Saturday, February 19, 2022

सकिबुल गनी की पारी की हर तरफ हो रही चर्चा, 'क्रिकेट के भगवान' भी हुए प्रभावित February 18, 2022 at 11:49PM

मुंबई: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में बिहार के () ने इतिहास रच दिया है। बिहार की टीम कोलकाता में रणजी प्लेट ग्रुप का मैच खेल रही है।मिजोरम के खिलाफ इस मैच में बिहार के गनी ने 341 रनों की पारी खेली। इस पारी से उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले () को भी गनी की इस पारी ने प्रभावित किया है। सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उनकी पारी की तारीफ की। उन्होंने 22 साल के गनी को आगे भी ऐसे बल्लेबाजी जारी करने को कहा। सचिन ने लिखा, 'साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखो।' सचिन तेंदुलकर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Debut) में शतक लगाए हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 1988 को मुंबई के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। उस समय सचिन की उम्र 15 साल और 232 दिन थी। सचिन प्रथम श्रेणी के लगाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 16 साल की उम्र में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए पहला मैच खेला था। सकिबुल की पारी की मदद से 5 विकेट पर 686 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। गनी के अलावा बिहार के लिए बाबुल कुमार ने 229 रनों की नाबाद पारी खेली। गनी और बाबुल के बीच चौथे विकेट के लिए 538 रनों की साझेदारी हुई। मिजोरम ने अपनी पहली पारी में मैच के तीसरे दिन चाय ब्रेक तक 4 विकेट पर 254 रन बना लिए हैं। तरुवर कोहली 132 रन बनाकर खेल रहे हैं। उदय कौल शतक से चूक गए। 96 रनों की पारी खेलने के बाद वे सचिन कुमार का शिकार बने।

No comments:

Post a Comment