Wednesday, February 23, 2022

कोई तो होगा जिससे दिल का हाल बयां करते होंगे कोहली... उथप्पा ने क्यों कहा ऐसा February 23, 2022 at 12:02AM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान () के बल्ले से पिछले 2-3 वर्षों से कोई शतक नहीं निकला है। फॉर्म से जूझते कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया। इसके बाद कोहली और बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली () के बीच मतभेद की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं तो फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंन टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी। कोहली को लेकर अब टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर () ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोहली के मन में कुछ चल रहा है, लेकिन वह किसी से कह नहीं रहे। उन्होंने एक बयान में कहा- विराट कोहली पिछले 3 वर्षों से शतक नहीं बना पाए हैं। वह काफी कुछ चीजों से गुजरे हैं। उनके मन में कुछ तो चल रह है। वह भी इससे निपटने की कोशिश कर रहे होंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके पास कोई तो ऐसा है, जिसपर वह भरोसा करते होंगे और अपनी बात रखते होंगे। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में आखिरी बार शतक बनाया था। उसके बाद से वह तिहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं। कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और हर मैच से पहले उनकी उम्मीदों का सपना उफान लेने लगता है। सोशल मीडिया पर किंग कोहली से शतकों का सूखा खत्म करने की उम्मीद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने पर निराश होते हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में असफल रहे थे, लेकिन टी-20 सीरीज में एक शानदार अर्धशतक जड़ा था। हालांकि वह दो ही मैच का हिस्सा रहे और उसके बाद तीसरे मैच में नहीं खेले थे। श्रीलंका सीरीज में भी वह टी-20 नहीं खेलेंगे, जबकि टेस्ट के लिए वापस लौटेंगे तो एक बार फिर फैंस को उनसे शतक की उम्मीद होगी।

No comments:

Post a Comment