Friday, October 29, 2021

World T20: राशिद पर भारी आसिफ की पारी, रोमांचक जीत से पाक का SF में पहुंचना लगभग पक्का October 29, 2021 at 07:45AM

दुबईआईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस हैटट्रिक जीत के साथ ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। इससे पहले उसने भारत और न्यूजीलैंड को हराया था। मैच में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। जवाब में 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे, जिन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 47 गेंदों में 51 रनों की कप्तानी पारी खेली। जब पाकिस्तान आखिरी में विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था तो आसिफ अली ने महज 7 गेंदों में 4 छक्के उड़ाते हुए मैच का रुख ही पलट दिया। उन्होंने नाबाद 25 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पावरप्ले में चार विकेट विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम अंत में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिये 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी से 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। अफगानिस्तान ने पारी के सबसे ज्यादा 21 रन 18वें ओवर में जोड़े जिसमें नईब ने एक छक्का और दो चौके लगाये। नईब (25 गेंद में चार चौके और एक छक्का) और नबी (32 गेंद में पांच चौके) दोनों ने नाबाद 35-35 रन बनाये। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान ने अंतिम तीन ओवर में 43 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिये इमाद वसीम ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली और शादाब खान को एक एक विकेट मिला। पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 49 रन पर अपने चार खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये थे। पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे ओवर में एक एक विकेट झटके। पहले इमाद वसीम ने हजरत जजई का विकेट हासिल किया जो खाता भी नहीं खोल सके। अगले ओवर में मोहम्मद शहजाद ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर एक्सट्रा कवर में पारी का पहला चौका लगाया, पर एक गेंद के बाद वह मिड आन पर बाबर आजम को कैच देकर आउट हो गये और स्कोर दो विकेट पर 13 रन था। रहमनुल्लाह गुरबाज और असगर अफगान (10) ने चौथे ओवर में एक एक गगनचुंबी छक्के लगाकर टीम के स्कोर में 17 रन का इजाफा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन करने वाले हारिस राउफ ने असगर अफगान की सात गेंद की पारी अपनी ही गेंद पर कैच लेकर समाप्त की। क्रीज पर उतरने करीम जनत (15 रन, 17 गेंद, एक चौका और एक छक्का) ने दो गेंद खेलने के बाद राउफ पर थर्ड मैन के पीछे छक्का जड़ा। पर पावरप्ले के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज (10 रन, सात गेंद, एक छक्का) हसन अली की गेंद का शिकार हुए। जनत और नजीबुल्लाह जदरान (22 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 25 रन ही जोड़े थे कि इमाद वसीम ने अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। उनकी धीमी गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में जनत कैच आउट हुए। इससे 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 65 रन था। शादाब खान पर एक शानदार छक्का जड़ने के बाद उनकी गुगली पर जदरान (21 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की पारी खत्म हुई। अफगानिस्तान का 17वें ओवर में स्कोर छह विकेट पर 104 रन था लेकिन नबी और नईब ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

No comments:

Post a Comment