Saturday, May 29, 2021

बिना मास्क लगाए कार में घूम रहा था IPL स्टार, अब पड़ गए लेने के देने May 29, 2021 at 01:08AM

पुणे क्रिकेटर्स को भारत में हीरो का दर्जा दिया जाता है। युवा-बच्चे उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन अगर यही खिलाड़ी नियम तोड़ेंगे तो समाज में क्या संदेश जाएगा। ऐसा ही बुरा उदाहरण पेश किया है भारतीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने, जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोपी पाया गया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से धमाल मचाने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पुणे में बिना मास्क के कार चला रहे थे। लॉकडाउन के दौरान उनके पास बाहर निकलने का कोई वाजिब कारण भी नहीं था। पुलिस की माने तो, शुक्रवार की दोपहर शहर के कोंधाबा इलाके में खादी मशीन चौक के पास वह बिना नियमों को तोड़ते नजर आए, जिसके बाद त्रिपाठी पर 500 रुपये का जुर्माना ठोका गया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा राहुल त्रिपाठी महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब थमने लगी है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment