Friday, May 28, 2021

न्यूजीलैड से पहले टेस्ट में देंगे खास संदेश देंगे इंग्लिश क्रिकेटर, बोर्ड ने भी दी अनुमति May 28, 2021 at 02:42AM

लंदनइंग्लैंड के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान भेदभाव के खिलाफ ‘मोमेंट ऑफ यूनिटी’ का संदेश दे सकते हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसके लिए खिलाड़ियों को इजाजत दे दी है। ‘मोमेंट ऑफ यूनिटी’ में मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी एक साथ शांत होकर खड़े रहेंगे। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘हम सभी की तरह खिलाड़ी भी भेदभाव के खिलाफ हैं। अगर यह व्यक्तिगत बयान होता तो भी हम इसका समर्थन करते लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ी टीम के रूप में ऐसा करना चाहते हैं।’ नस्लभेद के खिलाफ पिछले साल ब्लैक लाइफ मैटर आंदोलन ने गति पकड़ी थी जो 2013 में शुरू हुई थी। पिछले साल मई में अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद यह आंदोलन तेज हुआ था। पिछले साल कोरोना के कारण चार महीने तक क्रिकेट गतिविधियां ठप्प रहने के बाद आठ जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइफ मैटरर्स का समर्थन करते हुए काली पट्टी पहनी थी।

No comments:

Post a Comment