Monday, May 31, 2021

VIDEO : क्वारंटीन के बाद घर पहुंचे डेविड वॉर्नर, बेटियों ने कहा-वेलकम होम डैडी May 30, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद अपने अपने घर पहुंच गए हैं। मालदीव के रास्ते सिडनी पहुंचे कंगारू खिलाड़ियों को होटल रूम में 14 दिन क्वारंटीन रहना पड़ा। इसके बाद सोमवार को उन्हें घर भेज दिया गया। इनमें डेविड वॉर्नर (David Warner) और पैट कमिंस (Pat Cummins) सहित कई खिलाड़ी, कोच और अधिकारी शामिल थे जो मालदीव से चार्टर्ड फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव में भी क्वारंटीन में समय गुजारना पड़ा था। वॉर्नर ने घर पहुंचने पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी तीन बेटियां डैडी की स्वागत करती हुई नजर आ रही हैं। वॉर्नर ने कैप्शन लिखा, ' घर पहुंचकर अच्छा लगा।' वीडियो में वॉर्नर छोटी बेटी को गोद में उठाकर प्यार करते हुए नजर आए। पेसर जेसन बेहरेनडोर्फ ने एबीसी से कहा, ' क्वारंटीन के बाद ताजी हवा शानदार थी।' ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल आईपीएल 2021 का हिस्सा था जिसमें खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ आदि शामिल थे। आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद आईपीएल 2021 को 4 मई को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दल को 10 दिन के लिए मालदीव में क्वारंटीन रहना पड़ा था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया था। आईपीएल 14 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में घोषणा की है कि आईपीएल 2021 के बचे मुकाबले यूएई (IPL 2021 In UAE) में खेले जाएंगे। सितंबर अक्टूबर में इसके आयोजन की उम्मीद है। पहले चरण में 29 मुकाबले खेले गए थे। अभी 31 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।

No comments:

Post a Comment