Wednesday, February 16, 2022

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी को झटका, शुरुआती मैच से बाहर रह सकता है यह स्टार खिलाड़ी February 16, 2022 at 03:18AM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज (Glenn Maxwell) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु () की टीम का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ में रिटेन किया था। आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत मार्च के अंत में होनी है। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 27 मार्च को लीग का पहला मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बेंगलुरु की टीम के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ग्लेन भी 27 मार्च को ही होनी है। उनकी शादी भारतीय मूल की (Vini Raman) से होगी। दोनों की सगाई के लगभग दो साल हो चुके हैं। उनकी शादी पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें एक साल इंतजार करना पड़ा। इस वजह से मैक्सवेल आईपीएल के शुरुआत मैच से बाहर रह सकते हैं। दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान के बीच 29 मार्च से वनडे सीरीज है। 5 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। मैक्सवेल इस सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ तारीखों पर बात की तो दो हफ्तों का अंतर था। इसलिए मैं बहुत खुश था कि कोई सीरीज नहीं छूटेगी। फिर पिछले साल के अंत में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मीटिंग हुई तो उन्होंने बताया कि उस समय पाकिस्तान सीरीज रहेगी।' ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थे। उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेली 14 पारियों में 513 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 42.75 की औसत और 144.10 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर थे। उनसे ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट उनसे बेहतर नहीं था। अब लीग की शुरुआत में उनका नहीं खेलना के लिए बड़ा झटका है।

No comments:

Post a Comment