Monday, December 23, 2019

उन 30 मिनटों ने तोड़ा विराट का दिल, ऐसा रहा वर्ष December 23, 2019 at 05:30PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2019 खत्म हो चुकी है। अब और उनके साथी 2020 की तैयारियों में लग गए हैं। 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार को छोड़ दिया जाए तो भारतीय क्रिकेट के लिए सबकुछ अच्छा रहा। और विराट कोहली समेत भारतीयों ने ढेरों रेकॉर्ड तोड़े और बनाए। टेस्ट में टीम इंडिया को कोई हरा नहीं सका, जबकि टी-20 में साल की खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की। आइए जानें, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए क्या-क्या खास रहा... टेस्ट: नहीं हरा सका कोई भी टीम इंडिया इस वर्ष अजेय रही। उसने 7 मैच खेले और सिर्फ 1 ड्रॉ रहा, जबि बाकी के 6 मुकाबले उसके नाम रहे। वेस्ट इंडीज को उसने 2-0, साउथ अफ्रीका (होम सीरीज) को 3-0 और बांग्लादेश (होम सीरीज) को 2-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप स्थान पर रहते हुए साल खत्म किया। भारत के पॉइंट सबसे अधिक 360 हैं। पढ़ें- मैच: 7, जीत: 6, ड्रॉ: 1 सबसे अधिक रन: मयंक अग्रवाल (754) बेस्ट स्कोर: विराट कोहली (254 नॉट आउट) सबसे अधिक विकेट: मोहम्मद शमी (33) बेस्ट बोलिंग (पारी): रविचंद्रन अश्विन (7/145) सबसे बड़ी जीत: पारी & 202 रन (vs साउथ अफ्रीका, रांची) डेब्यू: शाहबाज नदीम वनडे: एक कचोटती हार को छोड़ बाकी सब अच्छा भारतीय कप्तान विराट कोहली के अनुसार, 'वर्ल्ड कप के उन 30 मिनटों (सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से मिली हार) को छोड़ दिया जाए तो यह वर्ष कमाल का रहा है।' ऑस्ट्रेलिया में 2-1 और न्यू जीलैंड के खिलाफ 4-1 की शानदार सीरीज जीत रही तो घर में ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार मिली। इसके अलावा वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसके और अपने घर में शानदार जीत भी रही, जो इस सफल वर्ष के गवाह रहे। मैच: 28, जीत: 19, हार: 8, बेनतीजा: 1 सबसे अधिक रन: रोहित शर्मा (1,490) बेस्ट स्कोर: रोहित शर्मा (149) सबसे अधिक विकेट: मोहम्मद शमी (42) बेस्ट बोलिंग: युजवेंद्र चहल (6/42) सबसे बड़ी जीत: 125 रन (vs वेस्ट इंडीज, मैनचेस्टर) डेब्यू: मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, शुभमन गिल, शिवम दुबे, नवदीप सैनी इंटरनैशनल टी-20: वर्ल्ड कप की तैयारी अच्छीवर्ल्ड कप-2020 को देखते हुए टीम इंडिया ने इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली की टीम को न्यू जीलैंड (न्यू जीलैंड में) और ऑस्ट्रेलिया (अपने घर में) हार मिली, लेकिन इसके बाद उसने जोरदार वापसी की और वेस्ट इंडीज में जाकर 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका से होम सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी तो बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2-1 जीत ने साल को सफल बना दिया। मैच: 16, जीत: 9, हार: 7 सबसे अधिक रन: विराट कोहली (466) बेस्ट स्कोर: विराट कोहली (94 नॉट आउट) सबसे अधिक विकेट: दीपक चाहर (16) बेस्ट बोलिंग: दीपक चाहर (6/7) सबसे बड़ी जीत: 8 विकेट (vs बांग्लादेश, राजकोट) डेब्यू: नवदीप सैनी, शिवम दुबे, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर

No comments:

Post a Comment