Thursday, February 4, 2021

Birthday Special: सचिन को जीरो पर आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं भुवी February 04, 2021 at 08:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आज () अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। भुवी का जन्म 1990 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू करने वाले इस दाएं हाथ के पेसर ने 114 मैचों में कुल 132 विकेट चटकाए हैं जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है। भुवी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में टेस्ट डेब्यू किया। 21 टेस्ट मैचों में भुवी के नाम 63 विकेट दर्ज हैं। गेंद को स्विंग कराने में माहिर भुवनेश्वर ने 43 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 41 विकेट चटकाए हैं जबकि 70 फर्स्ट क्लास मैचों में भुवी के नाम 218 विकेट दर्ज हैं। दिग्गज को किया था बोल्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर () को आउट करना तो हर कोई गेंदबाज चाहता था लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिली। ये रेकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है जिन्होंने सचिन को में जीरो पर आउट किया था। सचिन तब पहली बार रणजी ट्रोफी () के मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे। भुवनेश्वर ने पहली बार सचिन को शून्य पर आउट करने का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को दिया थी। भुवी ने रणजी ट्रोफी 2008-09 के सीजन में यूपी टीम से खेलते हुए सचिन का विकेट हासिल किया था। सचिन पहली बार घरेलू क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए थे। भुवनेश्वर तब 19 साल के थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की कटर सचिन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुई पैड से टकराई और हवा में उछल गई। डीप शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर ने दौड़कर कैच लपका। भुवनेश्वर इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट(फर्स्ट क्लास) में सचिन को शून्य पर आउट किया है। भुवी ने पिछले साल एक वेबिनार में कहा था, 'मैं कहूंगा कि मैं उस मैच के दौरान मैं भाग्यशाली था। सचिन का विकेट मुझे मिला, उसका श्रेय हमारे कप्तान (यूपी टीम) मोहम्मद कैफ को जाता है। उन्होंने (कैफ) फील्डर को ना तो मिड-विकेट पर रखा था और ना ही शॉर्ट लेग पर, जिस जगह उन्होंने फील्डर रखा, उसी दिशा में सचिन ने शॉट खेला।' आईपीएल के दौरान हुए थे चोटिल भुवी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह नेशनल टीम से बाहर हैं। उन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में वापसी की थी। 178 इंटरनैशनल मैचों में भुवनेश्वर ने 236 विकेट निकाले हैं।

No comments:

Post a Comment