Friday, October 29, 2021

बदकिस्मत रसेल: खुद का साथी बना विकेट की वजह, बिना कोई गेंद खेले आउट हुए रसेल October 29, 2021 at 03:16AM

शारजाह कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की किस्मत उनसे नाराज चल रही है। वर्ल्ड टी-20 में उनके आउट होने के तरीके से तो कम से कम यही लगने लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को राउंड-12 के मुकाबले में तो रसेल को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौटना पड़ा। कब और क्या हुआ? यह खतरनाक खिलाड़ी जब मैदान पर उतरा तो 13वें ओवर में टीम मुश्किल में थी। कप्तान कायरोन पोलार्ड स्ट्राइक एंड पर थे, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए। ओवर की चौथी गेंद में रोस्टन चेज ने स्ट्रेट ड्राइव मारा, जिसे बोलर तस्कीन अहमद ने पैर से रोकने की कोशिश की, जूतों से गेंद छूते हुई स्टंप पर जाकर लगी। रसेल क्रीज से बाहर थी और रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज बने दिया 143 रन का लक्ष्य निकोलस पूरन (40) की शानदार पारी की बदौलत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं होने के कारण बांग्लादेश को 143 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया। बांग्लादेश ने बिगाड़ी थी वेस्टइंडीज की शुरुआतटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पावरप्ले में ही वेस्टइंडीज टीम को शुरुआती झटके दिए। मैच में मेंहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही अपने दो बड़े हिटर खिलाड़ी क्रिस गेल (4) और इविन लुईस (6) का विकेट खो दिया। कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया इसके बाद आए बल्लेबाजों ने भी निराश किया और जल्द ही आउट हो गए। रोस्टन चेस ने दो चौके की मदद से 43 गेंदों पर 39 रन बनाकर इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए। इस बीच, पारी लड़खड़ाता देख पूरन ने धैर्य से बल्लेबाजी करनी शुरू की और उन्होंने एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद आए बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (14) और जेसन होल्डर (15) रनों की वजह से वेस्टइंडीज का स्कोर 142 रनों तक पहुंच सका।

No comments:

Post a Comment