Thursday, February 4, 2021

किसान आंदोलन: इरफान पठान ने जॉर्ज फ्लॉयड का जिक्र कर सरकार से पूछा सवाल February 04, 2021 at 01:59AM

नई दिल्लीभारत में जारी के समर्थन में जहां एक तरफ विदेशी हस्तियां सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रही हैं तो वहीं, अब कुछ क्रिकेटर भी इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पूछा है कि जब जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका में एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी तो भारत ने दुख जताया था। पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) समेत कुछ विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किसान आंदोलन पर ट्वीट किया तो काफी बवाल मचा और भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया। अब इरफान पठान ने ट्विटर पर सवालिया अंदाज में लिखा कि जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर भारत ने दुख जताया लेकिन यह अमेरिका का आंतरिक मसला हो सकता था। पढ़ें, इरफान पठान ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'जब जॉर्ज फ्लॉयड को अमेरिका में एक पुलिसकर्मी ने बर्बर तरीके से पीट-पीटकर मार दिया था, तब हमारे देश ने दुख जताया था।' पिछले साल अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद भयंकर तरीके से बवाल मचा। जॉर्ज की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें चार हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई। जब 25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पुलिस हिरासत में ही उनकी मौत हो गई। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इरफान से पहले आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर संदीप शर्मा ने रिहाना का सपॉर्ट करते हुए ट्वीट किया लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। रिहाना ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं?' उन्होंने साथ ही 'फार्मर प्रॉटेस्ट' का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। रिहाना के अलावा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी सहित कुछ विदेशी हस्तियों ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन दिया है। कई विदेशी हस्तियों के इस मामले पर ट्वीट करने के बाद भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने लोगों को बिना तथ्यों की जांच-परख जल्दबाजी में बयान देने से बचने की नसीहत दी।

No comments:

Post a Comment