Thursday, January 28, 2021

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान को पहली पारी में 158 रन की बढ़त January 27, 2021 at 10:01PM

कराची निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका पर पहली पारी में 158 रन की बढ़त बना ली। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह ने 38 रन बनाए और नौमान अली (24) के साथ आखिरी विकेट के लिये 55 रन जोड़े। पाकिस्तानी टीम गुरुवार को पहले घंटे में पहली पारी में 378 रन बनाकर पविलियन लौटी। जवाब में साउथ अफ्रीका ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए थे। डीन एगर 18 और एडेन मार्कराम 16 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान ने सुबह आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया। शाह ने तेजी से रन बनाए। कगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में हसन अली (21) को आउट करके अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए। रबाडा 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज हैं। पच्चीस वर्ष के रबाडा ने 44 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ। उन्होंने 70 रन देकर तीन विकेट लिए। लुंगी एंगिडि ने 57 रन देकर दो विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment