Monday, May 31, 2021

WTC फाइनल में कैसा रहेगा मौसम, पिच कैसा करेगी बर्ताव, कब रिजर्व डे का होगा इस्तेमाल, जानें May 30, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 2 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 6 टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) भी शामिल है। टीम इंडिया 18 जून से साउथैम्प्टन के एजेज बाउल स्टेडियम में डब्ल्यूटीसी फाइनल में कीवी टीम से भिड़ेगी। आईसीसी ने दो साल पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। प्वाइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। भारत ने 17 में से 12 टेस्ट जीते वहीं कीवी टीम ने 11 में से 7 टेस्ट जीते। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 18 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। टॉस तीन बजे होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्लेइंग कंडीशंस :- यदि यह टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा। रिजर्व डे आईसीसी ने इस टेस्ट मैच में एक एक रिजर्व डे रखा है। बारिश की वजह से यदि खेल में किसी प्रकार का कोई व्यवधान होता है तो उसकी भरपाई 23 जून को रिजर्व डे में की जाएगी। खराब मौसम या बारिश की वजह से खेल में जो समय जाया होगा उसकी जानकारी आईसीसी मैच रेफरी लगातार टीमों को और मीडिया को देते रहेंगे। रिजर्व डे में खेल जाने की जानकारी मैच के पांचवें और अंतिम दिन के खेल शुरू होने से एक घंटा पहले दी जाएगी। कैसी रहेगी डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में साउथैम्प्टन की पिच साउथैम्प्टन की पिच पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। तीसरे और चौथे दिन यह बल्लेबाजों की मददगार होगी। पांचवें और अंतिम दिन विकेट स्पिनर्स के मुफीद रहेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में कैसा रहेगा मौसम ? जून के महीने में इंग्लैंड में आमतौर पर बारिश देखने को मिलती है। इस टेस्ट मैच में बारिश के खलल डालने की उम्मीद है। इसलिए रिजल्ट के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया (India squad for WTC Final): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव, स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand squad for WTC final): केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, रचिन रविंद्र, विल यंग, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, बीजे वॉटलिंग, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मैट हैनरी, काइल जेमीसन, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर।

No comments:

Post a Comment