Monday, December 23, 2019

साल शानदार, रोहित शर्मा को फिर भी एक मलाल December 22, 2019 at 07:05PM

कटकशानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर का मानना है कि साल 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाए हैं लेकिन वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का उन्हें मलाल है। सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान ने इस साल विभिन्न फॉर्मेट को मिलाकर 10 शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत भी की और दमदार प्रदर्शन करते हुए 1 दोहरा शतक भी जड़ा। रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी जीता। रोहित ने कहा, ‘यह साल बहुत अच्छा रहा। वर्ल्ड कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर फॉर्मेट में हम अच्छा खेले। मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है।’ पढ़ें, 2019 में रोहित शर्मा
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट 100/50
टेस्ट 5 556 212 3/0
वनडे 28 1490 159 7/6
टी20 इंटरनैशनल 14 396 85 0/4
वर्ल्ड कप-2019 में 5 शतक जमा चुके रोहित ने कहा, ‘अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं। मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं। रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है।’ रोहित ने इस साल वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 7 शतक और 6 अर्धशतक जड़े। उन्होंने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां है लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है। उन्होंने कहा, ‘लाल गेंद के फॉर्मेट में भी चुनौतियां थीं लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं।’

No comments:

Post a Comment