Thursday, January 28, 2021

शार्दुल ठाकुर बोले-ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद ऐसा लगा जैसे सपना देखा हो January 27, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नै में होगी। दोनों टीमें इस समय क्वारंटीन में समय बिता रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज () को अभी भी सबकुछ सपने की तरह लग रहा है। शार्दुल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देखा हो। टीम से जुड़ने के बाद शार्दुल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा, 'वापस घर लौटने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई सपना देखा हो। लोगों ने जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। अब अगली सीरीज के लिए चेन्नई में वापस टीम के साथ।' 29 वर्षीय ठाकुर ने गाबा टेस्ट में 69 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे। इस भारतीय पेसर ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला था। भारत ने चौथा टेस्ट जीतने के बाद सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नै में जबकि बाकी के दोनों टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli),ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अनुभवी पेसर इशांत शर्मा की वापसी हुई है। इंग्लैंड की टीम 27 जनवरी को श्रीलंका से सीधे चेन्नई पहुंची। जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। रूट इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की इंग्लिश टीम में वापसी हो रही है जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था।

No comments:

Post a Comment