Monday, January 25, 2021

भारत के खिलाफ दो मैचों से बाहर यह दिग्गज, भड़के पूर्व कप्तान January 25, 2021 at 05:36PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Michale Vaughan) ने एक बार फिर इंग्लैंड के सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है। वॉन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए जॉनी बेयरस्टो (Jonhy Bairstow) को आराम देने के फैसले की आलोचना की है। वॉन का मानना है कि बेयरस्टो (Bairstow) स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलते हैं और ऐसे में उन्हें आराम देने का कोई तुक नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब वॉन ने बेयरस्टो को भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बेयरस्टो को बाहर रखने के फैसले की आलोचना की है। वॉन ने ट्वीट किया, 'बेशक, बेयरस्टो भारत के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ रहेंगे लेकिन खेलेंगे नहीं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट टीम में अपना स्थान वापस हासिल किया है और वह स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं और उन्हें आराम दिया गया है।' इससे पहले, बेयरस्टो की ओर इशारा करते हुए वॉन ने कहा था, 'इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर के चोटी के तीन बल्लेबाजों में से सिर्फ एक ही उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में कंट्रोल और संयम के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है और उसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखा गया है। दुनिया आधिकारिक रूप से पागल है।' भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नै में पहले टेस्ट मैच से होगी।

No comments:

Post a Comment