Thursday, January 28, 2021

एंजियोप्लास्टी के बाद कैसी है सौरभ गांगुली की हालत, डॉक्टर ने दिया अपडेट January 28, 2021 at 08:30PM

कोलकाता टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन की दूसरी बार एंजियोप्लास्टी के बाद से हालत स्थिर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली की गुरुवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में फिर से एंजियोप्लास्टी की गई। मशूहर कार्डियोलॉजिस्ट देवी शेट्टी ने गांगुली के तमाम परीक्षणों की जांच करने और अस्पताल के डॉक्टरों के साथ परामर्श करने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस 48 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गांगुली की हालत स्थिर है और उन्होंने गुरुवार रात को अच्छी नींद ली। उन्होंने बताया कि डॉक्टर आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर उनके कुछ जरूरी टेस्ट करेंगे। अधिकारी ने कहा, 'सौरभ गांगुली ने रात में अच्छी नींद ली और उनकी तमाम टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल रही थीं। डॉक्टर एक बार फिर उनके कुछ जरूरी टेस्ट करेंगे। सीनियर डॉक्टर फिर पूरा चेकअप करेंगे और फैसला लेंगे कि उन्हें दूसरे वार्ड में ले जाना है या नहीं।' 48 वर्षीय गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके कई टेस्ट किए गए। गांगुली ने तीन सप्ताह पहले अपने घर पर व्यायाम करते समय सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद जांच से पता चला कि उनकी धमनियों में तीन अवरोध हैं जिनके लिए स्टेंट लगाए गए।

No comments:

Post a Comment