Thursday, February 4, 2021

दबाव में खेल रहा ये ट्रिपल सेंचुरियन भारतीय बल्लेबाज, कोच ने किया खुलासा February 04, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से चेन्नै में हुआ। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी वह काबिलेतारीफ है। 10 अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद यंग खिलाड़ियों ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाई, उससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रैंथ का पता चलता है। पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और टी नटराजन (T Natrajan) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह इंटरनैशनल स्टेज के लिए तैयार हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जब मुख्य खिलाड़ी चोट से वापस आ आएंगे तो टीम मैनेजमेंट उन्हें किस तरह मौका देती है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम जब 2016 में भारत दौरे पर आई थी उस समय () हीरो बनकर उभरे थे। नायर ने चेन्नई में धमाकेदार पारी खेल अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज कराया था। नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। चार साल पहले नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 282 रन की बढ़त प्राप्त की थी। इसके बाद नायर के लिए पिछले कुछ वर्ष अच्छे नहीं रहे। हाल में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में कर्नाटक की कप्तानी करते हुए नजर आए। नायर ने अपने तीसरे टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी अपने नाम किया था। इसके बाद वह तीन और टेस्ट मैच खेले। नायर ने कुल 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से कुल 374 रन बनाए हैं। ट्रिपल सेंचुरी जड़ने के बाद नायर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में सिर्फ एक और टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला। हाल में संपन्न मुश्ताक अली ट्रोफी में भी नायर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने छह पारियों में 15.50 की औसत से रन बनाए। 'बैटिंग में कुछ भी गलत नहीं' एक इंग्लिश अखबार से बातचीत में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के सचिन संतोष मेनन () ने कहा, ' मुझे उनकी बैटिंग में कुछ भी गलत नहीं दिखाई दे रहा है। इंग्लैंड में जो उनके साथ हुआ संभवत: वह चीज उनके मानसिक स्तर पर असर डाला। वह स्क्वॉड में थे। हनुमा विहारी को उनकी जगह मौका मिला। कभी कभी इस तरह की चीजें आपके उपर बड़ा असर डालती हैं। स्क्वॉड से बाहर विहारी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।' करुण ने अब तक 2 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। बकौल मेनन, ' इसके बाद आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले। मुझे विश्वास है कि वह मजबूत वापसी करेंगे।' 'दबाव में खेल रहे नायर बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं' करुण नायर के बचपन के कोच बी शिवानंद (B Shivanand) ने कहा, 'तब (जब नायर बड़े स्कोर बना रहे थे) वह काफी इंज्वॉय कर रहे थे। अब फिर वह परफॉर्म करना चाहते हैं। वह दबाव में खेल रहे हैं।' उधर, केएससीए के सचिव ने कहा कि नायर को कर्नाटक की कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इससे फॉर्म हासिल करने में आसानी होगी।'

No comments:

Post a Comment