Friday, October 29, 2021

आखिरी गेंद पर जीता चैंपियन विंडीज, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित October 29, 2021 at 03:59AM

शारजाह मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में बांग्लादेश ( 2021) को 3 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस हार के बाद महमूदुल्लाह की कप्तानी वाली बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। बांग्लादेश की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी हार है वहीं विंडीज की इतने ही मैचों में यह पहली जीत है। विंडीज की ओर से रखे गए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। विंडीज की ओर से पेसर रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे रसल, ब्रावो और अकील हुसैन ने एक एक विकेट चटकाए। बांग्लादेश ने विंडीज को 142 रन पर रोका बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट पर 142 रन पर रोक दिया। लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम के नामी गिरामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में 22 गेंद में 40 रन बनाए। उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। चेज ने डेब्यू टी20 में बनाए 39 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेज ने 39 रन बनाए । बांग्लादेश के लिए स्पिनर महेदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम तथा मुस्ताफिजूर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर दो दो विकेट लिए। स्पिन गेंदबाजों के सामने दबाव में दिखे विंडीज बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के संघर्ष से वाकिफ बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने ऑफ स्पिनर हसन से ही गेंदबाजी का आगाज कराया जिससे कैरेबियाई टीम दबाव में आ गई। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। तेज गेंदबाजों से कुछ ओवर डलवाने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में फिर स्पिनर को बुलाया और इसका फायदा मिला जब हसन ने क्रिस गेल (चार) का बड़ा विकेट लिए। बांग्लादेश ने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिए। अगले ओवर में हसन ने शिमरोन हेटमायेर (नौ) को पवेलियन भेजा। पोलार्ड ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का कायरन पोलार्ड (नाबाद 14) और चेज ने पारी को संभालने की कोशिश की। पोलार्ड 13वें ओवर में फिटनेस समस्या के कारण मैदान से चले गए। उनके बाहर जाने का कारण पता नहीं चल सका लेकिन वह आखिरी ओवर में आए और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। आंद्रे रसल खाता भी नहीं खोल सके इससे पहले आंद्रे रसल खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए। बांग्लादेश ने चेस को जीवनदान दिया जब डीप मिडविकेट पर हसन ने उनका कैच छोड़ा । इससे पहले पूरन को स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवाया। चेज और पूरन ने 15वें ओवर में 14 रन निकाले। पूरन ने शाकिब अल हसन को लगातार दो छक्के लगाए। जेसन होल्डर ने भी पांच गेंद में 15 रन जोड़े।

No comments:

Post a Comment