Friday, May 28, 2021

Explained : आईसीसी ने कौन से तीन बदलाव को दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल May 28, 2021 at 06:32PM

नई दिल्ली आईसीसी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्थिति साफ कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। यदि बारिश की वजह से खेल में किसी तरह का व्यवधान होता है तो उसकी भरपाई रिजर्व डे में की जाएगी। आईसीसी का कहना है कि यदि यह मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है तो इस स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित किया जाएगा। रेफरी 5वें दिन मैच खत्म होने से एक घंटे पहले बताएंगे आईसीसी के मुताबिक रिजर्व डे पर फैसला रेफरी करेंगे। वह समय के संबंध में समस्या आने पर दोनों टीमों को और मीडिया को जानकारी देंगे। वह बताएंगे कि किस तरह रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिजर्व डे होगा या नहीं, रेफरी मैच के पांचवें और अंतिम दिन के खेल खत्म होने से एक घंटे पहले बताएंगे। आईसीसी ने ये तीन बदलाव अप्रूव किए हैं :- LBW रिव्यू लेने से पहले खिलाड़ी अंपायर से पूछ सकेगा डीआरएस (DRS) लेने से पहले बैट्समैन या फील्डिंग कैप्टन अंपायर से अब यह पूछ सकेंगे कि क्या बल्लेबाज ने गेंद को खेलने की सही कोशिश की थी या नहीं। इससे अब रिव्यू लेने में आसानी होगी और समय के साथ रिव्यू भी जाया नहीं होगा। अब विकेट के अलावा बेल्स की भी ऊंचाई को शामिल कियाा जाएगा पहले केवल विकेट की ऊंचाई देखी जाती थी। अब इसमें आधा इंच बेल्स (bells) को भी शामिल कर लिया है। यानि की 28 इंच विकेट के और आधा इंच बेल्स के। यदि बेल्स होने के बाद भी बॉल 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे ऊपरी हिस्से को मिस कर रहा होगा, तो बल्लेबाज नॉटआउट दिया जाएगा। वहीं, पहले के नियम में बेल्स के निचले हिस्से तक की ऊंचाई को नापा जाता जाता था। पहले अगर बॉल का 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे निचले हिस्से को छू रहा है, तो अंपायर्स कॉल (Umpires Call) होता था। लेकिन अब बेल्स तक की ऊंचाई को नापा जाएगा। थर्ड अंपायर करेंगे शॉर्ट रन का फैसला आईसीसी (ICC) ने तीसरा बदलाव शॉर्ट रन (Short Run) को लेकर किया है। अब थर्ड अंपायर (TV Umpire) शॉर्ट रन का फैसला करेंगे। वह रीप्ले को देखकर इसकी समीक्षा करेंगे और अगली गेंद डालने से पहले इसे सही करने की कोशिश करेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

No comments:

Post a Comment