Thursday, February 4, 2021

BBL Challenger: कैमरन बैनक्रॉफ्ट की ऐसी धांसू बैटिंग, टूट गया बैट February 04, 2021 at 12:27AM

कैनबराबिग बैश लीग का चैलेंजर मुकाबला पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पर्थ की टीम की शुरुआत धांसू रही। उसके लिए ओपनर और लियाम लिविंगस्टोन ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 114 रन ठोक डाले। इस दौरान पारी के 13वें ओवर में बैनक्रॉफ्ट का बल्ला टूट गया। इस मोमेंट की तस्वीर बिग बैश लीग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। GIF में बैनक्राफ्ट टूटे बैट को दिखाते हुए पविलियन की ओर नए बैट के लिए इशारा करते दिख रहे हैं। बता दें कि यह वही कैमरन बैनक्रॉफ्ट हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका में सेंडपेपर कांड के बाद 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। बारिश की वजह से मैच रोके जाने तक पर्थ ने 18.1 ओवरों में एक विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। कैमरन 52 गेंदों में 58 रन, जबकि मिशेल मार्श 28 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस मैच की विजेता टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ फाइनल में खेलेगी। सिडनी ने पिछले शनिवार को क्वॉलिफायर में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराया था। टूर्नमेंट का फाइनल 6 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

No comments:

Post a Comment