Saturday, May 29, 2021

WTC फाइनल में 90 के दशक की जर्सी में उतरेगी कोहली एंड कंपनी! जडेजा ने शेयर की फोटो May 28, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर उस जर्सी को शेयर किया है जिसे कोहली एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहनकर मैदान में उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी (WTC Final India vs New Zealand) का फाइनल मैच 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। इसके बाद भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जडेजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जर्सी पहने अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा, ' 90 के दौर को याद करते हैं।' भारत ने इंग्लैंड को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया है। यदि यह टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को ज्वांइट विनर घोषित किया जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 10 दिन के लिए क्वारंटी रहेगी। हालांकि इस दौरान उसे अभ्यास की अनुमित होगी। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। कीवी टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

No comments:

Post a Comment