Thursday, February 17, 2022

अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम से बाहर करने की हो रही थी मांग, अब मुश्किल परिस्थिति में जड़ा शतक February 17, 2022 at 01:08AM

अहमदाबाद: भारत की प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी () की शुरुआत हो गई है। कोरोना की वजह से पिछले सीजन टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था। के प्रमुख बल्लेबाज (Ajinkya Rahane) इसमें के लिए खेल रहे हैं। पिछले कुछ समय से रहाणे का बल्ला पूरी तरह शांत रहा है, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की मांग होने लगी थी। रणजी ट्रॉफी में उनके पास खुद की फॉर्म साबित करने का मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। डिफेंडिंग चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई का पहला मैच खेल रही है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ दिया। उन्होंने 211 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। 33 साल के रहाणे का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 36वां शतक है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने 14 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। रहाणे ने यह शतक मुश्किल परिस्थिति में आकर लगाया। मुंबई (Mumbai Cricket Team) की शुरुआत खराब रही और कप्तान पृथ्वी साव (1) तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज आकर्षित गोमेल 8 और फिर सचिन यादव 19 रन बनाकर आउट हो गए। 44 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे ने सरफराज खान के साथ मिलकर पारी को संभाला। रहाणे के शतक के समय सरफराज 85 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत और श्रीलंका के बीच अगले महीने दो मैच की टेस्ट सीरीज होनी है। इस सीरीज से पहले रहाणे टीम आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। खराब फॉर्म की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम के उपकप्तान पद से भी हटा दिया गया था। पिछले साल खेले 13 टेस्ट की 23 पारी में रहाणे के बल्ले से 20.83 की औसत से सिर्फ 479 रन निकले थे। इसमें कोई शतक नहीं था। 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रहाणे का इससे पहले किसी भी साल में इतना खराब बल्लेबाजी औसत नहीं था।

No comments:

Post a Comment