Monday, December 23, 2019

ऑस्ट्रेलिया ने दशक की बेस्ट इलेवन चुनी, धोनी वनडे और कोहली टेस्ट के कप्तान December 23, 2019 at 08:08PM

खेल डेस्क. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की टेस्ट और वनडे इलेवन चुनी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों टीमों में शामिल किया गया। वे दोनों टीमों में चुने जाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया। दूसरी ओर, पिछले छह महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को भी दोनों टीमों में जगह दी गई। वे टेस्ट टीम के विकेटकीपर बनाए गए।


वनडे टीम के ओपनर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ भारत के रोहित शर्मा को चुना गया। रोहित ने इस साल तीनों फॉर्मेट में 2442 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वनडे टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। उन्हें टेस्ट टीम में चौथे स्थान पर रखा गया है। कोहली भारतीय टीम में इस स्थान पर खेलते हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें नंबर पर रखा। कोहली वनडे टीम में तीसरे स्थान पर ही हैं।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन, लेकिन वनडे में सिर्फ एक खिलाड़ी
टेस्ट इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई। डेविड वॉर्नर ओपनर, स्मिथ चौथे स्थान और नाथन लियोन को बतौर स्पिनर शामिल किया गया। दूसरी ओर, वनडे टीम में सिर्फ मिशेल स्टार्क को जगह दी गई। हैरानी की बात है कि वॉर्नर और मिशेल जॉनसन को वनडे टीम में नहीं रखा गया। दोनों 2015 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी चुने गए
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को वनडे टीम में पांचवें स्थान पर रखा गया है। उन्होंने 131 मैच में 4276 रन बनाए और 177 विकेट भी लिए। दूसरी ओर, अफगानिस्तान के राशिद खान को भी बतौर स्पिनर वनडे टीम में शामिल किया गया। राशिद ने 71 मैच में 133 विकेट लिए। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को किसी भी टीम में नहीं रखा गया।

वनडे टीम:

खिलाड़ी देश
रोहित शर्मा भारत
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका
विराट कोहली भारत
एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
शाकिब अल हसन बांग्लादेश
जोस बटलर इंग्लैंड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर) भारत
राशिद खान अफगानिस्तान
मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
लासिथ मलिंगा श्रीलंका

टेस्ट टीम:

खिलाड़ी देश
एलिस्टर कुक इंग्लैंड
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली (कप्तान) भारत
एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर) दक्षिण अफ्रीका
बेन स्टोक्स इंग्लैंड
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे।

No comments:

Post a Comment