Sunday, February 27, 2022

ईशान किशन तीसरे T20 से बाहर, रोहित के साथ ये खिलाड़ी आज कर सकते हैं पारी का आगाज February 27, 2022 at 01:02AM

धर्मशाला: भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी-20 (IND vs SL 3rd T20) आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेलना है। शनिवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना ली थी। आज के मैच में भारत नई ओपनिंग जोड़ी उतार सकता है। दरअसल, दूसरे टी-20 के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा की बाउंसर के सिर पर लगी थी। इस वजह से वह मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज मयंक अग्रवाल प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वह अपने डेब्यू टी-20 में के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। भारत के पास ओपनर के तौर पर रोहित का साथ देने के लिए दो और विकल्प टीम में मौजूद हैं। संजू सैमसन और वेंकटेश अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीमों के लिए पारी का आगाज करते हैं। हो सकता है कि इन दोनों में से कोई पारी का आगाज करे। ईशान किशन के नहीं खेलने पर संजू सैमसन के हाथ में विकेटकीपिंग ग्ल्व्स दिखाई दे सकती है। बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सिर का स्कैन किया गया। शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर में चोट लगने के बाद तुरंत अपना हेलमेट उतारा जिसके बाद भारतीय चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उनकी जांच की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने कहा, ‘लाहिरू कुमारा का बाउंसर सिर पर लगने के बाद ईशान किशन को स्कैन के लिये फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘किशन को एहतियात के तौर पर रात भर अस्पताल में ही रखा गया।’ बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हो गए थे।

No comments:

Post a Comment