Friday, October 29, 2021

आज क्रिकेट नहीं... मेंटॉर धोनी संग Beach पर यूं मौज करते दिखी कोहली की 'गैंग' October 29, 2021 at 04:56AM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार (31 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में आमने सामने होंगी। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। कीवी टीम के खिलाफ 'करो या मरो' मैच से 2 दिन पहले यानी शुक्रवार को कोहली एंड कंपनी बीच वॉलीबॉल (Beach Volleyball) का लुत्फ उठाती हुई नजर आई। एक ओर जहां टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया के मेंटोर बनाए गए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर नजर आए तो दूसरी ओर रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती की टीम थी। टीम इंडिया ने शुक्रवार को कोई प्रैक्टिस नहीं की। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का समंदर के किनारे वॉलीबॉल खेलते हुए वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में खिलाड़ी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) भी धोनी एंड कंपनी के खिलाफ बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए। इससे पहले आईसीसी ने गुरुवार को विराट कोहली का एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें विराट नेट्स पर बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे। 45 मिनट के इस वीडियो में कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। कोहली की बेहतरीन शॉट्स खेलता देख वहां बैठे विकेटकीपर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अपने कप्तान का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे थे। ' विराट भाई, शॉट यार' जब विराट ने एक गेंद को सीधा उठाकर मारा तो ईशान (Ishan Kishan) को साफ तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ' विराट भाई, शॉट यार।' श्रेयस और अय्यर दोनों विराट की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए देखे जा सकते थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली थी 57 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ जहां एक ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दी जल्दी पवेलियन लौट रहे थे तो दूसरी ओर विराट एक छोर पर खूंटा गाड़े हुए थे। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 151 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन पाकिस्तान ने इसे आसानी से हासिल कर लिया।

No comments:

Post a Comment