Thursday, February 4, 2021

India vs England: चेन्नै में टॉस के लिए उतरते ही जो रूट खास लिस्ट में शामिल February 04, 2021 at 05:54PM

चेन्नैभारतीय टीम के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए उतरे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया। वह 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर बन गए हें। इससे पहले वह 99 टेस्ट खेल चुके थे और वह चेपक स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट है। इस मैच को वह और उनकी टीम खास बनाने में किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। रोचक बात है कि रूट ने 2012 में अपने टेस्ट करियरका आगाज भी भारत के खिलाफ ही किया था। उन्होंने नागपुर के विदर्भ के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में शतक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि अब वह श्रीलंका में धांसू जीत के साथ भारत पहुंचे हैं। रूट ने श्रीलंका में खेले गए दोनों मैचों में एक दोहरा शतक समेत दो शतक लगाए थे और जीत के हीरो रहे थे। रूट ने 99 टेस्ट की 181 पारियों में 8249 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे एलिस्टर कुक (12472), ग्राहम गूच (8900) और एलेक जेम्स स्टीवर्ट (8463) हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में रूट के पास स्टीवर्ट को पीछे छोड़ने का मौका होगा। टीमेंभारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमनिकल सिबले, डेनियन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

No comments:

Post a Comment