Sunday, May 30, 2021

क्यों CSK के लिए सबसे खराब रहा IPL 2020? धोनी के खिलाड़ी ने गिनाए कारण May 30, 2021 at 12:39AM

नई दिल्लीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन में अब तक हुए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट के सस्पेंड होने तक 7 सात मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद चेन्नई से यह आश्चर्यजनक वापसी थी। आईपीएल इतिहास में धोनी ऐंड कंपनी के लिए सबसे खराब सीजन 2020 रहा था। तीन बार के चैंपियन क्रिकेटरों ने बेहद निराश किया था। उसके खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और विकेट नहीं निकल रहा था। कुल मिलाकर हर मैच में CSK टीम स्ट्रगल करती दिखी। नतीजतन, वे टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहे। एक इंटरव्यू में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल के निराशाजनक सत्र को याद किया और आईपीएल 2020 में उनके द्वारा अनुभव किए गए कठिन समय के बारे में बात की। उन्होंने कहा- आईपीएल 2020 सीजन की शुरुआत से पहले की स्थिति हमारे लिए वास्तव में खराब थी। टीम में बहुत सारे खिलाड़ी थे, जो नियमित रूप से नहीं खेलते हैं और उन्हें अभ्यास की जरूरत थी। हम जल्दी दुबई जाना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिली। उन्होंने आगे बताया- हमने चेन्नई में एक छोटा 5-6-दिवसीय शिविर लगाया। टूर्नामेंट से पहले ही मैं COVID-19 पॉजिटिव पाया गया और 16-17 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ का भी टेस्ट पॉजिटिव रहा था और उन्हें 28 दिनों के लिए खुद को अलग करना पड़ा। यदि आप एक गेंदबाज हैं और आपके पास COVID-19 है तो 20-25 दिनों के भीतर ठीक होना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना वास्तव में मुश्किल है। सीएसके के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह (केकेआर के साथ हैं) व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हट गए थे। उनकी अनुपस्थिति, खासकर रैना के टीम के साथ नहीं होने से सीएसके की बल्लेबाजी पर काफी असर पड़ा। चाहर ने कहा कि रैना की स्वदेश वापसी ने टीम का बैटिंग संतुलन ही बिगाड़ दिया। उनकी अनुपस्थिति से टीम का प्रदर्शन बूरी तरह प्रभावित हुआ, जो इस सीजन में नहीं हुआ। नतीजा सभी के सामने है।

No comments:

Post a Comment