Friday, October 29, 2021

T20 के भी किंग बने राशिद खान, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जड़ी अनोखी 'सेंचुरी' October 29, 2021 at 07:40AM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के लेग (Rashid Khan) ने शुक्रवार को टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 ग्रुप 2 मैच में पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को आउट कर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने विकटों की संख्या 100 पहुंचाई। इसके साथ राशिद टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 23 साल के राशिद ने पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर हफीज को गुलबदिन के हाथों कैच कराया। राशिद ने 53 टी20 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया। राशिद के नाम वनडे इंटरनैशनल में भी सबसे तेज 100 विकेट झटकने का रेकॉर्ड है। उन्होंने 44 मैचों में वनडे में अपने 100 विकेट लिए हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व पेसर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम था। मलिंगा ने टी20 में 100 विकेट के लिए 76 मैच खेले वहीं साउदी ने 82 टी20 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था। शाकिब को 100 विकेट के लिए 83 टी20 मैचों का इंतजार करना पड़ा। टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 4 गेंदबाज इस प्रकार हैं टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टॉप पर हैं। शाकिब ने अभी तक 117 विकेट चटकाए हैं वहीं श्रीलंका के पूर्व स्पिनर लसिथ मलिंगा के नाम टी20 इंटरनैशनल में कुल 107 विकेट हैं। न्यूजीलैंड के पेसर टिम साउदी 100 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे जबकि राशिद खान (Rashid Khan's 100 T20 Wickets) 101 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। राशिद ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 26 रन देकर 2 विकेट निकाले। उन्होंने अपना दूसरा शिकार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बनाया। राशिद ने बाबर को बोल्ड कर उनकी 51 रन की पारी का अंत किया।

No comments:

Post a Comment