Monday, December 23, 2019

राखी ने वेटलिफ्टिंग में बनाए 2 नैशनल रेकॉर्ड December 22, 2019 at 11:30PM

दोहाभारतीय महिला वेटलिफ्टर ने यहां कतर इंटरनैशनल कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ महिलाओं के 64 किग्रा वर्ग में दो नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड अपने नाम किए। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट ने स्नैच और कुल भार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रेकॉर्ड कायम किया। उन्होंने रविवार रात को स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन ऐंड जर्क में 123 किग्रा के साथ कुल 218 किग्रा का भार उठाया। राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने 214 किग्रा (94किग्रा+120किग्रा) के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। भारतीय खिलाड़ियों ने रजत स्तर की इस ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग स्पर्धा में कुल तीन पदकों के साथ अपने अभियान को समाप्त किया। पढ़ें, पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने गोल्ड जबकि युवा जेरेमी लालरिंनुन्गा ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। इस टूर्नमेंट के अंक 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए कट तैयार करते समय काफी अहम होगा। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए एक वेटलिफ्टर को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक गोल्ड और एक अन्य रजत स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा।

No comments:

Post a Comment