Friday, October 29, 2021

WI vs BAN : वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 29, 2021 at 12:24AM

शारजाह मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार दो हार से पहले ही मुश्किल में है। बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-एक का उसका आज का मैच करो या मरो जैसा होगा। यही हाल बांग्लादेश का भी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बोलिंग का फैसला किया है। हेटमायेर 9 रन बनाकर आउट विंडीज ने 32 रन के कुल स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया। शिमरोन हेटमायेर को मेहदी हसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। हेटमायेर ने 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। उन्हें मेहदी ने सौम्य के हाथों कैच कराया। विंडीज की खराब शुरुआत, 5वें ओवर तक 2 विकेट गंवाए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने ओपनर इविन लुईस को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट कर विंडीज को पहला झटका दिया। मुस्ताफिजुर ने लुईस को मुशफिकुर के हाथों कैच कराया। लुईस जब आउट हुए उस समय विंडीज का कुल स्कोर 12 रन था। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन ने क्रिस गेल को चलता किया। गेल ने बोल्ड होने से पहले 4 रन बनाए थे। गेल का विकेट 18 रन के कुल स्कोर पर गिरा। बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) : सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद। वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) : क्रिस गेल, इविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल। दोनों टीमें इस मैच में अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव के साथ उतर रहीं हैं। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तस्कीन अहमद जबकि वेस्टइंडीज ने रोस्टॉन चेज और जेसन होल्डर को मौका दिया है। इस मैच में हारने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी। वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने पराजित किया। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है। वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ उसकी टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई। उन्होंने धीमी पिच पर एक दो रन चुराने के बजाय बड़े शॉट खेलने पर ध्यान दिया। आमना-सामना मैच 12 बांग्लादेश जीता 5 वेस्टइंडीज जीता 6 नो रिजल्ट 1 संभावित प्लेइंग XI बांग्लादेश मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान। वेस्टइंडीज रोस्टन चेज, इविन लुईस, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, शिमरॉन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, अकील होसैन, रवि रामपॉल। पिच और मौसम शारजाह की धीमी पिच पर बल्लेबाजों के इस बार रन बनाना फिलहाल काफी मुश्किल साबित हो रहा है। शुरुआत में तेज गेंदबाज तो बीच के ओवरों में स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हो रही है। तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा।

No comments:

Post a Comment