Thursday, February 4, 2021

India vs Engand: चेन्नै टेस्ट में नितिन मेनन और अनिल चौधरी अंपायर, 27 वर्ष बाद होगा ऐसा February 04, 2021 at 05:07PM

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नै के चेपक स्टेडियम में खेला जा ना है। इस मैच में और अनिल चौधरी अंपायरिंग करते दिखाई देंगे। ये दोनों ही अंपायर भारतीय हैं और लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिलेगा कि किसी घरेूल टेस्ट में दोनों ही अंपायर स्वदेशी हैं। इससे पहले फरवरी, 1994 में ऐसा हुआ था। उस वक्त भारत और श्रीलंका के बीच अहमदाबाद में टेस्ट खेला गया था। इस मैच में एएल. नरसिम्हा और वीके रामास्वामी अंपायर थे। रोचक बात यह है कि इसी मैच में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रिचर्ड हेडली के 431 टेस्ट विकेटों को पीछे छोड़ा था। मैच बात करें तो दोनों ही टीमें बेजोड़ फॉर्म में हैं। भारतीय टीम जहां ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर 2-1 से हराकर वापस लौटी है तो दूसरी ओर इंग्लैंड ने जो रूट की कप्तानी में श्रीलंका को उसी के मैदान पर एकतरफा 2-0 से हराया है।

No comments:

Post a Comment