Tuesday, February 22, 2022

वॉर्नर, मैक्सवेल सहित ऑस्ट्रेलिया के बड़े नामों ने पाकिस्तान को दिया झटका, आईपीएल को दी तरजीह February 21, 2022 at 11:47PM

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने पाकिस्तान के दौरे () पर जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी थी। अब 29 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज और 5 अप्रैल को होने वाले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर () और जोश हेजलवुड समेत कई बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है। वनडे और टी20 की टीम में ग्लेन मैक्सवेल (), टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू वेड और मिशेल स्टार्क का नाम भी शामिल नहीं है। आरोन फिंच की कप्तानी वाली इस टीम में जोश इंगलिस, बेन मैक्डरमॉट, नाथन एलिस को भी मौका दिया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी से पहले मार्कस स्टोइनिस को ड्राफ्ट किया था। वे भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। मार्च के अंत में आईपीएल के नए सीरीज की शुरुआत होगी। लीग में खेलने वाले जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तान में वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, वे 6 अप्रैल से आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे खिलाड़ी पहले ही भारत आ सकते हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी की वजह से 5 अप्रैल तक आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पाकिस्तान से आईपीएल खेलने के लिए 6 अप्रैल को भारत आने के बाद खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इसी वजह से बड़े नामों ने पाकिस्तान दौरे से मुंह मोड़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगार, जेसन बेहरेनडॉफ, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुस्चगाने, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा। : 4-8 मार्च पहला टेस्ट, रावलपिंडी। 12-16 मार्च दूसरा टेस्ट, कराची। 21-25 मार्च तीसरा टेस्ट। 29 मार्च पहला वनडे, लाहौर। 31 मार्च दूसरा वनडे, रावलपिंडी। 2 अप्रैल तीसरा वनडे, रावलपिंडी। 5 अप्रैल एकमात्र टी20 मैच, रावलपिंडी।

No comments:

Post a Comment