे समझते हैं। यदि आपको विश्राम की जरूरत होती है तो आप विश्राम लेते हैं और कोई अन्य आपकी जगह लेता है।’ रोहित ने कहा, ‘आप देखते हैं कि दूसरा खिलाड़ी कैसे भरपायी करता है, उसमें किस तरह की क्षमता है। फिलहाल सभी कुछ अच्छा लग रहा है।’ भातीय टीम गुरुवार ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ में होगा। इसके बाद सीरीज के अगले दो मुकाबले धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। 4 मार्च से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में होगा। यह टेस्ट मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी होगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से होगा। बेंगलुरु में खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।

No comments:

Post a Comment