Friday, October 29, 2021

नहीं बना पा रहे थे रन तो बैटिंग छोड़ पवेलियन लौटे पोलार्ड? कॉमेंटेटर भी हैरान, फैंस पूछ रहे सवाल October 29, 2021 at 01:55AM

शारजाहक्रिकेट फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को बैटिंग छोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने खुद को रिटायर्ड हर्ट घोषित किया, जबकि वह मैदान पर पूरी तरह फिट नजर आ रहे थे। इस बात से न केवल फैंस, बल्कि कॉमेंटेटर भी परेशान नजर आए। सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर कप्तान ने ऐसा फैसला किया ही क्यों? यह सब हुआ मैच के 13वें ओवर में। कायरन पोलार्ड ने तस्कीन अहमद की गेंद पर एक रन लेकर नॉनस्ट्राइकिंग ऐंड पर गए और वहां से वह ओवर के बीच में ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने खुद को रिटायर्ड हर्ट घोषित किया। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया, जबकि महज 8 रन बना सके थे। माना जा रह है कि गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हालांकि, वह आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो के आउट होने के बाद वह मैदान पर वापस लौटे और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। इस तरह उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 14 रन की पारी खेली। ट्विटर पर कई फैंस उनके इस फैसले की वजह जानने की कोशिश करते नजर आए। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीमें इस मैच में अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव के साथ उतर रहीं हैं। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तस्कीन अहमद जबकि वेस्टइंडीज ने रोस्टॉन चेज और जेसन होल्डर को मौका दिया है। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को अपने दोनों में मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश भी पहले दो मैच हार चुकी है। टीमें इस प्रकार हैं-बांग्लादेश इलेवन : महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महेदी हसन, नसुम अहमद/शमीम हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान और शोरफुल इस्लाम। वेस्टइंडीज इलेवन : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, अकील होसेन, रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेस और ओशाने थॉमस।

No comments:

Post a Comment