Monday, December 23, 2019

दूसरा टेस्ट: नसीम का रेकॉर्ड, पाक ने श्रीलंका को हराया December 22, 2019 at 09:45PM

कराचीपाकिस्तान ने दस साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 263 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली। पाकिस्तान को पांचवें और आखिरी दिन श्रीलंका के आखिरी तीन विकेट लेकर मैच जीतने के लिए 14 मिनट और 16 गेंद लगीं। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 212 रन पर आउट हो गई। का रेकॉर्ड पाकिस्तान ने रविवार को श्रीलंका के सामने जीत के लिए 476 रन का लक्ष्य रखा था। सुबह उसने सात विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया। नसीम शाह ने पांच विकेट लिए जो 16 बरस 307 दिन की उम्र में यह कारनाम करने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर नसीम उल गनी के टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में 16 वर्ष 303 दिन की उम्र में यह कमाल किया था। तब सिर्फ 6 वर्ष के थे नसीम नसीम उस समय सिर्फ छह वर्ष के थे जब लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया था। पाकिस्तान ने अपने सारे घरेलू मैच यूएई में खेले। रावलपिंडी में वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान 80 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। पाकिस्तान को इस जीत से 60 और ड्रॉ हुए पहले टेस्ट से 20 अंक मिले। चैंपियनशिप में 9 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं जिसमें भारत (360) पहले और ऑस्ट्रेलिया (216) दूसरे स्थान पर हैं। इसका फाइनल जून 2021 में शीर्ष के दो देशों के बीच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment