Friday, February 18, 2022

कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स ने डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास, टी20 विश्व कप क्वालीफायर में खेली रिकॉर्ड पारी February 18, 2022 at 01:09AM

अल अमीरात: ए 2022 (ICC 2022 Qualifier A) की शुरुआत ओमान की राजधानी अल अमीरात में हो गई है। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मेजबान ओमान के अलावा नेपाल, कनाडा, फिलीपींस, आयरलैंड, यूएई, जर्मनी और बहरीन शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन का दूसरा मुकाबला कनाडा और फिलीपींस के बीच खेला गया। इस मैच में कनाडा के सलामी बल्लेबाज () ने इतिहास रच दिया। स्पूर्स डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 22 साल के स्पूर्स ने 66 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्हें 3, 37 और 91 के स्कोर पर फिलीपींस के फील्डरों ने जीवनदान भी दिया। उन्होंने सर्बिया के लेस्ली डनबार का रिकॉर्ड तोड़ा। डनबार ने 2019 में बुल्गारिया के खिलाफ डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 104* रनों की पारी खेली थी। अभी तक चार बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में शतक लगा चुके हैं। इसमें कनाडा के ही दो बल्लेबाज हैं। स्पूर्स के अलावा रविंदरपाल सिंह ने 2019 में 101 रनों की पारी खेली थी। नामीबिया के जीन-पियरे कोत्जे ने 2019 में ही डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 101* रन रन बनाए थे। आईसीसी के फुल मेंबर देश के लिए डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 98* रन बनाए थे। मैथ्यू स्पूर्स के शतक की मदद से कनाडा ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 216 रन बनाए। रयान पठान ने 73 रनों की पारी खेली। जवाब में फिलीपींस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। इस तरह कनाडा ने मुकाबले को 118 रन से अपने नाम कर लिया। वहीं, टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल ने ओमान को 39 रन से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 117 रन बनाए। ओमान की टीम 78 रन पर आउट हो गई।

No comments:

Post a Comment