Thursday, February 4, 2021

किसान आंदोलन: संदीप शर्मा की सरकार पर चुभती बाउंसर, बाद में डिलीट किया ट्वीट February 04, 2021 at 12:41AM

नई दिल्लीभारत में जारी को सपॉर्ट करते हुए पॉप स्टार रिहाना () समेत कुछ विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किया। इस पर काफी बवाल मचा और भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया। अब पेसर ने रिहाना का सपॉर्ट करते हुए ट्वीट किया लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। रिहाना ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं?' उन्होंने साथ ही 'फार्मर प्रॉटेस्ट' का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। पढ़ें, आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर संदीप शर्मा ने ट्वीट करते हुए गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें तर्क दिया कि हर तरह की स्थिति किसी ना किसी का अंदरुनी मामला होता है। बाद में संदीप ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, 'इस तर्क से किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी ना किसी का अंदरूनी मामला होता है।' संदीप ने लिखा था कि बहुत सारे लोग और विदेश मंत्रालय भी पॉप स्टार रिहाना की ओर से किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उनकी यह कहते हुए आलोचना कर रहे हैं कि यह देश का आंतरिक मामला है। उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस तरह देखें तो फिर तो कोई किसी की परवाह नहीं करेगा। अपने पोस्ट में संदीप ने अन्य कुछ देशों और हालात का उदाहरण भी दिया था। इसके बाद जहां कुछ यूजर्स ने संदीप की तारीफ की तो वहीं कुछ ने कहा कि ऐसा करने से तो उनका करियर ही खत्म हो जाएगा क्योंकि वह इस तरह के मामलों पर अपनी राय रख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment