Thursday, February 4, 2021

इंग्लैंड के खिलाफ धूम मचाने को तैयार हार्दिक पंड्या, शेयर की प्रैक्टिस की तस्वीरें February 03, 2021 at 11:18PM

चेन्नैभारतीय टीम इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से चेन्नै के चेपक स्टेडियम में खेलगी। लंबे अर्से बाद भारत अपने मैदान पर इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रही है तो खिलाड़ी उत्साहित हैं। एक साल में यह पहली बार होगा जब कोहली और रोहित शर्मा एक साथ खेलेंगे। दूसरी ओर, की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने प्रैक्टिस की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- टीम इंडिया में वापसी। घरेलू मैदान पर वापसी और रेड बॉल क्रिकेट में वापसी। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावसकर ट्रोफी का हिस्सा नहीं थे। अब वह लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने दो वर्ष से अधिक समय पहले 2018 में इंग्लैंड के ही खिलाफ रोज बाउल में खेला था। हार्दिक पंड्या के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट में 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं। पढ़ें- पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में एक बल्लेबाज के रूप में वनडे मैच खेले थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर सके थे। कोहली ने पहले कहा था कि पंड्या एक ऑलराउंडर के रूप में टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं। बता दें कि मेजबान भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने के इंग्लैंड के साथ इस सीरीज में कम दो टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है। पढ़ें-

No comments:

Post a Comment