Friday, October 29, 2021

गेंद है या गोली... पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी 153 kmph की रफ्तार से बॉल, बनाया बड़ा रेकॉर्ड October 29, 2021 at 05:45AM

दुबईतेज गेंदबाजी के बिना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा अधूरी सी लगती है। क्रिकेट की दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने की वर्ल्ड रेकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है तो समय समय पर वहां से स्पीडस्टार निकलते रहते हैं। ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मैच में 153 kmph की रफ्तार से एक गेंद फेंकते हए साबित किया कि अब भी पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज हैं। हारिस ने इस तेज तर्रार गेंद के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रेकॉर्ड भी संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एनरिच नॉर्त्जे के रेकॉर्ड बराबरी की, जिन्होंने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद की थी। अफगानिस्तान की पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद हारिस ने करीम जन्नत को की। इस गेंद की रफ्तार से जन्नत भी हैरान दिखे। टूर्नामेंट में सबसे तेज फेंकने वाले गेंदबाज
  • हारिस राउफ (पाकिस्तान) और एनरिच नॉर्त्जे (साउथ अफ्रीका): 153 kmph
  • शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान): 151 kmph
  • दुशमंथा चमीरा (श्रीलंका): 150 kmph
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने दो बड़ी टीमों को हराकर ग्रुप 2 के अंक तालिका में टॉप पर विराजमान है। वहीं अफगानिस्तान ने भी अपना पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है।

No comments:

Post a Comment