Friday, October 29, 2021

एक गेंद पर बन गए 10 रन, वायरल हो रहा World T20 में ब्रावो के ओवर का वीडियो October 29, 2021 at 06:50AM

शारजाहडिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने भले ही शुक्रवार रात बांग्लादेश को वर्ल्ड टी-20 में रोमांचक हार दी, लेकिन इस मुकाबले में एक अजूबा भी देखने को मिला। एक बॉल पर 10 रन आए। जी हां! चौंकिए मत, क्योंकि वाकई ऐसा हुआ है। कब हुआ, किसने किया, किसने करवाया, कहां करवाया। आपको सब आगे बताते हैं। दरअसल, शारजाह में करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती थी। 143 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हुई। 11 ओवर तक बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवा दिए थे जबकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 65 रन ही टंगे थे। नौ ओवर में अब भी 78 की दरकार थी। ऐसे में बांग्लादेश के लिए रन बहुत जरूरी थे। एक वैध गेंद में 10 रनऐसे समय में कप्तान पोलार्ड ने अपने अनुभवी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को 12वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी। और इसी ओवर में एक वैध गेंद पर 10 रन बन गए। ओवर की पहली वाइड गेंद विकेटकीपर को चकमा देते हुए चौके के लिए निकल गई, जिससे स्कोर में 5 रन का इजाफा हो गया। अगली बॉल पर लिटन दास ने पुल शॉट में चौका जड़ा। अगली बॉल फिर से वाइड रही, इस तरह 1 वैध गेंद पर बांग्लादेशी टीम के खाते में कुल 10 रन जुड़ गए। दो रन से जीता वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज के 142 रन के जवाब में बांग्लादेश शुरुआत खराब रही। ओपनर मोहम्मद नईम (17) और शाकिब अल हसन (नौ) पहले छह ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (43 गेंद में 44 रन) ने पारी को संभाला। आखिरी छह ओवर में बांग्लादेश को 50 रन चाहिए थे और छह विकेट सुरक्षित थे। कप्तान महमूदुल्लाह (नाबाद 31) और दास फॉर्म में लग रहे थे, ऐसे में ड्वेन ब्रावो ने 17वें ओवर में तीन ही रन दिए। वहीं 19वें ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्लाह ने उन्हें छक्का लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर जरूरी चार रन नहीं बना पाए।

No comments:

Post a Comment