Friday, October 29, 2021

बाबर ने तोड़ा कोहली का एक और रेकॉर्ड, सबसे तेज 1000 T20I रन बनाने वाले कप्तान बने October 29, 2021 at 06:59AM

दुबईपाकिस्तान के बाबर आजम शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 टी-20 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज कप्तान बन गए। बाबर ने कप्तान के रूप में 26 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 30 पारियों में 1000 रन बनाया था। इस साल की शुरुआत में बाबर ने केवल 52 पारियों में 2000 T20I रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने का कोहली का रेकॉर्ड भी तोड़ा था। इस प्रारूप के दूसरे रैंक के बल्लेबाज बाबर (187 पारियों में) ने इसी महीने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रनों तक पहुंचने का रेकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने क्रिस गेल (192) के रेकॉर्ड को तोड़ा था। मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 148 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने आखिरी के कुछ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर सम्मानजनक तक पहुंचाया। कप्तान मोहम्मद नबी (35) और गुलाबदीन नायब (35) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान टीम को शुरुआत में ही झटके दिए और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते चले गए। पाक की ओर से इमाद वसीम को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। वहीं, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment