Monday, December 23, 2019

टीम इंडिया ने 2019 में सबसे ज्यादा 35 मैच जीते, लगातार चौथे साल यह उपलब्धि हासिल की December 23, 2019 at 07:06PM

खेल डेस्क. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर साल खत्म किया। 2019 में टीम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा 35 मैच जीते। लगातार चौथे साल टीम जीत के मामले में टॉप पर रही। इस साल टीम ने 7 टेस्ट, 19 वनडे और 9 टी-20 सहित 35 मुकाबले जीते। ऑस्ट्रेलिया टीम 30 जीत के साथ दूसरे पर रही। तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर है।

टेस्ट में टीम इंडिया हारी ही नहीं: टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो 2019 में टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। 8 में से 7 मुकाबले जीते। 1 ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 11 में से 7 मुकाबले जीते। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को 4-4 जबकि श्रीलंका-वेस्टइंडीज ने 3-3 मैच जीते। वनडे में भी टीम इंडिया जीत के मामले में टॉप पर रही। 28 में से 19 मुकाबले जीते। ऑस्ट्रेलिया ने 16, इंग्लैंड ने 14, न्यूजीलैंड ने 13, दक्षिण अफ्रीका ने 11 और वेस्टइंडीज को 10 मैच में जीत मिली। रैंकिंग की टाॅप-10 टीमों की बात की जाए तो टी-20 में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 9 मैच जीते।

पाकिस्तान ने सबसे कम मैच जीते

देश मैच जीते हारे
भारत 52 35 15
ऑस्ट्रेलिया 42 30 9
इंग्लैंड 42 24 12
न्यूजीलैंड 40 24 13
द. अफ्रीका 34 18 14
वेस्टइंडीज 46 15 28
श्रीलंका 42 14 26
अफगानिस्तान 33 13 19
बांग्लादेश 30 11 19
पाकिस्तान 41 11 27

विदेश में भी हमने सबसे ज्यादा 12 मैच जीते

टीम मैच जीते हारे
भारत 19 12 5
इंग्लैंड 19 9 7
ऑस्ट्रेलिया 14 8 5
श्रीलंका 28 7 19
अफगानिस्तान 7 4 3
  • 7 टेस्ट जीते भारत ने 2019 में। सबसे ज्यादा। 1 ड्रॉ।
  • 19 वनडे और 9 टी20 जीतकर भारत लिमिटेड ओवर की सबसे सफल टीम रही।

2000 से जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर, 527 मुकाबलों में जीत मिली
1 जनवरी 2000 से ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया जीत के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। आॅस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 527 मैच जीते। भारत (492) दूसरे और द. अफ्रीका (436) तीसरे पर।

भारत ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए, विकेट भी लिए

टीम रन औसत शतक
भारत 14492 43 29
ऑस्ट्रेलिया 13625 41 27
इंग्लैंड 12696 33 21
पाकिस्तान 11084 32 20
न्यूजीलैंड 10640 36 19
टीम विकेट औसत 5 विकेट
भारत 433 28 11
ऑस्ट्रेलिया 417 29 13
इंग्लैंड 393 31 8
न्यूजीलैंड 363 29 10
वेस्टइंडीज 331 34 6

कोहली 2455 रन के साथ टॉप पर, 7 शतक और 14 अर्धशतक
बल्लेबाजी की बात की जाए तो विराट कोहली 2019 में 2455 रन के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 254* रन की सबसे बड़ी पारी खेली। 240 चौके और 34 छक्के लगाए। रोहित 2442 रन के साथ दूसरे पर हैं। उन्होंने 10 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। 212 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही। 244 चौके और 78 छक्के मारे।

खिलाड़ी मैच रन औसत शतक
विराट कोहली 44 2455 65 7
रोहित शर्मा 47 2442 53 10
बाबर आजम 36 2082 58 6
रॉस टेलर 39 1820 51 3
जो रूट 37 1790 43 5

आईपीएल में सबसे महंगे बिके कमिंस 94 विकेट लेकर टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 2019 में 34 मैच की 44 पारियों में सबसे ज्यादा 94 विकेट ले चुके हैं। दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। आईपीएल में कोलकाता ने कमिंस को 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 30 मैच की 38 पारियों में 77 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

खिलाड़ी मैच विकेट औसत 5 विकेट
पैट कमिंस 34 94 21 2
मोहम्मद शमी 30 77 20 2
मिशेल स्टार्क 22 75 19 6
ट्रेंट बोल्ट 27 62 25 2
राशिद खान 32 56 24 4


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने इस साल 2455 और रोहित ने 2442 रन बनाए। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment