Thursday, January 28, 2021

तनवीर संघा- पिता चलाते हैं टैक्सी, जालंधर से परिवार-ऑस्ट्रेलिया स्पिन का नया हथियार January 27, 2021 at 10:24PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इस सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी से होगी। इस टीम में 19 वर्षीय () को शामिल किया गया है। तनवीर से पहले भारतीय मूल के गुरिंदर संधु ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015 में खेले थे। इसके अलावा स्टुअर्ट क्लार्क और ब्रेन्सलबी कूपर का जन्म भारत में हुआ था। तनवीर का ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में सफर शानदार रहा है। संघा बिग बैश लीग (Big Bash Leauge) में सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में 14 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। इस लेग स्पिनर (Thanga Leg Spinner) की अभी से काफी तारीफ की जा रही है। वह नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करते हैं और उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता है। तनवीर के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। वे पंजाब के जालंधर (Tanveer Sangha From Jalandhar) के रहने वाले हैं। तनवीर का जन्म 26 नवंबर 2001 को सिडनी (Tanveer Sangha Born in Sydney) में हुआ था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके बारे में लिखा गया है कि उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि बाद में लेग स्पिन की प्रतिभा को पहचान मिली। सिडनी में क्लब क्रिकेट में उन्होंने लेग स्पिन की छाप छोड़ी। इसके बाद जल्द ही वह जूनियर टीमों में खेलते हुए राज्य और फिर अंतरराष्ट्रीय टीम तक पहुंचे। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप (Australia in Under-19 World Cup) में उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने इस टूर्नमेंट में छह मैचों में 15 विकेट लिए। इसें दो पारी में चार विकेट थे और एक बार उन्होंने 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह प्रदर्शन उन्होंने नाइजीरिया के खिलाफ किया था। बिग बैश लीग में भी उनकी फिरकी जमकर घूमी है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार खेल दिखाएंगे। टीम में चुने जाने के बाद संघा ने कहा, 'मुझे इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं थी। जॉर्ज बैली का मुझे फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है। सिलेक्टर्स बिग बैश में मेरे प्रदर्शन से बहुत प्रभावित थे। वह मुझे मौका देना चाहते थे। यह मेरे लिए हैरानी की बात थी। मेरे पास जस्टिन लैंगर का नम्बर नहीं था। मेरे पास उनका प्यारा सा मेसेज भी आया। मेरे माता-पिता तो फूले नहीं सम रहे। वे काफी खुश और उत्साहित हैं। फिलहाल मैं सिर्फ बीबीएल पर फोकस कर रहा हूं।'

No comments:

Post a Comment